हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – जरा सी चूक भी भारी पड़ सकती है
आज आपके सब्र की परीक्षा की घड़ी है। किसी भी कीमत पर अपना आपा न खोएं, नहीं तो परिवार में कभी न मिटने वाली दरार पड़ सकती है। अगर कोशिश करें तो आप शांति और तालमेल बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। किसी बाहरी पर विश्वास न करें, धोखा मिल सकता है।
वृषभ – आज के दिन का फायदा उठाएं
दूसरों के साथ अपनी खुशियां बांटे। ऐसा करने से आपका दिल और दिमाग दोनों ही अच्छा महसूस करेंगे। इसका भरपूर फायदा उठाएं। लेकिन ध्यान रखें कि हंसी-मजाक में कही गई बातों को लेकर किसी पर शक न करें। लोग आपको गलत समझ सकते हैं।
मिथुन – प्यार से बढ़कर नहीं है कोई दवा
आज का दिन प्यार और अपने साथी के साथ मजा और रोमांस करने के लिए बेस्ट है। हालांकि आपकी परेशानियां खत्म नहीं होंगी लेकिन ये खुशनुमा पल आपको थोड़ी देर के लिए सारी टेंशन से दूर ले जाएंगे।
कर्क – हार के बाद ही जीत है
आज आप खुद को आगे बढ़ने के लिए तैयार करेंगे। बुरा दौर ज्यादा सिखाता है। उदासी के इस भंवर में खुद को खोकर समय बर्बाद करने से बेहतर है कि जिंदगी के सबक को जानने और सीखने की कोशिश की जाए।
सिंह – बच्चों के साथ समय बिताएं
आज आप बहुत ज्यादा तनाव महसूस कर सकते हैं, तो जितना हो सके बच्चों के साथ समय बिताएं। उनकी प्यारी हरकतों और मासूम मुस्कुराहट आपकी सभी परेशानियों को दूर कर देंगी। अपने मन की बातें आप बहुत अच्छे से जाहिर कर सकते हैं। आपके लिए दिन ठीक है।
कन्या – पैसों को लेकर बढ़ सकता है तनाव
आज आपको कुछ मामलों में किस्मत का साथ कम ही मिलेगा। दिनभर सब अच्छा होने के बाद भी आप तनाव में रहेंगे। खर्चों पर थोड़ा कंट्रोल रखें, किसी के बहकावे न आएं। कामकाज की तरफ आपका ध्यान कम ही जाएगा। पैसों को लेकर परेशानी बढ़ सकती है।
तुला – सरप्राइज प्लान करें
आज पार्टनर के साथ मिलकर आने वाले दिनों की प्लानिंग करना ठीक रहेगा। पार्टनर को लेकर पूरी तरह ईमानदार रहें। सोच- समझकर बोलें, वरना अनजाने में आपके शब्द उनका दिल दुखा सकते हैं। पार्टनर को सरप्राइज देने के लिए दिन अच्छा है।
वृश्चिक – काम को ही नहीं परिवार को भी दें अहमियत
आज का दिन करियर की दिशा बदलने के लिए बेस्ट है। अगर समय हाथ से निकल गया तो कभी वापस नही लौटेगा। फिर पछताने के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा। इसलिए करियर के साथ- साथ अपनों को भी समय जरूर दें।
धनु – कहीं देर न हो जाए..
आज आप जो नया कदम उठाएंगे, समय आने पर उसका अच्छा नतीजा मिल सकता है। ज्यादातर जरूरी मामले सुलझ सकते हैं। लेकिन आलस्य से बचें, नहीं तो मौके हाथ से निकल सकते हैं। थकान से परेशान हो सकते हैं। पुराने रोगों से थोड़ी तकलीफ बढ़ सकती है।
मकर – कन्फ्यूजन दूर करने का समय है
आज का दिन ऐसी चीजों को खरीदने के लिए बढ़िया है, जिनकी कीमत आगे चलकर बढ़ सकती है। इनकम भी ठीक-ठाक रहेगी। बिजनेस से जुड़ी अच्छी खबर भी मिल सकती है। पुराने मसले आज सुलझ सकते हैं। बातचीत करें और कन्फ्यूजन दूर करें।
कुंभ – पता चलेगी कुछ नई बातें
आज आपका पूरा समय सिर्फ एंटरटेंमेंट में ही बीतने वाला है। कुछ बहुत जरूरी काम भी पूरे हो सकते हैं। लोगों से बातचीत में आपको कुछ नई बातें पता चल सकती हैं। आज आप कोई ऐसा काम भी कर सकते हैं, जिससे आपका नाम हो।
मीन – अकेलेपन को खुद पर न होने दें हावी
दोस्तों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिलेगा। आप हर तरह का विवाद निपटाने में सफल हो सकते हैं। पैसा भी खर्च होगा। मन में खालीपन को हावी न होने दें। आर्थिक मामलों में नुकसान होने से मन दुखी हो सकता है।
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप से कीजिए अपने पसंदीदा समान की शॉपिंग और वो भी 30% की छूट के साथ। यह ऑफर सिर्फ 30 जुलाई तक ही मान्य है। POPXO SHOP पर जाएं और POPXO30 कोड के साथ पाएं आकर्षक छूट।)
इन्हें भी देखें –
1. घर में इन 7 चीजों को रखने से होता है नुकसान ही नुकसान
2. अपनी राशि से जानिए आपकी किस खूबी के दीवाने हैं लोग
3. जानिए किस राशि के लोग कैसे करते हैं अपने प्यार का इजहार