हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – डर के आगे जीत है
आपको आज कुछ ऐसे काम करने पड़ सकते हैं जिन्हें करना तो दूर आप उनसे नफरत भी करते हैं। लेकिन डर से जीतने के ये मौके आपको बार-बार नहीं मिलेंगे। इसी लिए कूद पड़िए इस मैदान -ए-जंग में। क्या पता जीत आपकी हो।
वृषभ – आज लेंगे राहत की सांस
आज आपके दिमाग में पैसे और कमाई की धुन सवार रहेगी। इसके लिए आप अपने परिवार वालों के खिलाफ भी जा सकते हैं। सब कुछ आसानी से होता हुआ नजर आएगा। हर परेशानी को सुलझाने के लिए आपके पास बहुत सारे शानदार तरीके हैं।आज आप राहत की सांस लेंगे।
मिथुन – बातों को फिज़ूल में न बढ़ाएं
आज आपके मन में दिन भर उथल- पुथल यानि कि बैचेनी सी बनी रहेगी। बेहतर रहेगा कि अपनी बातें अपनों से शेयर करें। मन में सोचते रहने से सिर्फ टेंशन बढ़ेगा। जो हो गया उसे भूल जाएं.. इसी में आपकी भलाई है।
कर्क – खुद पर विश्वास करना सीेखें
आप अपने आप दूसरों से कम आंकना बंद कर दें। ये सोचें कि आप ऐसी कौन- सा काम कर सकते हैं जो दूसरे नहीं कर सकते। इस बात को हमेशा याद रखिए जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप भगवान पर भी भरोसा नहीं कर सकेंगे।
सिंह – इतना बुरा भी नहीं है आपका पार्टनर
आपको अपने पार्टनर के सब्र की परीक्षा नहीं लेनी चाहिए। वो आपकी कई बातों को लम्बे समय से सहन करते आ रहे हैं। अगर आपको कुछ बुरा लगा है तो भी उन्हें माफ कर दें। वो खुद भी अपनी गलतियों से शर्मिन्दा हैं और कभी दोबारा ऐसी गलती नही करेंगे।
कन्या – आज खुशियां देगीं दस्तक
आज तक आपने जो भी किया है आज उन्हीं सफलताओं की वजह से आपको समाज में विजेता का दर्जा मिलेगा। बहुत से लोग आपसे मिलने आएंगे लेकिन उन्हीं में से एक शख्स आपका लाइफपार्टनर बन सकता है। आज दिन आपका है इसे खूब इंजॉय करें।
तुला – शरीर नहीं देगा आज साथ
आज आप का शरीर जवाब दे सकता है यानि की थकावट इतनी बढ़ सकती है कि आप लंबे समय तक बेड पकड़ सकते हैं। इसलिए उतना ही काम करें, जितना आसानी से कर सकते हों या जो बहुत जरूरी हो।
वृश्चिक – गलती की है तो उसे मान लें
आज के दिन कोई बड़ी मुसीबत आप पर हावी हो सकती है। शादी टूटने या रिश्ते में दरार आने की पूरी आशंका है। मन में किसी बात को लेकर पछतावा हो सकता है। अगर आप से कोई गलती हुई है तो उसे सबके सामने मान लेने में ही भलाई है। नहीं तो हालात बिगड़ सकते हैं।
धनु – जैसे हैं वैसे ही रहिए
आज आपकी मुलाकात ऐसे शख्स से होगी जो आपको नीचादिखाने की कई बार कोशिश करेंगे। लेकिन इस दौरान आपमें भी दिखावे की भावना सर पर सवार रहेगी। आप जरूरत से ज्यादा खर्च करेंगे लेकिन बाद में पछतावा भी करेंगे।
मकर – मन की मुराद होगी पूरी
बहुत दिनोंं से चीज को खरीदने का आपको मन हो रहा था आज घर में उसी चीज की खरीददारी पूरी होगी। जिस खास शख्स से मिलने के लिए आप बेताब थे, आखिरकार उससे मुलाकात आज हो ही जायेगी। लेकिन फिर भी मन में थोड़ी सी बेचैनी रहेगी।
कुंभ – छूट जाएगा आज अपनों का साथ
आप जिन लोगों की परवाह करते हैं आज वो आपसे आपसे स्वार्थ निकलते ही दूरियां बना लेंगे। इस सबके बीच आप उन हालातों का अनुभव करेंगे जब आपने उनकी बुरे वक्त में मदद की थी। लेकिन जिंदगी थमने का नाम नहीं है आगे बढ़िए एक नए मकसद के साथ।
मीन – काम को कल पर टालना छोड़ दें
आज का काम कल पर मत टालें, जो करना है आज से ही शुरू कर दें। बढ़ते वजन को इग्नोर न करें। बाद में बहुत ज्यादा परेशानी हो सकती है। बड़ों का कहना मानें उन्हें जवाब न दें।
इन्हें भी पढ़ें –
1. राशि के हिसाब से जानिए क्या है आपका लकी चार्म
2. राशि के हिसाब से जानिए कि आपको है किस बात का सबसे ज्यादा डर
3. हाथ के अंगूठे से पता चलती हैं आपके नेचर की ये 11 बातें