हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – कामयाबी मिलने की है संभावना
जरूरी नहीं है कि आप एक साथ कई काम करें। एक-एक करके भी आप बिना टेंशन लिए काम कर सकते हैं। मेडिटेशन और योगा करें, संतुष्टि मिलेगी। आज आप जिस किसी काम को करेंगे उस काम में कामयाबी मिलने की संभावना है।
वृषभ – कोई खुशखबरी मिलने की है उम्मीद
आज आपको रिश्तेदारों से अचानक तोहफा या कोई खुशखबरी मिल सकती है, लेकिन पूरी उम्मीद है कि वे इसके बदले आपसे कुछ चाहते हों। आपके किसी करीबी की गैरहाजिरी आज आपके दिल को नाजुक बना सकती है। काम को मन लगाकर करें।
मिथुन – अनजाना डर बना रह सकता है
आज आपको किसी न किसी तरह की चिंता परेशान कर सकती है। पैसों को लेकर आज कोई लापरवाही न करें। दौड़-भाग बनी रहेगी और तनाव भी हो सकता है। कोई अनजाना डर बना रह सकता है। आपका कन्फ्यूजन भी बढ़ सकता है।
कर्क – आज का दिन आप के नाम है
आज आपको काफी लंबे समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। जिंदगी की नई शुरुआत कर सकते हैं। वेब डिजाइनर्स जैसे क्रिएटिव लोगों के लिए बेहतरीन दिन है। वो आज अपनी क्रिएटिविटी के झंडे गाड़ सकते हैं। कुछ लोगों को विदेश जाने का मौका भी मिल सकता है।
सिंह – हर परेशानी का हल गुस्सा नहीं है
आज अपने परिवारवालों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने से बचने के लिए आपको अपने गुस्से पर काबू रखना पड़ेगा। शादी के लिए किसी अच्छे घर का रिश्ता आ सकता है। या फिर आपका प्यार जीवन भर के साथ में बदल सकता है।
कन्या – सेहत को लेकर होगी चिंता
इस राशि के लोग आज कुछ ज्यादा ही बिजी रहेंगे। कुछ मामलों में आपका मूड जल्दी खराब भी हो सकता है। सेहत के लिए दिन ठीक नहीं है। पेट खराब भी हो सकता है, और जॉब की टेंशन को लेकर स्ट्रेस भी बना रहेगा। ज्यादा सोचें नहीं, जो होना होगा वो होकर रहेगा।
तुला – मन का बोझ होगा हल्का
आज कुछ फैसले आपके फेवर में रहेंगे। थोड़े लंबे समय के लिहाज से सोचें और तभी हामी भरे। आप कामकाज में एक्टिव रहेंगे। कोई करीबी आपका हौंसला बढ़ा सकता है। आपको मदद मिल सकती है। आज आपके मन का बोझ भी हल्का हो जायेगा।
वृश्चिक – अचानक हो सकता है कोई नुकसान
आज आपको अचानक कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। कोई आपको परेशान कर सकता है। आप किसी विवाद में भी उलझ सकते हैं। आपको किसी तरह का डर भी बना रह सकता है। कुछ काम सोचे हुए ढंग से होने के योग बन रहे हैं, लेकिन थोड़ी मुश्किल आ सकती हैं।
धनु – पार्टनर और परिवार के बीच बढ़ेगा तनाव
आज का पूरा दिन शॉपिंग और इसी तरह की दूसरी एक्टिविटी में जाएगा। आपका पार्टनर आपसे परिवार और उनके बीच किसी एक को चुनने को कह सकता है। यह बस थोड़े समय के मुश्किल हालात हैं, जिन्हें संभालने की कोशिश करें।
मकर – एक फैसला बन सकता है मुसीबत
आज आप कुछ फालतू झगड़ों में भी उलझ सकते हैं। हर काम में सावधानी रखें। लापरवाह होने पर आप कोई ऐसा फैसला कर सकते हैं, जो आपके लिए नई मुसीबत पैदा कर देगा। हड़बड़ी में कोई छोटी-मोटी दुर्घटना होने की भी आशंका है।
कुंभ – हो सकती है किसी से थोड़ी-बहुत अनबन
आज बेवजह ही आपका खर्चा बढ़ सकता है। पैसों के मामले में आपकी हालत थोड़ी कमजोर भी हो सकती है। पैसों को लेकर किसी के साथ थोड़ी-बहुत अनबन होने के योग हैं। कामकाज भी ज्यादा हो सकता है। बहुत जरूरत होने पर ही पर्स से पैसे निकालें।
मीन – नामुमकिन काम भी होंगे आज मुमकिन
आज सेहत और एनर्जी दोनों ही आपके मजबूत पहलू हैं। कोई काम नामुमकिन नहीं लगेगा और आप सब काम समय से बिना किसी परेशानी के पूरा कर लेंगे। दूसरों को अच्छी ना लगने वाली बातें कहकर उनका दिल ना दुखाएं।
इन्हें भी पढ़ें –
1. राशि के हिसाब से जानिए क्या है आपका लकी चार्म
2. सक्सेसफुल लाइफ के लिए ट्राई करें ये 10 आसान गुडलक वास्तु टिप्स
3. इंटरव्यू में सफल होने के लिए जरूर ट्राई करें ये वास्तु टिप्स