हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – किसी दबाव में न आएं
आज पैसों की चिंता नए सिरे से आपके सामने आ सकती है। कुछ लोग आपसे पैसों की मदद मांग सकते हैं। आज आप न चाहते हुए भी कहीं पैसा फंसा सकते हैं। सावधान रहना होगा। लोगों की बातों और दबाव में न आएं। लेन- देन के फैसलों में थोड़ी सावधानी रखें।
वृषभ – हर किसी से न बांटें अपना दर्द
आज आपको प्यार में सफलता मिलने से पुरानी हताशा दूर हो सकती है। कल के बारे में इतना मत सोचें। हर पल को जियें जैसे कि वो आखिरी हो। अपनी निजी जिंदगी को निजी ही रखें। हर किसी को अपनी कहानी सुनाने की जरूरत नहीं है।
मिथुन – अपनी चतुराई से जीतेंगे सबका दिल
आज आप एक्स्ट्रा इनकम के लिए कोशिश करेंगे। अपनी चतुराई से आप किसी भी उलझन को सुलझा लेंगे। अपनी बात से लोगों को सहमत कराने में आप सफल रहेंगे। आपका मन लोगों से मिलने में ज्यादा लगेगा। पुराने की तुलना में नए दोस्त मददगार साबित हो सकते हैं।
कर्क – न कहना भी सीखें
समय आ गया है कि आप अपनी सेहत को लेकर कोई फैसला करें। आपकी लापरवाही ही आपकी जिंदगी के लिए खतरा बन सकती है। उन चीजों के लिए तुरंत सहमति न जताएं जिनकी वजह से आपको बाद में परेशानी हो।
सिंह – कोई अजनबी दे सकता जिंदगी में दस्तक
आज एकतरफा प्यार आपको निराश कर सकता है। लेकिन ये मायूसी ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी। जल्द ही आपके होठों पर मुस्कान लाने वाला कोई अजनबी आपकी जिंदगी में आएगा। घर में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले अपने से बड़ों की राय लें।
कन्या – जो बीत गया सो बीत गया
बिजनेस और करियर के सिलसिले में की गई मेहनत आपके लिए आज फायदेमंद रहेगी। एकांत में और एक ही मसले पर पूरा ध्यान दें। आज हो सके तो घर से निकलते समय पीछे मुड़कर न देखें, खुशखबरी मिल सकती है।
तुला – इतनी जल्दी न मानें हार
आज आपका करियर सातवें आसमान पर रहेगा। आपको नए मौके मिल सकते हैं और आने वाले समय में आप प्रगति करने में सफल हो सकते हैं। अगर आपने कोई काम शुरू कर दिया है तो उसे बीच मंझधार में ना छोड़ें।
वृश्चिक – बढ़ सकती है आपकी परेशानी
आज आप अपने लिए किसी भी तरह का फालतू झंझट मोल न लें तो ही अच्छा है। वैसे भी आपसे किसी की परेशानी देखी नहीं जाती और आपकी तबियत तुरंत खराब हो जाती है। बेहतर रहेगा कि इस बार आप सिर्फ अपने बारे में ही सोचें।
धनु – हर तरफ होगा आपका ही नाम
आज आपकी कोशिशें देखने लायक होंगी। आप कुछ ऐसा काम करेंगे जिससे हर तरफ आपका ही नाम सुनाई देगा। नई जिम्मेदारी या पद मिलने के भी योग बन रहे हैं। दोस्तों और परिवार वालों के साथ इस खुशी का जश्न मनाएं।
मकर – कर सकते हैं अपना ही नुकसान
पैसों को लेकर आज आप पूरे दिन टेंशन में रहेंगे। हो सकता है कि टेंशन इतनी बढ़ जाए कि आप आवेश में आकर अपना नुकसान कर बैंठे। कुछ कामों में रुकावट आ सकती है। पहले से बने कार्यक्रम में थोड़ी फेरबदल के योग बन रहे हैं।
कुंभ – आपकी मेहनत रंग लाएगी
हेल्थ को लेकर हो रही परेशानियां आज खत्म हो सकती हैं। अपने शौक पूरे करने हैं तो कर लें, ऐसे मौके बार- बार नहीं आते। घरवालों के साथ आज कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है। थोड़ी-सी कोशिश करेंगे तो किस्मत आपके फेवर में हो सकती है।
मीन – आराम करने का समय नहीं है
लाइफ में नये काम भी करना सीखें। दोस्तों के साथ मिलने का कोई प्रोग्राम भी बन सकता है। पैसों के मामले में सुधार करने का सही समय है। घर बैठे मौके किस्मत से मिलते हैं और आपकी किस्मत भी तभी आपका साथ देगी, जब आपके अंदर उसे पाने की भूख होगी।
इन्हें भी पढ़ें –
1. इस हॉरर मूवी के पोस्टर की वजह से अनुष्का से लेकर जेठालाल तक सभी का उड़ रहा है मजाक
2. घर में लगा है तुलसी का पौधा तो आपको जरूर पता होनी चाहिए ये 7 बातें
3. राशि के हिसाब से जानिए कि आपको है किस बात का सबसे ज्यादा डर