हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – फिसल सकती है आज जुबान
आज आप सही और गलत के बीत में फैसला नहीं कर पाएंगे। किसी की सही राय भी आपको दखलअंदाजी लगेगी। अपनी भाषा पर कंट्रोल रखें। पुराने रोग से परेशान हो सकते हैं। सावधान रहें। खान-पान और दवाई लेने में लापरवाही न करें।
वृषभ – अपनी जिम्मेदारियों को समझें
कछुए की तरह काम करेंगे तो आपके करियर में लाभ की संभावना कम है। आप अपने काम को लेकर रोमांचित नहीं हैं, लेकिन इसके बाद भी ये आपकी जिम्मेदारी बनती है कि अगर आपसे ये काम नहीं हो पा रहा है तो किसी बेहतर को मौका दें।
मिथुन – हद से ज्यादा बढ़ सकती है बात
आज तनाव की स्थिति बनेगी। आस-पास के लोंगो से सावधान रहें। कोई करीबी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकता है। आपको हर समय अलर्ट रहने की जरूरत है। ऑफिस में साथ का कोई शख्स भी आपकी टेंशन बढ़ा सकता है।
कर्क – मिलेंगे आज सरप्राइज पर सरप्राइज
आज आपका दिन है। इसलिए पिछले दिनों की मायूसी और परेशानियों को भूलकर आजाद पंछी की तरह अच्छे दिन का पूरा- पूरा लुत्फ उठाएं। सरप्राइज पर सरप्राइज मिल सकते हैं। पार्टनर के साथ गहराई से सोच-विचार में भी समय बीत सकता है।
सिंह – पार्टनर से मिलेगी मदद
आपका पार्टनर साथ देने वाला और मददगार है इसीलिए अपनी परेशानियों को खुद तक ही रखकर परेशान होने की बजाय उससे शेयर करें। इससे आपको राहत मिलेगी और आपका स्ट्रेस दूर होगा। साथ ही इस रिलेशनशिप में मजबूती भी आएगी।
कन्या – आज घूमने- फिरने में बीतेगा ज्यादा समय
आपका आज का दिन किसी मंगल कार्य के लिए शुभ है। जमीन खरीदने की संभावना बन रही है। किसी पुराने दोस्त से मुलाकात होगी। घूमने- फिरने और मनोरंजन में समय बीत सकता है। आज कोई अच्छी खबर भी मिल सकती है।
तुला – ले सकते हैं आज कुछ अहम फैसले
किसी खास इंसान से आप अपने मन की बातें शेयर करेंगे। कुछ बड़े फैसले भी आप ले सकते हैं। सेहत की तरफ भी ध्यान दें। ज्यादा पानी पिएं और अपनी त्वचा का ख्याल रखें। कुछ पसंदीदा गाने सुनें, इससे आपका दिन अच्छा बीतेगा।
वृश्चिक – आज खुशी सेलिब्रेट करने का दिन है
आमतौर पर आप अपने पार्टनर के मुकाबले अपनी जेब पर ज्यादा ध्यान देते हैं। लेकिन आज दिल खोलकर खर्च करने का मन करेगा। आप अपनी कोई खुशी अपनों के साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं।
धनु – चल पड़ेगी तरक्की की गाड़ी
आज एक नई ऊर्जा की तरफ आपका मन आकर्षित होगा। खुद को ताजा और ठंडा महसूस करेंगे। यह काम करने के लिए अच्छा समय है। आज आप उन सभी अधूरे कामों को पूरा करेंगे जिनकी वजह से आपकी तरक्की अब तक रुकी हुई थी।
मकर – अपने इमोशंस सबसे न करें शेयर
आप बहुत सेंसिटिव हैं, मगर जब भी आप देखभाल वाला रवैया अपनाते हैं तो कोई आपकी भावनाओं पर ध्यान नहीं देता। फिर आप अचानक चुप हो जाते हैं। अपने इमोशंस सबको दिखाने की जरूरत नहीं है। अगर आज किसी को लव प्रपोजल देना है तो फैसला आपके हित में नहीं होगा।
कुंभ – कुछ नया सीखने की होगी कोशिश
आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे इंसान से होगी, जो आगे जाकर आपकी जिंदगी में बहुत अहम भूमिका अदा करेगा। जितना हो सके उससे सीखने की कोशिश करें। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बिना सोचे- समझे किए गए कामों से आपकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
मीन – हर पल का लुत्फ उठाएं
ये समय हल्के- फुल्के एंटरटेनमेंट का है। पुरानी बातों को भूलने का भी समय है। घर से बाहर निकल कर देखिए, दुनिया बहुत हसीन है। एन्जॉय करें और हर पल का लुत्फ उठाएं। कब तक खुद को सजा देते रहेंगे। फिर से नई पारी की शुरुआत करें। सब अच्छा होगा।
इन्हें भी पढ़ें –
1. राशि के अनुसार जानिए किस तरह के दोस्त हैं आप
2. घर में लगा है तुलसी का पौधा तो आपको जरूर पता होनी चाहिए ये 7 बातें
3. साईं बाबा के ये 11 वचन कर देंगे आपके जीवन की हर परेशानी को दूर