हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – बैचेन रहेगा आपका मन
कई दिनों से बैचेनी महसूस कर रहे हैं आप। इस वजह से आज तबियत कुछ बिगड़ सकती है। अगर कुछ नहीं सूझ रहा, तो नेचर के पास जाएं। किसी बीच या नदी किनारे वक्त बिताएं। या किसी गार्डन में जाएं और घास पर नंगे पैर चलें।
वृषभ – ठंडे दिमाग से सोच-विचार करें
अपने काम को पूरा करने के लिए आपको थोड़ा रुकने की जरूरत है, साथ ही कुछ समय निकालने की भी। ताकि अपने बीते अनुभवों के आधार पर ठंडे दिमाग से सोच सकें कि आपको अपनी किस चीज को बदलने की जरूरत है और किस चीज को नहीं।
मिथुन – कोई खास काम होगा पूरा
आज आपके सितारे आपका साथ देंगे। पैसों के लेकर कोई गुड न्यूज सुनने को मिल सकती है। आपका कोई खास काम पूरा हो सकता है। कोई मदद करने आए, तो मना न करें। छोटी- छोटी बातों पर गुस्सा करने से आपका नुकसान हो सकता है।
कर्क – क्रिएटिविटी की तरफ बढ़ाएं कदम
आज आप परेशान हैं और कुछ क्रिएटिव करना तो दूर, नॉर्मल काम भी आपको मुश्किल लग रहे हैं। मगर क्रिएटिविटी की तरफ कदम बढ़ाकर देखिए…सारी एनर्जी वापस आ जाएगी। अपनी काबिलियत को परखेंगे तो आपकी खुशी भी वापस आ जाएगी।
सिंह – सच होंगे आपके सपने
पार्टनर के बिना आज आप खुद को अकेला महसूस करेंगे। यही समय है अपने उन सपनों को याद करने का जो कभी आपको सोने नहीं देते थे। उन सपनों को फिर से जगाएं। उनके बारे में बात करें। सोचें किन सपनों को सच किया जा सकता है और लग जाएं मिशन पर।
कन्या – जिम्मेदारियां बढ़ाएंगी परेशानी
आप अपनी बढ़ रही जिम्मेदारियों से परेशान हैं, लेकिन अभी आपको कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही। सबसे अच्छा यही है कि आप शिकायत करना छोड़कर काम पूरे करें। आज आपको रुके हुए पैसे मिलने में देरी भले हो जाए, लेकिन मिलने की पूरी उम्मीद है।
तुला – काम की वजह से परेशान न हों
काम- काज में चीजें सही नहीं चल रही हैं। इस वजह से आपको गुस्सा बहुत आ रहा है। ऐसे मूड में अक्सर मन करता है कि बस घर पर बैठे रहें, कुछ न करें। लेकिन करना होगा इसका एकदम उल्टा। कुछ भी प्लान करें- शॉपिंग, मूवी, हैंगआउट, लेकिन डिप्रेस न हों।
वृश्चिक – सही मौके का करें इंतजार
ब्रेकअप की वजह से आप परेशान हो सकते हैं।आपका स्ट्रेस डिप्रेशन का रूप ले रहा है। अपने शरीर से खिलवाड़ न करें। उन लोगों के बारे में सोचें जो आपसे प्यार करते हैं उनके बारे में नहीं जो आपको इस हाल में छोड़ कर चले गए। सही मौके का इंतजार करें।
धनु – इमोशंस पर रखें काबू
प्यार आपके लिए सिर्फ इमोशन नहीं बल्कि एडिक्शन बनता जा रहा है। आपको इसके अलावा कुछ और दिख ही नहीं रहा। इसकी वजह से आपके दूसरे रिलेशन भी खराब हो सकते हैं। आप यही सोचते रहते हैं कि कहीं आपका प्यार आपको धोखा तो नहीं दे रहा।
मकर – बेमन से करने पड़ेंगे काम
जितनी तेजी से पैसे आते हैं, उससे कहीं ज्यादा तेजी से पैसे खर्च भी हो जाते हैं और आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। आज आपको अपनी इच्छाएं मारनी पड़ेंगी। जो काम आपको पसंद नहीं, न चाहते हुए वो ही आपको करने पड़ सकते हैं।
कुंभ – सलाह बांटने वालों से दूर रहें
पैसों के मामले में आपका दिन लकी है। अगर आपके पास जॉब नहीं है, तो एक मौका आज आपके दरवाजे पर दस्तक दे सकता है। दिल से इसका भरपूर फायदा उठाएं। आपके पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है। मुफ्त में सलाह बांटने वालों से दूर रहें।
मीन – प्यार और पार्टनर दोनों को समय दें
आप सच में ड्रीमी हैं तभी आप को प्यार के वो शुरूआती रोमांस वाले दिन ज़्यादा अच्छे लगते हैं। लेकिन पार्टनर आपकी जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा है जिस वजह आपकी रिलेशनशिप में दूरियां आ रही हैं। बेहतर होगा थोड़ा क्वालिटी टाइम साथ में बिताएं।
इन्हें भी पढ़ें –