हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – अपनी बातों से लोगों को मोटिवेट करेंगे
आज आपके दिमाग में बहुत सारे नए- नए प्लान बनेंगे, आइडिया आते रहेंगे। आप उनके बारे में बहुत आसानी से सोच भी पाएंगे और उन्हें पूरा करने की भी कोशिश करेंगे।आप अपने आसपास के लोगों को और बेहतर करने के लिए मोटिवेट करेंगे।
वृषभ – घर पर पार्टी रखने की सोच सकते हैं
आज आप और आपके पार्टनर दोनों ही के पास नए आईडिया हैं। आप एक साथ या तो अपने ऑफिस या घर पर ही अपने करीबियों के लिए छोटी सी पार्टी रख सकते हैं। यह दोनों ही चीजें सोसाइटी में आपके रुतबे को बढ़ाएंगी।
मिथुन – किसी भी बात को हल्के में न लें
आज का दिन आपकी प्रोफेशनल लाइफ के लिए अच्छा रहेगा। बिजनेस में फायदा होगा, साथ ही कोई लग्जरी आइटम खरीदने के चांस बन रहे हैं। करियर के लिए आज का दिन टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है। किसी भी बात को हल्के में न लें।
कर्क – आज मालामाल होने का दिन है
आप बहुत बातूनी मूड में रहेंगे। नए- पुराने लोगों से गेट-टू-गेदर कर सकते हैं। किसी काम के लिए नए सिरे से शुरूआत करनी पड़ सकती है। आज मालामाल होने का दिन है। पैसों से जुड़े मामलों में अपना लक आजमाएं।
सिंह – दूसरों की बात ध्यान से सुनें
पार्टनर के साथ गाड़ी चलाते समय अलर्ट रहें। आज आपको पार्टनर की की कुछ गलतियों की वजह से नुकसान हो सकता है। किसी काम के लिए नए सिरे से शुरूआत करनी पड़ सकती है। आप दूसरे की बात भी ध्यान से सुनें।
कन्या – टेंशन हो जाएगा छूमंंतर
आज का दिन अपने साथ बहुत सी पॉजिटिव फीलिंग लेकर आया है। आज सभी तरह का टेंशन छूमंतर हो जाएगा और आप जबरदस्त तरीके से खुद को फुल एनर्जी से भरपूर और तरोताजा महसूस करेंगे। आज आप वो काम भी कर पाएंगे, जिन्हें आप टालते रहे हैं।
तुला – समझदारी दिखाएं, नादान न बनें
आज आपकी अच्छे लोगों से मुलाकात हो सकती है। किसी के सामने अपनी बात रखने का भी बहुत अच्छा समय है। आज पार्टनर आपके लिए कुछ ऐसा कर सकता है जो शायद आपको पसंद न आए। उसकी बातों में छुपे इशारे को समझें। नादान न बनें।
वृश्चिक – जॉब चेंज करना है तो ज्यादा सोचें नहीं
वर्क प्लेस पर काम अच्छा होगा, लेकिन काम समय पर न होने से खुद से नाराज भी रह सकते हैं। बदलाव धीरे-धीरे होंगे। जॉब चेंज करना है तो ज्यादा सोचें नहीं। आज आपको अचानक कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। आप उनका फायदा उठाने के लिए तैयार रहें।
धनु – अच्छे दिन का लुत्फ उठाएं
सेहत अच्छी रहेगी। काम में मन नहीं लगने से परेशानी बढ़ सकती है। आज किसी खास शख्स के साथ लंच पर बाहर जा सकते हैं। शाम होते-होते थोड़ा स्ट्रेस हो सकता है। इसलिए बीती बातों के बारे में ज्यादा न सोचें। अच्छे दिन का लुत्फ उठाएं।
मकर – अहसानों को चुकता करने का समय है
आज आपमें कुछ कर गुजरने और दूसरों से आगे बढ़ने की इच्छा बनी रहेगी। आप मजबूत और पक्के फैसले ले पायेंगे और ऐसा करने के लिए आपका समय बिलकुल ठीक चल रहा है। आप अपने पुराने कर्ज और अहसानों से भी एकदम फ्री हो जाएंगे।
कुंभ – हेल्थ टारगेट पूरा करेंगे
आपको कोई ऐसा दोस्त आज मिलेगा जो आपकी सारी जरूरतों का ध्यान रखेगा। आपने सेहत में सुधार लाने के लिए बहुत फैसले लिए हैं लेकिन आप उनपर चल नहीं पाते, बीच में ही छोड़ देते हैं। ये दोस्त आपको तय रुटीन पर बने रहने और टारगेट को पूरा करने में मदद करेगा।
मीन – पैसे संभाल कर रखें
एक साथ कई तरह की बातों में आज आप उलझ सकते हैं। पैसे संभाल कर रखें। खोने या फिर ज्यादा खर्च होने के चांस हैं। आप किसी तरह से अपने धन से अपना ध्यान न हटने दें। आज कोई नया प्लान न बनाएं। फायदा तो दूर नुकसान होने के चांस ज्यादा हैं।
इन्हें भी पढ़ें –