हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – आज समझदारी का दिखाने का समय है
आज आपको थोड़ी सभ्यता दिखाने की जरूरत है। आपका साथी आपके साथ किसी इवेंट में चलने के लिए तैयार होगा। लेकिन किसी बेकार की बहस से आपका मूड खराब हो सकता है। घर-परिवार की जिम्मेदारियों को अनदेखा न करें।
वृषभ – सोच-समझकर ही लें फैसला
आज कोई आपके ऊपर भड़क सकता है इसलिए हर काम को सोच-समझ कर ही करें। किसी के साथ रोमांटिक हो सकते हैं। लेकिन अपनी सीमा से बाहर न जाएं। जो भी फैसला लें बहुत सोच-समझकर लें, नहीं तो नुकसान हो सकता है।
मिथुन – अपना बचाव करने के लिए रहें तैयार
आपकी राशि कह रही है कि आज आपका घरवालों के साथ मनमुटाव हो सकता है। किसी भी बहस में पड़ने से बचें। आपनी राय रखने का अभी ये सही समय नहीं है। जितना हो सके लड़ाई-पचड़ों से दूर रहें। गलत आरोप आपके ऊपर लगने की आशंका है। अपना बचाव करने के लिए तैयार रहें।
कर्क – नींद न पूरी होने से रहेंगे परेशान
मानसिक थकान और नींद की कमी से परेशान हो सकते हैं। आंखों में दर्द रहेगा। किसी भी काम को पूरा होने में थोड़ा और वक्त लग सकता है। आप जो काम कर रहे हैं उसका मनचाहा रिजल्ट नहीं मिलने से चिड़चिड़ापन हो सकता है।
सिंह – अपने इमोशंस पर थोड़ा कंट्रोल रखें
आपकी राशि कह रही है कि आज पैसों के मामले थोड़े उलझे हुए रहेंगे। इन मामलों पर आपको कई लोगों से बात करनी पड़ सकती है। आप जब ज्यादा खुश होते हैं तो अति उत्साही हो जाते हैं, इसलिए भावनाओं पर जरा कंट्रोल रखें। लोग आपकी खुशी में नजर लगा सकते हैं।
कन्या – सावधानी से इंवेस्ट करें
बिजनेस में पैसा रुक सकता है। सावधानी से इंवेस्ट करें। काम का ज्यादा लोड होने से परेशान हो सकते हैं। स्ट्रेस लेने की जरूरत नहीं है जो होना होगा वो अपने आप हो जाएगा। स्टूडेंट्स को कोई बात परेशान कर सकती है।
तुला – टेंशन नहीं छोड़ेगा पीछा
आप मुसीबत खुद मोल लेने वाले लोगों में से हैं। इस वजह से टेंशन आपका पीछा छोड़ता ही नहीं। आज सर दर्द से परेशान हो सकते हैं। बेहतर रहेगा खूब पानी पियें। वॉक पर जाना शुरू करें।
वृश्चिक – झूठ न बोलें वरना मुश्किल में पड़ सकते हैं
आज आप सकारात्मकता महसूस करेंगे। लोंगो की मदद करने में समय बिताएं। अपने आस-पास प्यार भरा वातावरण फैलाएंगे। सही का साथ दें। झूठ बोलने से बचें। ये आपको किसी बड़ी परेशानी में डाल सकता है। जिससे बाहर निकलना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा।
धनु – सही वक्त का इंतजार करें
अपनी इच्छाओं को थोड़ा छिपाएं और आप जल्द ही देखेंगे कि आप उन्हें और अधिक तेजी से आगे बढ़ाने में कामयाब हो रहे हैं। आपको पता चलेगा कि काम का सही वक्त क्या है, बस सुनिश्चित कर लें कि उसे किस तरह अंजाम देना है।
मकर – कुछ नया करने की कोशिश करें
अपने नजरिये को मजबूत करने के लिए जिंदगी में कुछ नया करने की कोशिश करें। नये दोस्त बनाएं, किसी नई जगह घूमने जाएं। परेशानियां सबको होती हैं सिर्फ आप ही अकेले इसकी गिरफ्त में नहीं हैं। इस सोच से बाहर निकलें।
कुंभ – हर चीज में गलतियां न निकालें
किसी को ज्यादा लेक्चर मत दीजिएगा लेकिन उसके प्रति लापरवाही भी न बरतें। किसी चीज में गलतियां निकलाने से अच्छा है आप उसका आनंद लें। दांत में दर्द उठ सकता है। ठंडी चीजें खाने से बचें।
मीन – मन में खालीपन को हावी न होने दें
दोस्तों के साथ वक्त गुजारने का मौका मिलेगा। आप हर तरह का विवाद निपटाने में सफल हो सकते हैं। पैसा भी खर्च होगा। मन में खालीपन को हावी न होने दें। आर्थिक मामलों में भी नुकसान होने से मन दुखी हो सकता है।
इन्हें भी पढ़ें –
- राशि के अनुसार जानिए अपने पार्टनर का नेचर
- राशि के अनुसार जानिए किस तरह के दोस्त हैं आप
- अपनी राशि के अनुसार जानिए कैसी गर्लफ्रेंड हैं आप