ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 1 जून, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 1 जून, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

मेष – आपको रिलैक्स करने की है जरूरत

aries

अच्छी सेहत पाना आपके लिए बहुत मुश्किल काम नही है, बस एक फिटनेस प्रोग्राम बनाकर उसके अनुसार चलें और आपकी सेहत सही रहेगी। शरीर को रिलैक्स करने के लिए मेडिटेशन करें। अगर आप सेहत अच्छी रखेंगे तो ही मंजिल तक पहुंच पाएंगे।

वृषभ – खुद को परखें

taurus

ADVERTISEMENT

आपको अपने काम को पूरा करने के लिए थोड़ा रुकने की जरूरत है, साथ ही कुछ समय निकालने की भी। ताकि अपने बीते अनुभवों के आधार पर ठंडे दिमाग से सोच सकें कि आपको अपनी किस चीज को बदलने की जरूरत है और किस चीज को नहीं।

मिथुन – सुंदरता के साथ सेहत पर भी दें ध्यान

gemini

आज आप स्किन और दांत से जुड़ी तकलीफों से परेशान हो सकते हैं। अपने खाने में खूब सारी हरी सब्जियां, दूध, फल और दूध से बनी चीजें शामिल करें। अपनी सेहत और सुंदरता बनाए रखने के लिए खाने और एक्सरसाइज पर ध्यान देना बहुत जरूरी है।

कर्क – चालाकी दिखानी पड़ेगी

cancer

ADVERTISEMENT

आज का दिन काम के हिसाब से काफी हद तक शांत रहेगा। रोज के मुकाबले ज्यादा समय आपके पास होगा। आप सारे मामले सुलझाने में सफल रहेंगे। पैसों के मामलों में आज आपको चालाकी दिखानी पड़ेगी।

सिंह – पैसों का लेन-देन आज न करें

leo

हर बार आप पैसों की गिनती को लेकर कंफ्यूज रहते हैं, लेकिन इस बार आपको एलर्ट रहना पड़ेगा। कोई शख्स आपकी इस कमजोरी का फायदा उठा सकता है। आज के दिन पैसों का कोई लेन- देन न ही करें तो अच्छा रहेगा।

कन्या – खुद पर भी दें ध्यान

virgo

ADVERTISEMENT

सेहत के मामले में किसी भी तरह की अनदेखी आपको महंगी पड़ सकती है। जितना जल्दी हो सके अपनी बीमारी का इलाज शुरू कर दें। आगे सब अच्छा ही होगा।

तुला – पार्टनर से न करें कोई वादा

libra

अकेलापन महसूस कर सकते हैं। पार्टनर से कोई बड़ा वादा न करें। न ही किसी नये रिलेशन की ओर बढ़ें। जो चल रहा उसे चलने दें। फालतू का दिमाग न लगाएं। पार्टनर के लिए पैसा खर्चा करना पड़ सकता है।

वृश्चिक – बदलाव की है जरूरत

scorpio

करियर में अच्छा खासा बदलाव होने की संभावना है। आपको जो भी अनुभव मिला है, आज आप उसका इस्तेमाल अपनी प्राइवेट लाइफ में कर सकते हैं। नजदीकी लोगों के साथ कुछ जरूरी मामलों पर बातचीत हो सकती है।

धनु – जितनी चादर, उतने ही पैर फैलाएं

Sagittarius

ADVERTISEMENT

बिना मतलब के शॉपिंग के लिए न जाएं। उम्मीद से ज्यादा खर्च हो सकता है। जितनी चादर, उतने ही पैर फैलाएं। दिखावा आपको परेशानी में डाल सकता है।

मकर – नए रिश्ते जुड़ने का है समय

capricorn

आज का दिन आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आएगा। किस्मत हर कदम पर आपका साथ देगी। जो रिश्ता अभी तक नहीं जुड़ पाया है वो खुद आकर आपके दरवाजे पर दस्तक देगा। वैसे चाहें तो आप पहल भी कर सकते हैं। आपकी कोशिश देखने लायक होगी।

कुंभ – सही दिशा में दिमाग लगाएं

aquarius

ADVERTISEMENT

आज आपके सामने एक नहीं बल्कि कई सुनहरे मौके आएंगे लेकिन सही- गलत के चक्कर में आपके हाथ एक भी मौका नहीं लग पाएगा। बेहतर रहेगा कि किसी एक काम पर टिके रहें। ध्यान रहे कि एकसाथ सब कुछ हासिल नहीं किया जा सकता।

मीन – कोई खास काम होने वाला है पूरा

pisces

आज आपके सितारे आपका साथ देंगे। पैसों को लेकर कोई गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है। आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है। कोई मदद करने आए, तो मना न करें। छोटी- छोटी बातों पर गुस्सा करने से आपका नुकसान हो सकता है।

इन्हें भी पढ़ें –

ADVERTISEMENT
31 May 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT