हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – मनमानी करना छोड़ दें
आपका मूड स्विंग आपके लिए कोई नई बात न हो लेकिन दूसरों के लिए ये जरूर अजीब हो सकता है। हर चीज आपके ही मुताबिक चले ऐसा जरूरी नहीं है इसलिए दूसरों की सलाह और राय को भी अहमियत दें।
वृषभ – अपनी कमजोरी का रोना मत रोयें
आज आपका मन उदास रहेगा। आप अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाएं उसका रोना रोने से कुछ नहीं होने वाला। दूसरों से कमेंट या वाह वाही लूटने के लिए सुंदर दिखने से ज्यादा जरूरी है, अपनी सुंदरता को महसूस करना। जिसे आप इग्नोर कर रहे हैं।
मिथुन – दिन खुशनुमा बीतेगा
आज इस राशि वाले नौकरीपेशा लोगों को किस्मत का साथ मिल जाएगा, लेकिन किसी को भी पैसा उधार देने से बचें। आप घर से कहीं दूर रहते हैं तो घर जाने की प्लान भी बन सकता है। दिन खुशनुमा बीतेगा, बस आपको इसके लिए खुश और पॉजिटिव बने रहने की जरूरत है।
कर्क – मायूसी भरा रहेगा आज का दिन
आज का दिन आपको मायूस कर सकता है। आपको कोई ऐसी बात बुरी लग सकती है जो आपके पार्टनर के लिए कही गई हो। शांति से पेश आएं, बहस करने से बात और भी बिगड़ जाएगी। समय आने पर आपको और उनको दोनों को ही इसका जवाब मिल जाएगा।
सिंह – मस्तमौला बनिए
आज आप लोगों की इच्छाएं समझने की कोशिश में रहेंगे। सही समय पर आपको मदद मिल सकती है। ईश्वर भक्ति या यात्रा पर खर्चा करेंगे। इससे आपका मूड भी ठीक हो जाएगा। मस्तमौला बनिए, दुनिया में क्या हो रहा है ? इसकी चिंता आपको करने की कोई जरूरत नहीं है।
कन्या – कोई भी अवसर ना छोड़ें
आज का दिन आपके लिए वो अवसर लेकर आया है जिसका आपको कई सालों से इंतजार था, इसलिए चौकन्ने रहने का दिन है। सेहत के मामले में थोड़ा ध्यान रखने की जरूरत है। एसिडिटी से परेशान हो सकते हैं। खान-पान में सावधानी रखें।
तुला – नई शुरूआत का है वक्त
आज आपकी मुलाकात उस शख्स से हो सकती है जिसने कभी आपके साथ जिंदगी साथ बिताने का वादा किया था। लेकिन आप पुरानी बातों को भूल एक नई शुरूआत करेंगे। नए कामों में फायदे का योग है। बस अपने आप को किसी भी हालात में कमजोर न पड़ने दें।
वृश्चिक – पुराने काम समय से होंगे पूरे
आज आप अच्छा महसूस करेंगे। लाइफ पार्टनर से इमोशनल हेल्प मिलेगी। परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं। दोस्तों के साथ समय बिताएंगे। रोजमर्रा के कामों से फायदा हो सकता है। पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे।
धनु – कल के भरोसे मत बैठें
बेहतर रहेगा कि आप पैसों को लेकर सोची हुई प्लानिंग आज ही कर लें जिसे आप कल करने वाले हैं। हो सकता है कि कल आपको किसी नई जिम्मेदारी को संभालना पड़ जाए। किसी भी मामले में निगेटिव सोच- विचार से आप उलझ सकते हैं। इसलिए पॉजिटिव सोचें।
मकर – दुखी हो सकता है आज आपका मन
दुखी हो सकता है आज आपका मनआज आप अपने मन की बात कहने के पहले दस बार जरूर सोचें। अनजाने में आपकी बातों से किसी का दिल दुख सकता है। किसी करीबी की सेहत से जुड़ी कोई बुरी खबर भी सुनने को मिल सकती है। आराम और शांत दिमाग से काम लें।
कुंभ – सपने होंगे सच
आज आपके सोचे हुए पुराने काम पूरे हो सकते हैं। फाइनेंस के क्षेत्र में फायदा हो सकता है। जो सपने आपने मिलकर देखे थे, उन्हें सच करने का समय है। मन चंचल रहेगा। अपने पार्टनर को देखकर आप थोड़े रोमांटिक हो सकते हैं। कोई अच्छी खबर मिल सकती है।
मीन – सबकी सुनें, लेकिन करें अपने मन की
जिंदगी को अपने ढंग से जीने की कोशिश करें। दूसरों की बात सुनें, लेकिन उन्हें मानना जरूरी नहीं है। अपनी राह जल्दबाजी में ना चुनें, नहीं तो आपको लगेगा कि आपने गलत फैसला लिया है। पैसों को लेकर सोच समझ कर किए गए फैसले अंत में आपको खुशी देंगे।
इन्हें भी पढ़ें –
1. इन 7 सेल्फी ट्रिक्स एंड टिप्स से जब लेंगे अपनी फोटो तो हर कोई कहेगा आपको सेल्फी क्वीन
2. इस राशि के लोग सेक्स में रखते हैं कुछ ज्यादा ही दिलचस्पी
3. राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर
4. आपका पसंदीदा रंग बताता है आपके नेचर से जुड़ी कुछ खास बातें