हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – प्यार में मिल सकता है धोखा
आप जिसके साथ कदम से कदम मिला कर चलना चाहते हैं वो आपकी भावनाओं को साथ खेल रहा है। सतर्क रहें और उसके बहकावे में न आएं। वो आपका गलत फायदा उठा सकता है। आप चाहें तो इस रिश्ते से बाहर निकलने के लिए अपने दोस्तों की मदद ले सकते हैं।
वृषभ – नहीं मिलेगा खुद के काम का क्रेडिट
आपके अंदर चालाकी बिल्कुल भी नहीं है, जिस वजह से लोग अापका फायदा उठाते हैं। आज आपको किसी चालाक शख्स से बचकर रहना होगा। वो आपके काम का क्रेडिट खुद ले सकता है। आज उन चीजों से दूर रहें जिनसे आपको एलर्जी है, तबियत खराब हो सकती है।
मिथुन – अपने करियर पर ध्यान देने की है जरूरत
आपको अपने काम अधूरे छोड़ना बिल्कुल पसंद नही हैं। फिर भी अभी ऐसे बहुत से काम हैं जो आपको पूरे करने हैं। करियर पर ध्यान दें और नई चुनौतियों को स्वीकारें। पैसों की कमी खलेगी लेकिन उसकी वजह कोई काम रुकेगा नहीं।
कर्क – प्यार के परवान चढ़ने का समय आ गया है
अपने साथी को मुस्कुराते हुए देखने से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। उसे सरप्राइज देकर खुश करने की कोशिश करें। इन कोशिशों से आपके बीच प्यार का रिश्ता और मजबूत होगा। आज आप कुछ फुर्सत के पल अपने पार्टनर के साथ बितायेंगे।
सिंह – मुसीबत में परिवार ही काम आयेगा
कोशिश करें कि आपका आज का दिन अपने दोस्तों या परिवार के साथ शुरू हो। परिवार से आपको सही राय मिल सकती है। किसी अजनबी से मुलाकात होगी। अपनी छिपी क्षमता को बाहर लाने के लिए यह समय सही है।
कन्या – एक गलती और सबकुछ खत्म
इस राशि के जिन लोगों को ब्लड प्रेशर या डायबिटीज की शिकायत है वे अपने खाने को लेकर खास ख्याल रखें। क्योंकि आपकी एक लापरवाही सबकुछ खत्म कर सकती है। आप आने वाले कल की कुछ ज्यादा ही चिंता करते हैं। आज में जिएं और खुश रहें।
तुला – क्या सही है क्या गलत, पहचानें
आज आपकी सोचने की पावर आपको बहुत कुछ नई चीजें सिखाएगी। आने वाले दिनों में क्या करना ठीक रहेगा और क्या नहीं इसके बारे में सोचें और जानकारी इकट्ठा करें। परिवार के किसी मामले से जुड़े फैसले भी निपट सकते हैं। पार्टनर से मनमुटाव हो सकता है।
वृश्चिक – खुद का नजरिया बनायें
आप पुराने रीति- रिवाजों को पकड़ कर बैठे हैं। उनसे बाहर निकलें और अपना नजरिया खुद बनाएं। दूसरों के दिखाए रास्ते पर चलना ठीक है लेकिन आंखें बंद करके चलना बेवकूफी। यही वजह है कि आपके पास सबकुछ होते हुए भी कुछ नहीं है।
धनु – मुश्किलों भरा रहेगा दिन
अगर आज आप कोई फैसला सिर्फ अपनी कल्पना के बलबूते पर कर रहे हैं, तो ऐसा न करें। निगेटिव विचार मन में आ सकते हैं। आज आप कुछ अहम मामलों को लेकर फैसला नहीं कर पाएंगे। खुद को मुश्किल में महसूस कर सकते हैं। कुछ काम अधूरे भी रह सकते हैं।
मकर – फालतू का टेंशन मत लें
आपके काम की गति कुछ समय से धीमी पड़ी हुई है, उसमें तेजी लाएं। इससे पहले की आपकी पर्सनल लाइफ आपकी प्रोफेशनल लाइफ पर असर डालने लगे, स्थिति को सुधार लीजिए। ऑफिस की टेंशन आपकी सेहत और प्राइवेसी दोनों को प्रभावित कर रही है।
कुंभ – दिल कुछ कहता है और दिमाग कुछ
आपका दिमाग सिर्फ पैसों के बारे में सोचता है लेकिन आपका मन क्रिएटिव चीजों में रमा रहता है। म्यूजिक की ओर आपकी रुचि आपको कुछ और सोचने ही नहीं देती। आपको आपने दिल और दिमाग के बीच संतुलन बनाकर चलना होगा। आज हामी भरने के लिए दिन अच्छा है।
मीन – आज सिर्फ अपने मन की बात सुनें
आप अपने गुजरे हुए कल के पन्नों को पलट कर नहीं देखना चाहते हैं। वो आपके लिए किसी बुरे सपने से ज्यादा कुछ नहीं है। अपनी भावनाओं पर काबू रखें और सोच- समझ कर ही आगे बढ़ें। आप किसी भी मुद्दे की तह तक जा पाएंगे। आज सिर्फ अपने मन की आवाज सुनें।
इन्हें भी पढ़ें –
1. हाथों की रेखा से जानिए कैसी होगी आपकी मैरिड लाइफ
2. क्या आपको पता हैं जगन्नाथ मंदिर से जुड़े ये अजूबे और रहस्य
3. इस गुफा में छुपा है दुनिया के खत्म होने का रहस्य