हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –
मेष -मनचाहे अवसर कर रहे हैं इंतजार
आज पेट दर्द, खांसी, जुकाम या सिरदर्द जैसी छोटी-मोटी हेल्थ प्रॉब्लम्स हो सकती हैं। कंधों में या फिर हथेली में दर्द भी महसूस कर सकते हैं ǀ इससे आपका काम कुछ धीमा पड़ जाएगा, लेकिन निराश न हों, ये सब तो चलता ही रहता है। लापरवाही न बरतें, आराम करें।
वृषभ – बातों का बतंगड़ न बनाएं
आज मुमकिन है कि आपके पड़ोसी या फिर किसी जानकार की तरफ से आपके लिए कोई परेशानी खड़ी हो, जिससे आपके व आपके पार्टनर के बीच तनाव बढ़ सकता है। बेहतर रहेगा कि बाल की खाल न उखाड़ें।
मिथुन – दूसरे क्या सोचते हैं, इससे आपको क्या
प्यार के नज़रिए से आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहेगा। घर में जिसके साथ आपकी सबसे कम बनती है, उससे अच्छी बातचीत हो सकती है। पॉजिटिव सोच रखें। सड़क पर बेकाबू गाड़ी न चलाएं और बेवजह खतरा मोल लेने से बचें।
कर्क – आपका प्यार होगा और भी गहरा
पार्टनर के साथ अपने रिलेशन सुधारने की कोशिश करें। इससे आपका प्यार और भी गहरा होगा। किसी नए शख्स से मिलते समय आप खुद पर थोड़ा कंट्रोल रखें। गलत प्रभाव पड़ सकता है। आज कोई बड़ा फैसला लेने से बचें।
सिंह – लेन- देन के फैसलों में थोड़ी सावधानी रखें
आज पैसों की चिंता नए सिरे से आपके सामने आ सकती है। कुछ लोग आपसे पैसों की मदद मांग सकते हैं। आज आप न चाहते हुए भी कहीं पैसा फंसा सकते हैं। सावधान रहना होगा। लोगों की बातों में और उनके दबाव में न आएं। लेन- देन के फैसलों में थोड़ी सावधानी रखें।
कन्या – खुद को कमजोर महसूस करेंगे
आप जिस माहौल का सामना कर रहे हैं, उसमें आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। आपके साथ सब ठीक ही होगा। भूख न लगने और नींद की कमी से कमजोरी हो सकती है। सेहत का ध्यान रखें। थकान, मौसमी परेशानी और पीठ में दर्द हो सकता है।
तुला – पार्टनर का मिलेगा पूरा- पूरा साथ
आज आपका पार्टनर इमोशनल हो सकता है। आपको उसे संभालना होगा और समय देना होगा। जो आप सोचेंगे वो आसानी से कर भी देंगे। वहीं पार्टनर पर काम का दबाव होने के बावजूद वो आपको खुश रखने की पूरी कोशिश करेगा।
वृश्चिक – मन की बातें मन में ही न रखें
आज लव लाइफ के लिए दिन अच्छा रहेगा। मन में चल रही बातें किसी से शेयर नहीं करेंगे तो ही आप आगे बढ़ेंगे। आपका पार्टनर साथ देने वाला और काफी मददगार है इसीलिए अपनी परेशानियों को खुद तक ही रखकर परेशान होने की बजाय उससे बातें शेयर करें।
धनु – आज आपसे लोग होंगे सहमत
आज आप एक्स्ट्रा इनकम के लिए कोशिश करेंगे। अपनी चतुराई से आप किसी भी उलझन को सुलझा लेंगे। अपनी बात से लोगों को सहमत कराने में आप सफल रहेंगे। आपका मन लोगों से मिलने में ज्यादा लगेगा। पुराने की तुलना में नए दोस्त मददगार साबित हो सकते हैं।
मकर – नाराजगी भरा रहेगा दिन
अगर आप अपने क़रीबी लोगों के साथ समय नहीं गुज़ारेंगे, तो वे आपसे नाराज हो सकते हैं। आपको अपनी सेहत का ख्याल रखने की खास जरूरत है। आप कई दिनों से कमजोरी महसूस कर रहे हैं। डॉक्टर की सलाह लें और ब्लड टेस्ट करवाएं।
कुंभ – खुद को संवारने के लिए मिला है आज का दिन
आज का समय सिर्फ आपके लिए ही रुका है। जी भर कर इन खुशनुमा पलों को एन्जॉय करें। आपको अपनी जरूरतों पर भी ध्यान देना चाहिए। यह समय खुद को संवारने के लिए बिलकुल सही है। अपनी केयर कर खुद को जितना अट्रेक्टिव बना सकते हैं, बनाएं।
मीन – पैसों के मामले में होगा सुधार
आज दोस्तों के साथ मिलने का कोई प्रोग्राम भी बन सकता है। पैसों के मामले में सुधार करने का सही समय है। आप जो नया कदम उठाएंगे, समय आने पर उसका अच्छा नतीजा मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ किसी के बहकावे में आकर आप ज्यादा खर्चा भी कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़ें –
1. जानिए आपका हेयरस्टाइल क्या बताता है आपकी पर्सनैलिटी के बारे में
2. अगर आपकी दोस्त भी है लखनऊ से तो आपको जरूर जाननी चाहिए ये बातें
3. सोशल मीडिया पर जमकर उड़ रहा है अनुष्का शर्मा की इस तस्वीर का मजाक
4. इस राशि के पार्टनर होते हैं कुछ ज्यादा ही केयरिंग, रखते हैं हर छोटी- छोटी बातों का ख्याल