हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – जरूरी नहीं हर बात सबको बताई जाए
करियर के मामले में आज आपको आगे बढ़ने के नए मौके मिल सकते हैं। घर बैठे मौके किस्मत से मिलते हैं और आपकी किस्मत भी तभी आपका साथ देगी, जब आपके अंदर उसे पाने की भूख होगी। नौकरी को लेकर जो भी फैसला लें उसे हर जगह उजागर न करें।
वृषभ – आज घर में हो सकती है परेशानी
बिजनेस करने वालों के लिए अच्छा दिन है। लाइफ में नये काम भी करना सीखें। दोस्तों के साथ मिलने का कोई प्रोग्राम भी बन सकता है। घर में कुछ ऐसा हो सकता है जिससे आपको परेशानी होगी। बस अगर आप ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आज के दिन थोड़ा संभल कर रहें।
मिथुन – गलत सोच से बाहर निकलें
अपने नजरिये को मजबूत करने के लिए जिंदगी में कुछ नया करने की कोशिश करें। ऑफिस में नये दोस्त बनाएं, किसी नई जगह घूमने जाएं। परेशानियां सबको होती हैं सिर्फ आप ही अकेले इसकी गिरफ्त में नहीं हैं। इस सोच से बाहर निकलें।
कर्क – अपनी सीमा से बाहर न जाएं
आज आपका कोई करीबी आपकी हरकतों से नाराज हो सकता है। इसलिए हर काम सोच-समझ कर ही करें। किसी के साथ रोमांटिक हो सकते हैं। लेकिन अपनी सीमा से बाहर न जाएं। लंबी जबान और लंबा धागा हमेशा उलझ जाता है, इस बात का ख्याल रखें।
सिंह – पहले खुद में लाएं बदलाव
आज आपको बिजनेस या जॉब के सिलसिले में कोई अच्छी खबर मिल सकती है। किसी अनजान व्यक्ति से भी मदद मिल सकती है। किसी बड़ी समस्या को सुलझाने में भी आप सफल हो सकते हैं। दुनिया को बदलने की कोशिश करने से अच्छा है कि पहले खुद को बदलें।
कन्या – बन सकता है घूमने का प्रोग्राम
हेल्थ को लेकर हो रही परेशानियां आज खत्म हो सकती हैं। अपने शौक पूरे करने हैं तो कर लें, ऐसे मौके बार- बार नहीं आते। घरवालों के साथ आज कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है। थोड़ी-सी कोशिश करेंगे तो किस्मत आपके फेवर में हो सकती है।
तुला – फायदे के साथ नुकसान पर भी रखें नजर
किसी के उकसाने पर आप कोई गलत कदम उठा सकते हैं। आज चाहे जो भी हो, आप अपने करीबी लोगों से बहस करने से बचें। नहीं तो रिश्तों में ऐसी गांठ पड़ सकती है जो शायद कभी न सुलझे। आपको नजदीकी फायदा देखने से पहले दूर का नुकसान सोचना चाहिए।
वृश्चिक – अब रुकें नहीं सिर्फ आगे बढ़ें
अपनी इच्छाओं को थोड़ा छिपाएं और आप जल्द ही देखेंगे कि आप उन्हें और अधिक तेजी से आगे बढ़ाने में कामयाब हो रहे हैं। आपको पता चलेगा कि काम का सही वक्त क्या है, बस ये तय कर लें कि उसे किस तरह अंजाम देना है।
धनु – अपना दिमाग ठंडा रखें
आज अगर आप अपने पार्टनर पर अपना गुस्सा जाहिर करेंगे, तो आपको तुरन्त उनका रिएक्शन मिल सकता है। इसलिए अपनी भावनाओं पर काबू रखें। आपको अपना दिमाग ठंडा रखना है और बहस से बचते हुए अपनी खुशियों को बचाना है।
मकर – टेंशन आज भी करेगा आपका पीछा
आप मुसीबत खुद मोल लेने वाले लोगों में से हैं। इस वजह से टेंशन आपका पीछा छोड़ता ही नहीं। आज सर दर्द से परेशान हो सकते हैं। बेहतर रहेगा खूब पानी पियें और वॉक पर जाना शुरू करें।
कुंभ – किसी अजीब हालात से होगा सामना
आज थोड़ा संभल कर सड़क पर निकलें। खास तौर पर तेज मोड़ों और चौराहों पर गाड़ी चलाते समय ध्यान रखेंं। आज के दिन रोमांस में भी किसी अजीब हालात का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि आपके पार्टनर का मूड सही नहीं हैं आजकल।
मीन – बनी रहेगी असहमति
फाइनेंशियल नजरिए से दिन प्रोफेशनल लाइफ के लिए सही रहेगा। हो सकता है कि आप अपने परिवार के लोगों की सभी बातों से सहमत न हों, लेकिन आपको उनके तजुर्बे से सीखने की कोशिश करनी चाहिए। बेवजह गुस्सा सही नहीं है।
इन्हें भी पढ़ें –
1. कभी नहीं करने चाहिए गणपति की पीठ के दर्शन, जानिए ऐसी ही 10 गुप्त बातें
2. क्या आप जानते हैं भगवान शिव से जुड़ी ये 10 गुप्त बातें
3. साल में सिर्फ एक बार 24 घंटे के लिए ही खुलते हैं इस अदभुत मंदिर के दरवाजे
4. इस गुफा में छुपा है दुनिया के खत्म होने का रहस्य