हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – आज का दिन है बेहद रोमांटिक
घर में तालमेल बनाए रखने के लिए साथ मिलकर काम करें। आप प्यार की आग में धीरे-धीरे ही सही, लेकिन लगातार जलते रहेंगे । आज रूमानी गाने, महकती मोमबत्तियां, लज़ीज़ खाना – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए बेहद ही रोमांटिक दिन साबित होगा।
वृषभ – काम आ सकती है बड़ों की राय
आज एकतरफा प्यार आपको निराश कर सकता है। लेकिन ये मायूसी ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। जल्द ही आपके होठों पर मुस्कान लाने वाला कोई अजनबी आपकी जिंदगी में दस्तक देगा। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने बड़ों की राय लें।
मिथुन – आराम फरमाने का समय नहीं है
लाइफ में नये काम भी करना सीखें। दोस्तों के साथ मिलने का कोई प्रोग्राम भी बन सकता है। पैसों के मामले में सुधार करने का सही समय है। घर बैठे मौके किस्मत से मिलते हैं और आपकी किस्मत भी तभी आपका साथ देगी, जब आपके अंदर उसे पाने की भूख होगी।
कर्क – खुद से उम्मीद रखें दूसरों से नहीं
आज आपकी सेहत एकदम मस्त रहेगी। कोई वेलनेस म्यूजिक सुनें या अच्छी सेहत की इस फीलिंग को बनाए रखने के लिए स्पा या मसाज लेने का मूड बनाएं। आज मानसिक तनाव भी कम रहेगा। दूसरों से प्यार की उम्मीद न करें, आपको खुद को प्यार करना सीखना होगा।
सिंह – ‘मैं- मैं’ करना बंद कर दें
आज आपको अपनी गलतियों को लेकर अफसोस होगा। मैंने बनाया, मैंने कमाया, ये मेरा है और जो हो रहा है वो मेरी वजह से हो रहा है… ऐसे विचार दिमाग में भी न लाएं। मैं- मैं करने से आपका ही नुकसान होगा और दूसरों को फायदा।
कन्या – किसी दबाव में न आएं
आज पैसों की चिंता नए सिरे से आपके सामने आ सकती है। कुछ लोग आपसे पैसों की मदद मांग सकते हैं। आज आप न चाहते हुए भी कहीं पैसा फंसा सकते हैं। सावधान रहना होगा। लोगों की बातों में और उनके दबाव में न आएं। लेन- देन के फैसलों में थोड़ी सावधानी रखें।
तुला – पार्टनर से हो सकती है बहस
आज मुमकिन है कि आपकी मेड की तरफ से कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके पार्टनर के बीच तनाव बढ़ सकता है। आपको पानी से प्रॉब्लम हो सकती है। अपना ख्याल रखना जरूरी है, नहीं तो बात बिगड़ सकती है।
वृश्चिक – अच्छे काम का मिलेगा अच्छा नतीजा
आज आपका पार्टनर इमोशनल हो सकता है। आपको उसे संभालना होगा और उसे समय देना होगा। जो आप सोचेंगे वो आसानी से कर भी देंगे। आप जो नया कदम उठाएंगे, समय आने पर उसका अच्छा नतीजा मिल सकता है। ज्यादातर जरूरी मामले सुलझ सकते हैं।
धनु – पीछे मुड़कर न देखें
बिजनेस और करियर के सिलसिले में की गई मेहनत आपके लिए आज फायदेमंद रहेगी। एकांत में और एक ही मसले पर पूरा ध्यान दें। आज हो सके तो घर से निकलते समय पीछे मुड़कर न देखें, खुशखबरी मिल सकती है।
मकर – परिवार में होगी नए मेहमान की एंट्री
आज घर- परिवार में किसी नए मेहमान के आने की खुशी की खबर मिल सकती है। आपके जेहन में काम का दबाव होने के बावजूद आपका जीवनसाथी आपको खुश रखने की कोशिश करेगा। इससे आपकी सेहत भी पहले से ठीक रहेगी।
कुंभ – नाराजगी भरा रहेगा दिन
अगर आप अपने क़रीबी लोगों के साथ समय नहीं गुज़ारेंगे, तो वे आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपनी सेहत का ख्याल रखने की खास जरूरत है। आप कई दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर की सलाह लें और ब्लड टेस्ट करवाएं।
मीन – अपनी चतुराई से जीतेंगे सबका दिल
आज आप एक्स्ट्रा इनकम के लिए कोशिश करेंगे। अपनी चतुराई से आप किसी भी उलझन को सुलझा लेंगे। अपनी बात से लोगों को सहमत कराने में आप सफल रहेंगे। आपका मन लोगों से मिलने में ज्यादा लगेगा। पुराने की तुलना में नए दोस्त आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –