हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – आज हकीकत से होगा सामना
आलस आपके शरीर को खराब कर रहा है। आज आपको महसूस होगा कि आपका वजन अपनी दहलीज पार कर चुका है, इसके प्रति आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। योगा करने की सोच रहे हैं तो समय न बर्बाद करें, आज से ही शुरू कर दें।
वृषभ – मुफ्त में मत बांटें किसी को सलाह
अगर आज आप किसी से हंसी- मजाक की बात करें तो थोड़ा संभल कर करें, आपकी कही बात किसी को बुरी लग सकती है, जिस वजह से आपको ही लोग गलत ठहराएंगे। अगर आपसे कोई ख़ुद न पूछे, तब तक अपनी सलाह न दें।
मिथुन – रात गई बात गई
आज आपके मन में दिन भर हलचल यानि कि बैचेनी सी बनी रहेगी। बेहतर रहेगा कि अपनी बातें अपनों से शेयर करें। मन में सोचते रहने से सिर्फ टेंशन बढ़ेगा। जो हो गया उसे भूल जाएं.. इसी में आपकी भलाई है।
कर्क – एक फैसला बदल सकता है आपकी किस्मत
आपके लिए आज का दिन लकी है। आपके प्रयासों की सराहना की जाएगी। बस जरूरत है आपको उस फैसले की जो आपके बिजनेस में चार- चांद लगा दे। हमेशा याद रखें कि कोई भी बिजनेस पैसे से नहीं, बड़े आइडिया से बड़ा होता है। इसलिए पैसों को लेकर चिंता न करें।
सिंह – बिगड़ा रहेगा आज पूरे दिन मूड
आज आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। जिसकी वजह से आपका मूड अपसेट रहेगा। अपने दिमाग को खुला रखेंगे तो आप पायेंगे कि प्यार ऐसी जगह भी किसी से हो सकता है जहां आप सोच भी नहीं सकते। आपको महसूस होगा कि जो होता है अच्छे के लिए होता है।
कन्या – जज़्बाती होने से बचें
आज आपको पैसों की कमी खलेगी। लेकिन ये उदासी ज्यादा देर की नहीं है। आज लंबे समय से अपने सोचे हुए काम भी शुरू कर सकते हैं। आपके काम सफल होंगे। काम में मन लगाएं और जज़्बाती होने से बचें।
तुला – चेहरे पर मुस्कान का होना जरूरी है
अपनी सेहत के बारे में जरूरत से ज्यादा चिंता न करें। शांत रहें खुद को खुश रखें, यही बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया गलत रवैये को हराने में कामयाब रहेगा। दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने के लिए आज अच्छा समय है।
वृश्चिक – मुश्किल होगा आज फैसला कर पाना
आज का दिन आपके लिए कुछ अजीब सा रहेगा। आज कुछ ऐसी घटनाएं भी घट सकती हैं जिनके होने की आपने कभी उम्मीद भी नही की होगी। आपको प्यार में गम का सामना भी करना पड़ सकता है। जीवन के इस मोड़ पर सही रास्ते का चुनाव कर पाना आपके लिए मुश्किल होगा।
धनु – समय रहते सुधार लें अपनी गलतियां
पैसों की उधारी करने की आदत आपकी लत बनती जा रही है। समय रहते इस आदत को बदलने में अच्छाई है। आपकी राय भी किसी को अखर सकती है। इसलिए खुद पर थोड़ा कंट्रोल रखें, शांत रहें और सबके साथ तमीज से बर्ताव करें।
मकर – वहीं करें जो दिल कहे
बिजनेस के किसी काम से दूसरे शहर में ट्रेवल कर सकते हैं। इसमें आपका ही फायदा है, जिसमें आप सफल भी होंगे। आज अपने दिल की बात सुनें और वही करें जो आपका दिल कहे। ऐशोआराम के चीजों पर जरूरत से ज्यादा खर्च न करें।
कुंभ – पुरानी बातें पुरानी ही होती हैं
लंबे समय से किसी से बात करना चाहते हैं तो ये बात करने का सही समय है। आप आसानी से खुद को उसके सामने पेश कर सकते हैं और अपने मनचाहे काम को कोई दिशा दे सकते हैं, जिससे आप दोनों के लिए ही खुशी आएगी। भूलकर भी बीती बातों को न छेड़ें, रिश्ते बिगड़ सकते हैं।
मीन – घरवाले आपका बुरा नहीं चाहते
फाइनेंशियल नजरिए से दिन प्रोफेशनल लाइफ के लिए सही रहेगा। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। बेवजह गुस्सा सही नहीं है।
इन्हें भी पढ़ें –
1. राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर
2. अपनी राशि से जानिए आपकी किस खूबी के दीवाने हैं लोग
3. आपका पसंदीदा रंग बताता है आपके नेचर से जुड़ी कुछ खास बातें