ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 17 जून, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 17 जून, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

aries 1

मेष – हो सकते हैं आज शर्मिंदा

आज आपकी मुलाकात अपने प्रतियोगी से होने वाली है। सब सही रहेगा लेकिन फिर भी अलर्ट रहने की जरूरत है। अपने से छोटों को नीचा दिखाने की वजह से आज आप भरी महफिल में शर्मिंदा हो सकते हैं, लेकिन माफी मांग कर सुधार भी कर सकते हैं।

taurus 1

वृषभ – पैसों के मामले में हो सकती है परेशानी

बिजनेस के लिए दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। नए एग्रीमेंट अभी न करें तो ही अच्छा है। आज पैसा आपके हाथ में टिकेगा नहीं। इस दौरान कुछ लोग अपने बेनिफिट के चलते आपके लिए परेशानी खड़ी करने की कोशिश करेंगे, सावधान रहें।

gemini 1

मिथुन – स्किन को रूखा होने से बचाएं

बदलते मौसम के साथ आसानी से रूखी हो जाने वाली अपनी स्किन को सुंदर बनाने के लिए फेस पैक बनाते हुए लैवेंडर ऑयल या ऑस्ट्रेलियाई टी ट्री ऑयल का प्रयोग करें, आपकी स्किन पर इनका अच्छा असर होगा। मसालेदार चीजों से परहेज करें।

ADVERTISEMENT

cancer 1

कर्क – गलती का एहसास होगा

आप परदे के पीछे रहकर अच्छी तरह काम नहीं कर सकते हैं, इसलिए आपको अपने टैलेंट और स्ट्रेंथ को सबके सामने पेश करना ही होगा। कल जो आपने गलतियां की थी,आज उसका एहसास हो जाएगा।

leo 1

सिंह – पार्टनर पर होगा शक

गुस्से पर कंट्रोल जरूरी है। इससे आपके बहुत से काम भी बिगड़ सकते हैं। अपने पार्टनर पर शक न करें। आपको गलतफहमी भी हो सकती है। कोई पुरानी बात भी आपको परेशान कर सकती है।

virgo 1

कन्या – ऑफिस में रहें अलर्ट

आपके बीच का ही कोई बंदा आपको ऑफिस में गलत साबित कर सकता है। इसलिए अपनी बातें किसी से शेयर न करें। गलतफहमियां हो सकती हैं। किसी मामले में लापरवाही न बरतें। घर से निकलते समय बड़ों का आशीर्वाद जरूर लें।

libra 1

तुला – सेहत को लेकर रहें सावधान

अगर आपको लगता है कि कोई बात आपके काम नहीं आने वाली तो ओवर रिएक्ट न करें। हो सकता है कि आज आप को बुखार अपनी गिरफ्त में ले ले, वायरल हो सकता है। समय से पहले सावधान हो जाना सही रहेगा।

ADVERTISEMENT

scorpion 1

वृश्चिक – लव लाइफ के लिए दिन अच्छा है

कुछ काम मन मार कर करने होंगे और आप करेंगे भी। पार्टनर से हिम्मत मिलेगी। पार्टनर के लिए कोई गिफ्ट भी आज आप खरीद सकते हैं। लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा। मन में चल रही बातें किसी से शेयर नहीं करेंगे तो ही आप आगे बढ़ेंगे।

sag 1

धनु – कहीं से पैसा आने वाला है

आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे लेकिन फालतू के खर्च आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं। दोस्तों का साथ राहत देगा। किसी को भूलकर भी शाम के समय उधार न दें। लोग आपकी अच्छाई का फायदा उठा सकते हैं।

capcricon 1

मकर – सही जगह लगाएं अपनी एनर्जी

आप आज एनर्जी से भरे हैं। इसका इस्तेमाल खुद को फिट और हेल्दी रखने में करें, बेकार की चीजों में इसे खर्च न करें। हर रोज सही तरीके से एक्सरसाइज करने को आदत बनाएं। आपको अपनी सेहत के मामले में लापरवाही बहुत महंगी पड़ेगी।

aquarius 1

कुंभ – प्यार में मिल सकता है धोखा

आपको विश्वास हो जाएगा कि पार्टनर आपको धोखा दे रहा है। अब ये सोचें कि आपको क्या करना चाहिए? अपने दिल की बात सुनें और वही करें जो आपका दिल कहे। इसमें आपका ही फायदा है।

ADVERTISEMENT

pisces 1

मीन – टेंशन नहीं छोड़ेगा पीछा

आप मुसीबत खुद मोल लेने वाले लोगों में से हैं। इस वजह से टेंशन आपका पीछा छोड़ता ही नहीं। आज सर दर्द से परेशान हो सकते हैं। बेहतर रहेगा खूब पानी पियें। वॉक पर जाना शुरू करें।

इन्हें भी पढ़ें –

16 Jun 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT