हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – गलती का एहसास होगा
आप परदे के पीछे रहकर अच्छी तरह काम नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको अपने टैलेंट और स्ट्रेंथ को सबके सामने पेश करना ही होगा। कल जो आपने गलतियां की थी,आज उसका एहसास हो जाएगा।
वृषभ – सलाह बांटने वालों से दूर रहें
पैसों के मामले में आपका दिन लकी है। अगर आपके पास जॉब नहीं है, तो एक मौका आज आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकता है। खुले हाथों और दिल से इसका फायदा उठाएं। आपके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। फ्री में सलाह देने वालों से दूर रहें।
मिथुन – अपने लिए समय निकालें
आज का दिन अपके लिए एक नई सुबह लेकर आयेगा। जिम जाने के लिए थोड़ा समय निकालें। अपने रुटीन में थोड़ा बदलाव लाएं। अच्छा दिखने की नहीं अच्छा बनने की कोशिश करें।
कर्क – एकसाथ सब कुछ हासिल नहीं किया जा सकता
आज आपके सामने एक नहीं बल्कि कई सुनहरे मौके आएंगे लेकिन सही- गलत के चक्कर में आपके हाथ एक भी मौका नहीं लग पाएगा। बेहतर रहेगा कि किसी एक काम पर टिके रहें। ध्यान रहे, एक साथ सब कुछ हासिल नहीं किया जा सकता।
सिंह – आज फ्लर्ट करने से बचें
आज के दिन किसी से फ्लर्ट करने से बचें, नहीं तो आपके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो सकती है। अपने सनकी दोस्त को खुद से दूर रखें। वो आपकी इमेज बिगाड़ रहा है। इतनी जल्दी लोगों पर भरोसा न करें। दिल की जगह दिमाग लगाएं।
कन्या – अपने अनुभव से लें सीख
एक नई दिशा की ओर कदम बढ़ाने के लिए आपमें एक नई ऊर्जा का संचार होगा। मगर उसी समय आप थोड़ा ठहरना भी चाहेंगे, जिससे आप दुविधा में रहेंगे। इस समय आपको अपने अनुभव से सीख लेने की जरूरत है। खुद को कमजोर न समझें।
तुला – आज थोड़ा बिजी शेड्यूल रहेगा
सोचे हुए ज्यादातर काम पूरे होंगे। आपको लव प्रपोजल मिल सकते हैं। रुके हुए पैसों के लिए कोई नया प्लान दिमाग में आ सकता है। जिससे आपका पैसा वापस मिल जाएगा। आज थोड़ा बिजी शेड्यूल रहेगा, लेकिन उससे आपको फायदा ही होगा।
वृश्चिक – होगा आज कोई बड़ा खुलासा
अगर आप अभी किसी रिश्ते में थे, तो आज ऐसा कोई बड़ा खुलासा होगा, जिससे रिश्तों में दरार आ सकती है। इस बात की खुशी मनाएं कि आपको केवल अपने व्यवसाय से निपटना होगा।
धनु – इमोशंस पर रखें काबू
आज जमीन खरीदने के लिए दिन सही है। आप जब ज्यादा खुश होते हैं तो बहुत एक्साइटेट हो जाते हैं। इसलिए भावनाओं पर जरा कंट्रोल रखें। लोग आपकी खुशी को नजर लगा सकते हैं।
मकर – मौसम के बदलते मिजाज़ से बच कर रहें
आप जिस माहौल का सामना कर रहे हैं, उसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। आपके साथ सब ठीक ही होगा। भूख न लगने और नींद की कमी से कमजोरी हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें। थकान, मौसमी परेशानी और पीठ में दर्द हो सकता है।
कुंभ – अनजान शख्स से हो सकती है मुलाकात
आज कोई अनजान शख्स आपकी तारीफ कर सकता है। नाराज होने के बजाए उसे काॅम्प्लीमेंट की तरह लें। आपकी एक हल्की सा मुस्कुराहट किसी का दिन बना सकती है।
मीन – मां- बाप के साथ बिताएं समय
रोज को देखते हुए आज आप ज्यादा थकावट महसूस करेंगे। सेहत भी कमजोर हो सकती है। खाने-पीने का ख्याल रखें। पीली दाल खाएं फायदा होगा। मां-बाप के साथ ज्यादा समय बिताएं।
इन्हें भी पढ़ें –
1. राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर
2. अपनी राशि के अनुसार जानिए कैसी गर्लफ्रेंड हैं आप
3. राशि के अनुसार जानिए किस तरह के दोस्त हैं आप