हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – माहौल को बिगाड़ सकती है आपकी नाराजगी
आज किसी का पहनावा आपको अपनी तरफ आकर्षित कर सकता है। किसी के बहकावे में न आएं। कोई अपना आपके पीठ पीछे आपके खिलाफ बातें कर सकता है। आपकी नाराजगी से ऑफिस का माहौल खराब हो सकता है। गुस्से पर कंट्रोल रखें नहीं तो कुछ बहुत बुरा हो सकता है।
वृषभ – बोलने के साथ सुनना भी है जरूरी
आज आपके पास बात करने के लिए बड़े मुद्दे हैं उन्हें जल्द ही सुलझा लें। बेशक, साफ तौर पर बोलने की आपकी क्षमता अच्छी है, लेकिन सुनना भी जरूरी है। सैलरी को लेकर अगर कोई दिक्कत आ रही है तो ऑफिस में बात कर लेना ज्यादा सही रहेगा।
मिथुन – आज काम का मिलेगा बेहतर अंजाम
आज आपमें एक नई ऊर्जा का संचार होगा। इसलिए आज आप सभी जरूरी काम पहले ही निपटा लें। एक पुराना विचार आपको परेशान कर सकता है। गहराई से सोचने की कोशिश करें और अपने काम को उसके अंजाम तक पहुंचा दें।
कर्क – आंखों में हो सकती है परेशानी
किसी भी चीज को बिना जाने पहचाने उसके बारे में अपनी गलत राय बना लेना सही आदत नहीं है। आंखों में दर्द और सूजन होने की वजह से आज आपकी तबियत कुछ बिगड़ सकती है। बेहतर रहेगा कि घरेलू नुस्खे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह ले लें।
सिंह – किसी को आपके साथ की है जरूरत
हाथ पर हाथ धरे रहने से कुछ नहीं होने वाला। आज आपको किसी मामले में जिम्मेदारी लेकर आगे बढ़ना ही होगा। किसी को आपके साथ की बहुत जरूरत है। उसे अपना समय और साथ दें और अपने ऊपर जिम्मेदारियां लेना सीखें।
कन्या – दूसरों के जैसा बनने की कोशिश न करें
आज आप पर हाई-फाई विचार हावी रहेंगे। जिस वजह से खर्चे बढ़ने की पूरी- पूरी उम्मीद है। दूसरों के लाइफस्टाइल को देखकर चलने की कोशिश न करें। ये आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। अपनी वास्तविकता को छुपाएं नहीं।
तुला – शर्म को दरकिनार कर आगे बढ़ें
आप अच्छी तरह से जानते हैं कि आपको अपने करियर से क्या चाहिए। आप जहां पहुंचना चाहते थे वहां पहुंच भी गये हैं। लेकिन शर्म और आलस दोनों के चलते आप लोगों को अपनी प्रतिभा दिखा नहीं पा रहे हैं। आज का दिन साहस दिखाने के लिए एकदम सही है।
वृश्चिक – मन खुश तो तन खुश
आज आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं या हो सकता है मन अशांत रहे। आज आपकी कुछ पुरानी दिल दुखाने वाली यादें ताजा होने वाली हैं। आपको यह समझने की जरूरत है कि अच्छी सेहत के लिए मन का सेहतमंद रहना भी जरूरी है, इसे इग्नोर न करें।
धनु – बन सकती है बिगड़ी हुई बात
रिलेशनशिप में फ्लर्ट खत्म करके आगे बढ़ने का समय है। आपने जीवनसाथी के साथ कुछ अच्छा समय बिता सकते हैं। बिगड़ी हुई बात भी बन जाएगी। आज अपने दिल में छिपी बात का इजहार करने के लिए दिन एकदम सही है, आगे बढ़कर अपनी बात रखें।
मकर – जोखिम उठाने का समय आ गया है
आज करियर या नौकरी को लेकर जोखिम उठाने के लिए दिन अच्छा है। काम के सिलसिले में हवाई यात्रा कर सकते हैं। किसी से उधार लिया हुआ पैसा वापस मिलेगा। कुल मिलाकर फाइनेंशियली दिन अच्छा बीतेगा।
कुंभ – कल के लिए करें अपने को तैयार
आपका बीता हफ्ता काफी दौड़-भाग भरा रहा है। कोशिश कीजिये कि आज अपने शरीर को थोड़ा आराम दें और आने वाले कल के लिए खुद को नई एनर्जी के साथ तैयार करें। अपने आस- पास के माहौल को खुशनुमा बनाने की कोशिश करें। इससे आपको शंति का अुनभव होगा।
मीन – लग सकती है दोस्तों की बात बुरी
काफी लंबे समय के बाद आज पुराने दोस्तों से मुलाकात हो सकती है। हो सकता है कि इस दौरान आपको किसी की कही हुई कुछ बातें बहुत बुरी लग जाएं और आप ओवर रीएक्ट कर बैठें। मुंह फुलाने की जगह अपने विचारों को दोस्तों के साथ साझा करें तो अच्छा रहेगा।
इन्हें भी पढ़ें –
1. सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन की वजह बना ये नींबू
2. अपनी राशि से जानिए आपको किस बात से मिलती है खुशी
3. राशि के हिसाब से जानिए कि आपको है किस बात का सबसे ज्यादा डर