ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 17 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 17 जुलाई, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

1 aries

मेष – रुकावटें खत्म हो सकती हैं

पैसों को लेकर आज उम्मीदें और संभावनाएं बनी रहेंगी। जिस चीज के लिए आप काफी समय से कोशिश करते आ रहे थे, उसमें सफलता की पूरी संभावना है। रुकावटें खत्म हो सकती हैं। आप बहुत हद तक सफल हो सकते हैं।

ADVERTISEMENT

2 taurus

वृषभ – दिनभर बिगड़ा रहेगा सेहत का मिजाज़

आज ऑफिस और घर की जिम्मेदारी को लेकर परेशानी कुछ ज्यादा ही बढ़ सकती है। दिन भर सरदर्द बना रहेगा, जिसकी वजह से कोई भी काम सही तरीके से पूरा नहीं हो पायेगा। किसी फंक्शन का आयोजन आपकी बची- खुची एनर्जी को भी खत्म कर आपको चूर- चूर कर सकता है।

3 gemini

ADVERTISEMENT

मिथुन – शॉर्टकट लेने की कोशिश न करें

आज अगर आपको कोई खास काम करने को मिलता है तो उसे पूरा करने के लिए शॉर्टकट लेने की कोशिश न करें। किसी तरह के इंवेस्टमेंट में पैसा लगाने वालों को फायदा होगा और पिछले समय हुए नुकसान की भरपाई हो जाएगी।

4 cancer

कर्क – अंत भला तो सब भला

ADVERTISEMENT

आज आप कंफ्यूजन में रह सकते हैं और इस वजह से किसी काम में कामयाबी मिलने में देरी हो सकती है। आप खुद पर कॉन्फिडेंस रखना सीखें और कोशिश करें कि आप हर काम सोच- समझ कर और जिम्मेदारी से करेंगे ताकि आपको कामयाबी सही समय पर मिले।

5 leo

सिंह – दिल की बात दिल में न रखें

आज आपको अपने पार्टनर से दिल की बात कह ही देनी चाहिए। वो आपकी बातों को लम्बे समय से सहन कर रहे हैं और आपके ठंडे मिजाज के बावजूद आपसे अच्छा बर्ताव कर रहे हैं। अब आपकी बारी है।

ADVERTISEMENT

6 virgo

कन्या – सोच समझकर बढ़ाएं दोस्ती का हाथ

आज आप किसी ऐसे इंसान के संपर्क में आयेंगे जिसकी वजह से भविष्य में आपको खतरा मोल लेना पड़ सकता है। इसीलिए दोस्ती का हाथ बढ़ाने से पहले अच्छी तरह से सोच- समझ लें। वहीं दूसरी तरफ इनकम बढ़ने के पूरे- पूरे योग बन रहे हैं।

7 libra

ADVERTISEMENT

तुला – बच कर रहें मौसमी बीमारियों से

आज बेकार के कामों में समय बर्बाद हो सकता है। इसलिए पहले से ही उन कामों की लिस्ट बना लें जो करने ज्यादा जरूरी हैं। नए बिजनेस या नौकरी के ऑफर भी आज आपको मिल सकते हैं। मौसमी बीमारियों से बच कर रहें।

8 scorpio

वृश्चिक – मदद लेने में शर्म न करें

ADVERTISEMENT

आज आप दूसरों की बात सुनने के लिए तैयार हैं और किसी ऐसे इंसान से मिलेंगे जो जिंदगी और प्यार के बारे में खूबसूरत बातें करता है। आपकी किस्मत अच्छी है। इस आदमी के साथ आपका रिश्ता जिंदगी भर के लिए भी बन सकता है। इसलिए इनकी मदद लेने में न हिचकें।

9 sagi

धनु – पूरी हो सकती है लाइफ पार्टनर की तलाश

आज हो सकता है कि किसी खास शख्स से मिलकर जीवनसाथी की आपकी तलाश पूरी हो जाए। मनचाहा लाइफ पार्टनर मिलने के योग हैं। आप उन सारी चीजों का लुफ्त उठाने के लिए तैयार हो जाइये जो आज तक आपके ख्वाबों तक ही सीमित थी।

ADVERTISEMENT

10 capri

मकर – फिटनेस रुटीन तय करें

अपनी लापरवाही को नजरअंदाज न करें। आगे चलकर ये आपके लिए एक बड़ी मुसीबत बन सकती है। अपनी जीवनशैली के अनुसार ही अपना फिटनेस रुटीन तय करें। जिंदगी को लेकर आपकी बेरुखी सही नहीं है। पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ें।

11 aquarius

ADVERTISEMENT

कुंभ – आपकी सोच में बदलाव आएगा

आज आपको आगे बढ़ने के बहुत से मौके मिलेंगे, लेकिन उन सबको हासिल करने की जल्दी ना करें। सोच समझकर ही आगे बढ़ें। जिंदगी के हर मोड़ पर नए बदलाव होंगे जो आपकी सोच को पूरी तरह बदलकर रख देंगे। पैसों के मामले में भी आज का दिन आपके लिए सही है।

12 pisces

मीन – रिश्तों में आएगी मजबूती

ADVERTISEMENT

आपका पार्टनर साथ देने वाला और काफी मददगार है इसीलिए अपनी परेशानियों को खुद तक ही रखकर परेशान होने की बजाय उससे बातें शेयर करें। इससे आपको मदद मिलेगी और आपका स्ट्रेस दूर हो जाएगा। साथ ही रिलेशनशिप में मजबूती भी आएगी।

इन्हें भी पढ़ें –

1. राशि के हिसाब से जानिए क्या है आपका लकी चार्म
2. हाथों की रेखा से जानिए कैसी होगी आपकी मैरिड लाइफ
3. राशि के अनुसार जानिए कौन-सा नंबर है आपके लिए लकी  

16 Jul 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT