हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – ज्यादा खर्चा करना पड़ सकता है
अगर आपका कहीं अफेयर है तो आपको आज जेब ढीली करनी पड़ सकती है। अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं, जो आपसी झड़प की वजह भी बन सकता है। बेहतर रहेगा आप दोनों मिलकर आधा-आधा खर्चा उठाएं।
वृषभ – तबियत कुछ हल्की- फुलकी बिगड़ी रहेगी
आज पेट दर्द, खांसी, जुकाम या सिरदर्द जैसी छोटी-मोटी हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। कलाई या उंगली में दर्द भी महसूस कर सकते हैं ǀ इससे आपका काम कुछ धीमा पड़ जाएगा, लेकिन निराश न हों, ये सब तो चलता ही रहता है। लापरवाही न बरतें, आराम करें।
मिथुन – दिल की बात दिल में न रखें
आज आपको अपने पार्टनर से दिल की बात कह ही देनी चाहिए। वो आपकी बातों को लम्बे समय से सहन कर रहे हैं और आपके ठंडे मिजाज के बावजूद आपसे अच्छा बर्ताव कर रहे हैं। अब आपकी बारी है।
कर्क – किसी से हो सकता है ब्रेकअप
अपने पार्टनर को प्यार में धोखा न दें। वो आपसे बहुत प्यार करता है लेकिन आप उससे पीछा छुड़ा रहे हैं। ऐसा करने से आपको कुछ भी हासिल नहीं होगा। आज आप चाहें तो किसी एक रिश्ते को हमेशा के लिए गुडबाय कह सकते हैं।
सिंह – आपकी किस्मत आज अच्छी है
आज आप दूसरों की बात सुनने के लिए तैयार हैं और किसी ऐसे इंसान से मिलेंगे जो जिंदगी और प्यार के बारे में दुनियाभर की बातें करता है। आपकी किस्मत अच्छी है। इस आदमी के साथ आपका रिश्ता जिंदगी भर के लिए भी बन सकता है। इसलिए इनकी मदद लेने में न हिचकें।
कन्या – पानी से हो सकती है आपको परेशानी
शब्द पेड़ की पत्तियों की तरह होते है ,जब वो ज्यादा होते हैं तो अर्थ के फल दिखाई नहीं देते .. इसलिए कम से कम शब्दों में अपनी बात कहने की कोशिश करें। आपको पानी से प्रॉब्लम हो सकती है, ऐसे में अपना ख्याल रखना जरूरी है, नहीं तो बात बिगड़ सकती है।
तुला – दिल की सुनें दिमाग की नहीं
आज आपको बिजनेस के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है जिससे खर्च बढ़ सकता है। लेकिन इसका फायदा आपको बाद में पता चलेगा। यह ऐसा समय होगा जब आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। सब कुछ भाग्य पर ना छोड़ें।
वृश्चिक – अंत भला तो सब भला
आज आप कंफ्यूजन में रह सकते हैं और इसकी वजह से किसी काम में कामयाबी मिलने में देरी हो सकती है। आप खुद पर कॉन्फिडेंस रखना सीखें और कोशिश करें कि आप हर काम सोच- समझ कर और जिम्मेदारी से करें ताकि आपको कामयाबी सही समय पर मिले।
धनु – दिमाग को शांत रखें
मौसम में बदलाव की वजह से आपका भी मिजाज बदल सकता है। ज्यादा ठंडा पानी न पीयें। ये आपको नुकसान कर सकता है। खुद के लिए थोड़ा समय निकालें और दिमाग को आराम दें। इससे आप कल के कठिन काम के लिए तैयार हो पाएंगे।
मकर – आपकी सोच में बदलाव आएगा
आज आपको आगे बढ़ने के बहुत से मौके मिलेंगे, लेकिन उन सबको हासिल करने की जल्दी ना करें। सोच समझकर ही आगे बढ़ें। जिंदगी के हर मोड़ पर नए बदलाव होंगे जो आपकी सोच को पूरी तरह बदलकर रख देंगे। पैसों के मामले में भी आज का दिन आपके लिए सही है।
कुंभ – रिश्तों में आएगी मजबूती
आपका पार्टनर साथ देने वाला और काफी मददगार है इसीलिए अपनी परेशानियों को खुद तक ही रखकर परेशान होने की बजाय उससे बातें शेयर करें। इससे आपको मदद मिलेगी और आपका स्ट्रेस दूर हो जाएगा। साथ ही रिलेशनशिप में मजबूती भी आएगी।
मीन – अपने पैशन को बनाएं प्रोफेशन
आज आपको एक नहीं, बल्कि कई मौके मिलने वाले हैं। आपको ये भी पता लगेगा कि आप अब तक अपनी जिस प्रतिभा को केवल हॉबी मानते आये थे, उसे अपना प्रोफेशन भी बना सकते हैं और इसके माध्यम से अच्छे पैसे भी कमाए जा सकते हैं। खुशियां बांहे फैलाए आपका इंतजार कर रही हैं।
इन्हें भी पढ़ें –