हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – फैसला आपको ही करना है
आप अकेले नहीं हैं जो इतनी सारी परेशानियों से गुजर रहे हैं। बुरा वक्त सभी का आता है, कोई बिखर जाता है और कोई निखर जाता है। अब आपको फैसला करना है कि आप क्या चाहते हैं। अपने आप को मजबूत बनाएं और कोशिश करें जीतने की।
वृषभ – मसालेदार खाना खाने से बचें
जल्दी आगे बढ़ने के चक्कर में किसी भी तरह के शॉर्टकट लेने से बचें। कुछ मामलों में शांत रहें और नए सिरे से विचार करें। मसालेदार खाना खाने से बाचें नहीं तो जलन की वजह से आपको बहुत तकलीफ हो सकती है।
मिथुन – किसी का मजाक न उड़ाएं
जरूरी नहीं कि हर बार आप हर किसी का मजाक उड़ाएं। अगर आपको कोई सलाह दे रहा तो इसका मतलब ये नहीं होता कि वो आपसे ज्यादा समझदार है… बल्कि इसलिए दे रहा होता है कि उसने जिंदगी में आपसे ज्यादा गलतियां की हैं।
कर्क – परिवार वाले हो सकते हैं आपके खिलाफ
कहते हैं जो लोग किसी का दिल तोड़ते हैं उनकी दुआ ऊपरवाला कभी कबूल नहीं करता। इसीलिए अपने भले के चक्कर में किसी का नुकसान मत करिए। आज आपको कोई ऐसा फैसला लेना पड़ सकता है जिससे परिवार वाले आपके खिलाफ भी हो सकते हैं।
सिंह – शॉपिंग पर जाने से पहले कर लें तैयारी
कुछ नए अनुभव आज आपको हो सकते हैं। पुराने दोस्त या साथी मिल सकते हैं। परिवार और खुद के लिए जो प्लानिंग करेंगे वो जल्दी पूरी हो जाएगी। अगर शॉपिंग पर जा रहे हैं तो पहले सामान की लिस्ट जरूर बना लें, नहीं तो ज्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं।
कन्या – पार्टनर से मिलेगी मदद
आज पूरा दिन थकान और आलस्य बना रहेगा। पुराने रोग से परेशान हो सकते हैं। लापरवाही न बरतें वरना डॉक्टर की डांट खानी पड़ सकती है। पार्टनर से संबंध अच्छे हो सकते हैं। मानसिक सहयोग की जरूरत है, जो आपको पार्टनर से मिलेगा।
तुला – कथनी से ज्यादा करनी पर ध्यान दें
कहने से ज्यादा करने पर विश्वास करें। फल- फूल पेड़ पर पत्तों से कम होते है, फिर भी वो पेड़ उन्हीं के नाम से जाना जाता है, उसी तरह हमारे पास अच्छी बातें कितनी ही क्यों न हो, लेकिन पहचान तो अच्छे कर्मों से ही होगी।
वृश्चिक – निडर होकर करें डर का सामना
कामयाब होने के लिए अकेले ही बढ़ना पड़ता है। लोग तो तब आपके पीछे आते हैं जब आप कामयाब होने लगते हैं। निडर होकर डर का सामना कीजिए। आज आपको अपनी दोस्ती की कद्र महसूस होगी।
धनु – बड़ा नहीं अच्छा आदमी बनें
बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है लेकिन अच्छा आदमी बनना बड़ी बात है। इसीलिए अपने पैसों से ज्यादा अपने तन- मन से जरूरतमंदों की सेवा करें। ये आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है। नए लोगों से दोस्ती या मुलाकात होने के योग हैं।
मकर – आज अपना ख्याल रखें
बन्द आंखों से सपने देखना अच्छी बात लेकिन सपने उतने ही बड़े देखें जितना आपकी बन्द आंखो में समा सकें। नहीं तो उन्हें न पूरे कर पाने का गम आपको कमजोर कर देगा। कुछ अनचाही घटनाएं भी हो सकती हैं, उनसे बचने का मौका आपको शायद ही मिल पाएगा।
कुंभ – आज किसी का अच्छा करेंगे
हमेशा से लोग आपकी हर जरूरत पर मदद के लिए खड़े होते हैं लेकिन आज आपकी बारी है। किसी के बुरे समय में उसका हाथ पकड़ें, सहारा और हिम्मत दे। क्योंकि बुरा वक्त तो थोड़े समय में चला जायेगा, लेकिन वो आपको दुआ जिंदगी भर देते रहेंगे।
मीन – मिलने वाली हैं आज ढेर सारी खुशियां
पैंसों के मामले में आज का दिन थोड़ा बहुत खर्चीला साबित हो सकता है। लेकिन इसके बदले आपको बहुत खुशियां मिलने वाली हैं। जिसका अंदाजा आप अपने परिवार के साथ रहकर लगा सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
1. साल में सिर्फ एक बार 24 घंटे के लिए ही खुलते हैं इस अदभुत मंदिर के दरवाजे
2. जानिए शिवलिंग पर किन चीजों को चढ़ाने से मिलता है क्या लाभ
3. राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर
4. अपनी हाथों की रेखाओं से जानिए कैसा होगा आपका करियर