हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष – खुद को एनर्जेटिक महसूस करेंगे
आज सेहत और एनर्जी दोनों ही आपके मजबूत पहलू है। कोई काम नामुमकिन नहीं लगेगा और आप सब काम समय से बिना किसी परेशानी के पूरा कर लेंगे। दूसरों को अच्छी ना लगने वाली बातें कहकर उनका दिल ना दुखाएं।
वृषभ – कहीं से पैसा आने वाला है
आज आप अच्छा पैसा कमाएंगे लेकिन फालतू के खर्च आपके बजट को बिगाड़ सकते हैं। दोस्तों का साथ राहत देगा, लेकिन किसी को भूलकर भी शाम के समय उधार न दें। सावधान रहें क्योंकि लोग आपकी अच्छाई का फायदा उठा सकते हैं।
मिथुन – आपके ऊपर होगी आज सबकी नजर
कॉलेज/ ऑफिस में तारीफ आज आपकी खुशी का जरिया बनेगी। जरूरत से ज्यादा खर्च करने और चालाकी भरी प्लानिंग से बचें। आज आप जहां भी जाएंगे, सबकी नजर आपके ऊपर ही होगी। आप उन लोगों की तरफ वादे का हाथ बढ़ाएंगे, जिन्हें आपसे मदद चाहिए होगी।
कर्क – अधूरा काम हो सकता है पूरा
आज रुटीन के अलावा एक्स्ट्रा काम भी कर सकते हैं, जिससे आपको कोई बड़ा फायदा होगा। आप किसी खास व्यक्ति से मिलना चाहते हैं तो मिल लें। सोचा हुआ काम पूरा हो सकता है। आपका व्यवहार लोगों पर असर छोड़ने में कारगर साबित होगा।
सिंह – आज के दिन दूर रहें अपने फोन से
आज रूमानियत का मौसम जरा खराब है, क्योंकि आपका पार्टनर आपसे आज कुछ ज़्यादा ही उम्मीद करेगा। अगर आप अपने फोन को उठाकर अलग नहीं रखेंगे, तो कोई बड़ी गलती हो सकती है। खास लोगों के साथ बातचीत करते समय अपने शब्दों पर ध्यान दें।
कन्या – सोच-समझकर ही कुछ खाएं
आज आप किसी की मीठी बातों में भी आ सकते हैं। अपनी ही गलती की वजह से आप परेशान हो सकते हैं। बिना सोचे समझे कोई बात बोलेंगे तो फंस सकते हैं। पेट में दर्द हो सकता है, बाहर का खाना न खाएं .. तबियत बिगड़ सकती है।
तुला – डगमगा सकता है आपके पार्टनर का मिजाज
आपके पार्टनर का डांवाडोल मिजाज़ आपको परेशान कर सकता है। शॉपिंग के दौरान बहस हो सकती है या फिर वो आप पर गुस्सा भी हो सकता है। बेहतर रिलेशनशिप के लिए एक-दूसरे के इमोशन की कद्र करना सीखें। उनका मजाक न उड़ाएं।
वृश्चिक – मिल सकते हैं पैसे कमाने के नए मौके
किसी को उधार दिया पैसा आज मिल सकता है। आपको पैसे कमाने के नए मौके भी मिलेंगे। रोजमर्रा के काम आज आसानी से पूरे हो जाएंगे। किसी खास इंसान के प्रभाव में आने से आपकी इनकम बढ़ भी सकती है। आज किए गए काम से आपको तारीफ मिल सकती है।
धनु – जमकर लें आज के दिन का मजा
आज का दिन मज़े करने के लिहाज़ से बढ़िया है। ट्रेवल, एंटरटेनमेंट या फिर गेट-टू-गेदर का प्लान बन सकता है। पैसों के मामले में किसी पर विश्वास न करें। जितना जरूरी हो उतना ही खर्च करें। इस बेहतरीन दिन का जमकर मजा लें।
मकर – पार्टनर की तलाश हो सकती है पूरी
आज अपने लव पार्टनर के करीब आएंगे और एक-दूसरे को पहले से बेहतर समझने की कोशिश करेंगे। हो सकता है कि आप एक रोमांटिक डेट पर जाएं। अगर प्यार को एक लेवल आगे ले जाना चाहते हैं तो आज सही दिन है। अगर आप पार्टनर की तलाश में हैं तो आपकी यह मुराद पूरी हो सकती है।
कुंभ – दूसरों को भी मौका दें
ऑफिस में किसी से मन-मुटाव हो सकता है। छोटी-छोटी बातों को दिल पर न लें। अगर आप सोच रहे हैं कि हर काम आप ही करें तो ये गलत है, दूसरों को भी मौका दें। समाज सेवा जैसे किसी काम में आप आज शामिल हो सकते हैं।
मीन – काले रंग की चीजों से रहें दूर
आपकी लव लाइफ अच्छी चल रही है। लोगों के बहकावे में आकर आज आप कोई गलत फैसला भूलकर भी न करें। अपने मन की सुनें। काले रंग की चीजों से आज दूर रहें तो किस्मत आपका साथ दे सकती है।
इन्हें भी पढ़ें –