हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – अपने डर का सामना करें
आज आपको सिर और आंखों में दर्द हो सकता है। जिसकी वजह से पूरा दिन आप बेचैन रहेंगे। इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स निराश हो सकते हैं। अगर आपके कुछ राज और डर हैं, तो डटकर सामना करें, दूर भागने से कुछ नहीं होगा।
वृषभ – किसी भी तरह का रिस्क न लें
सेहत को लेकर लापरवाही न करें। पार्टनर के साथ गलतफहमी बढ़ सकती है। पैसों के मामले में टेंशन हो सकती है। आसपास का कोई इंसान आपको धोखा देने की कोशिश कर सकता है। बिजनेस में रिस्क न लें। सावधान रहें।
मिथुन – जरूरतमंदों की मदद करें
आज आप अपनी मां की बिगड़ती सेहत की वजह से परेशान हो सकते हैं। जरूरत आने पर अस्पताल के चक्कर भी काटने पड़ेंगे। अनजान व नए लोगों पर भरोसा न करें। जो दिख रहा है सिर्फ उसी पर ध्यान दें। जरूरतमंदों की मदद करें, सबकुछ अच्छा होगा।
कर्क – तेजी से खर्च होगा पैसा
आज आप अपने मन की बात कहने के पहले दस बार जरूर सोचें। अनजाने में आपकी बातों से किसी का दिल दुख सकता है। कोई बुरी खबर भी सुनने को मिल सकती है। आराम और शांत दिमाग से काम लें। पैसा हाथ में जितनी तेजी से आएगा उतनी ही तेजी से खर्च हो जाएगा।
सिंह – जिंदगी दे सकती है आपको सरप्राइज
आज आपकी मुलाकात उस शख्स से हो सकती है जिसने कभी आपके साथ जिंदगी बिताने का वादा किया था। लेकिन आप पुरानी बातों को भूल एक नया पैंतरा आजमाएंगे। नए कामों में फायदे का योग है। बस अपने आप को किसी भी हालात में कमजोर न पड़ने दें।
कन्या – ट्रेवल करने से बचें
आज हो सकता है कि आपका शहर से बाहर जाने का प्रोग्राम बने, लेकिन हो सके तो इस यात्रा को टाल दें। किसी अनहोनी का शिकार हो सकते हैं। बिजनेस में कुछ नया होने की संभावना है और जॉब करने वाले लोगों की तरक्की भी हो सकती है।
तुला – अपने लाइफस्टाइल में करें सुधार
खाने-पीने का शौक बढ़ेगा। लेकिन किसी चीज की अति न करें। आपका कॉन्फिडेंस भी पहले से और बढ़ सकता है। आप बड़ा फैसला ले सकते हैं। जीवन में बदलाव लाने के लिए आपको अपना लाइफस्टाइल सुधारना होगा। सोचे हुए काम जल्द ही पूरे होने वाले हैं।
वृश्चिक – मन को मिलेगी शांति
आज आपका दिल और दिमाग दोनों ही ईश्वर की भक्ति में लगेंगे, जिससे आपका मन शांत रहेगा। किसी लग्जरी आइटम की खरीदारी कर सकते हैं। कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। लेकिन किसी से किसी भी तरह का वादा न करें।
धनु – ध्यान से करें करियर का चुनाव
आज आपको करियर के बेहतर ऑप्शन मिलेंगे। लेकिन चुनाव करते समय किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ सकता है लेकिन दूसरे मामलों में आपके लिए दिन अच्छा हो सकता है। आसपास के लोगों में आपकी इज्जत बढ़ सकती है।
मकर – सुनी-सुनाई बातों पर न दें ध्यान
वैसे तो आज आप फिजूल के पचड़ों में नहीं पड़ेंगे लेकिन फिर भी लड़ाई-झगड़ों के मामलों से दूर रहें तो अच्छा है। परिवार के लोगों से नोकझोंक हो सकती है। कोई भी फैसला शांति और समझदारी से लें। अपना बड़प्पन दिखाएं और सुनी-सुनाई बातों पर ध्यान न दें।
कुंभ – आज अपना लक आजमा सकते हैं
अभी तक आपने जो बातें अपने तक ही सीमित रखी थी, अब समय है कि आप अपने साथी के साथ इन्हें शेयर करें। इससे आपके मन का बोझ हल्का हो जाएगा। आज आप अपना लक लॉटरी में आजमा सकते हैं, फायदा होने के पूरे-पूरे चांस हैं।
मीन – प्यार से होगी मुलाकात
आज आप दिल और दिन दोनों ही ओर से शायराना मूड में रहेंगे। क्योंकि आपकी मुलाकात उनसे होने वाली हैं जिन्हें आप बेइंतेहा प्यार करते हैं। उस ओर ज्यादा उम्मीद रखने से आपको ही परेशानी होगी। इसीलिए बस इन खुशनुमा पलों को एन्जॉय करें।
इन्हें भी पढ़ें –
1. 12 राशियों में से ये चार राशियां होती हैं ज्यादा ताकतवर
2. राशि के अनुसार जानिए किस तरह के दोस्त हैं आप
3. राशि के हिसाब से जानिए कि आपको है किस बात का सबसे ज्यादा डर
4. राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर