हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – गलत साबित हो सकता है आपका फैसला
आज दौड़-भाग भरा दिन रहेगा। हाथों- हाथ किसी परिणाम के मिलने की उम्मीद भी न करें। हो सकता है आज आप जो फैसला लें वो गलत साबित हो, इसलिए किसी भी नतीजे तक पहुंचने के लिए एक नहीं दस बार सोचें और किसी बात या काम की जिद न करें।
वृषभ – घर पर बीतेगा आज पूरा दिन
यूं तो आमतौर पर आपकी सेहत चकाचक रहती है लेकिन कई दिनों से बाहर का खाना खाने की वजह से पेट खराब हो सकता है। घर पर समय बीतेगा। आज किए कामों के नतीजे आने वाले समय में मिलेंगे। बिगड़ी तबीयत की वजह से कामकाज में मन कम ही लगेगा।
मिथुन – करियर में बड़े बदलाव हो सकते हैं
भरोसेमंद लोगों के साथ आप अपनी पर्सनल प्रॉब्लम शेयर कर सकते हैं वो आपकी मदद जरूर करेंगे। किसी भी काम में संयम और शांति रखें। काम पर ध्यान दें। करियर में बड़े बदलाव भी हो सकते हैं। आज आप वो काम भी कर पाएंगे जिन्हें आप टालते रहे हैं।
कर्क – मूड ऑफ हो सकता है
आज लंबे समय से अपने सोचे हुए काम भी शुरू कर सकते हैं। आपके काम सफल होंगे। भावनाओं में बह कर बोलने से नुकसान भी हो सकता है। आज आपको पैसों की कमी खलेगी, लेकिन आप इसे मेहनत करके भी पा सकते हैं, इसलिए मूड ऑफ करने की कोई जरूरत नहीं है।
सिंह – दूसरों के कहे पर मत जाएं
आज आपका मूड जल्दी खराब हो सकता है। अपने पार्टनर को इग्नोर न करें, उसकी बात को भी अहमियत दें। जहां विश्वास होता है वहां शक की कोई जगह नहीं होती। अपने रिश्ते पर भरोसा रखें बेवजह की बहस रिश्ते में दरार डाल सकती है।
कन्या – पहले से अच्छा महसूस करेंगे
सेहत के मामले में आज का दिन अच्छा है। पहले से अच्छा महसूस करेंगे। कोई काम नामुमकिन नहीं लगेगा और आप सब काम समय से और बिना किसी परेशानी के पूरा कर लेंगे। घूमने का प्लान बन सकता है, बिंदास होकर इस ट्रिप का हिस्सा बनें।
तुला – बेमन करने पड़ेंगे कुछ काम
इस राशि के लोग आज कुछ ज्यादा ही बिजी रहेंगे। आज आपको अपनी इच्छाएं मारनी पड़ेंगी। जो काम आपको पसंद नहीं, न चाहते हुए वो ही आपको करने पड़ सकते हैं। कुछ मामलों में आपका मूड जल्दी खराब भी हो सकता है। आज पालतू जानवरों से थोड़ा संभल कर रहें।
वृश्चिक – बिगड़ सकता है आपका बजट
आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे लेकिन फालतू के खर्चे आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं। दोस्तों का साथ राहत देगा। किसी को भूलकर भी शाम के समय उधार न दें। आपकी अच्छाई का लोग फायदा उठा सकते हैं।
धनु – नौकरी को लेकर टेंशन रहेगा
आप आज कुछ ज्यादा ही बिजी रहेंगे। कुछ मामलों में आपका मूड जल्दी खराब भी हो सकता है। सेहत के लिए दिन ठीक नहीं है। पेट खराब हो सकता है, और जॉब की टेंशन को लेकर स्ट्रेस भी बना रहेगा। ज्यादा सोचें नहीं, जो होना होगा वो होकर रहेगा।
मकर – भटक सकता है आज आपका मन
आज आप किसी ऐसे आदमी की वजह से अपने गुस्से पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे, जो बिना वजह आपके हर काम में टांग अड़ाता रहता है। इससे आपकी हेल्थ पर असर पड़ सकता है, इसीलिए इस शख्स से दिमाग हटाकर कहीं और मन लगाएं।
कुंभ – पता चल सकती हैं कुछ जरूरी बातें
आज आपको खुद पर थोड़ा कंट्रोल रखना पड़ेगा। वरना बात बिगड़ सकती है। आप आज किसी खास मामले को लेकर कुछ ज्यादा ही उत्सुक हैं। पुराना पैसा मिल सकता है। कोशिश करने पर पैसों से जुड़े कुछ मामले सुलझ जाएंगे। किसी से आपको काम की बातें पता चल सकती हैं।
मीन – लव ट्रायंगल बनने के चांस हैं
किसी के साथ रिलेशन में रहने के लिए प्यार के साथ-साथ विश्वास होना भी जरूरी है। अपने पार्टनर की खामियां ही न गिनते रहें बल्कि उसकी रेस्पेक्ट भी करें, नहीं तो आपको पछताना पड़ सकता है। जरा सम्भल के.. लव ट्रायंगल बनने के चांस हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
1. घर में लगा है तुलसी का पौधा तो आपको जरूर पता होनी चाहिए ये 7 बातें
2. सक्सेसफुल लाइफ के लिए ट्राई करें ये 10 आसान गुडलक वास्तु टिप्स
3. हाथों की रेखा से जानिए कैसी होगी आपकी मैरिड लाइफ
4. अपनी हाथों की रेखाओं से जानिए कैसा होगा आपका करियर