ADVERTISEMENT
home / एस्ट्रो वर्ल्ड
जानिए 10 जून, 2018 का अपना राशिफल

जानिए 10 जून, 2018 का अपना राशिफल

हर कोई अपना राशिफल जानना चाहता है। माना जाता है कि राशिफल के जरिए आप अपने जीवन में होने वाली घटनाओं का पूर्वानुमान लगा सकते हैं जो भविष्य में होने वाली हैं। साथ ही आप अपने हेल्थ, करियर, रिलेशनशिप और पैसों के बारे में भी जान सकते हैं। तो जानिए, किन राशियों के लिए शुभ रहने वाला है ये दिन और किन राशियों को बरतनी होगी थोड़ी सावधानी –

मेष – आज मन चंचल रहेगा

aries

आज आपके सोचे हुए पुराने काम पूरे हो सकते हैं। फाइनेंस के क्षेत्र में फायदा हो सकता है। जो सपने आपने मिलकर देखे थे, उन्हें सच करने का समय है। मन चंचल रहेगा। अपने पार्टनर को देखकर आप थोड़े रोमांटिक हो सकते हैं। जमीन जायदाद के मामले में कोई अच्छी खबर मिल सकती है।

वृषभ – ठगी का बन सकते हैं शिकार

taurus

ADVERTISEMENT

आज समाज में आपकी इज्जत में बढ़े सकती है। अगर आपने हाल ही में कोई एग्जाम दिया है, तो आपको अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। किसी लग्जरी आइटम को खरीदने का मन बना रहे हैं तो पहले उसके बारे में रिसर्च कर लें वरना आप ठगे जा सकते हैं।

मिथुन – सेहत को लेकर रहें सतर्क

gemini

आज आपकी कामकाज को लेकर टेंशन खत्म हो जाएगी। जॉब और बिजनेस में किस्मत का साथ मिलेगा। अधिकारी और बड़े लोगों की नजरों में अच्छी इमेज बन जाएगी। लेकिन सेहत के मामले में आपको थोड़ा संभलकर रहने की जरूरत है।

कर्क – थोड़ा बहुत हो सकता है नुकसान

cancer

ADVERTISEMENT

आज आप अपनी इच्‍छा और रुचि के हिसाब से ही काम करेंगे। जिसकी वजह से आपको थोड़ा बहुत नुकसान भी हो सकता है। किसी पुराने दोस्त से बात करने की कोशिश कर सकते हैं, फायदा होगा। ऑफिस और बिजनेस में आपके फैसले बड़ा फायदा दे सकते हैं।

सिंह – अपनी सुंदरता को महसूस करें

leo

आज आपका मन उदास रहेगा। आप अपनी कमजोरी को अपनी ताकत बनाएं उसका रोना रोने से कुछ नहीं होने वाला। दूसरों से कमेंट या वाह वाही लूटने के लिए सुंदर दिखने से ज्यादा जरूरी है, अपनी सुंदरता को महसूस करना। जिसे आप इग्नोर कर रहे हैं।

कन्या – पुराने काम समय से होंगे पूरे

virgo

ADVERTISEMENT

आज आप अच्छा महसूस करेंगे। लाइफ पार्टनर से इमोशनल हेल्प मिलेगी। परिवार के ज्यादातर काम आपको निपटाने पड़ सकते हैं। दोस्तों के साथ समय बिताएंगे। रोजमर्रा के कामों से फायदा हो सकता है। पुराने काम समय से पूरे हो जाएंगे।

तुला – किसी भी चीज की अति न करें

libra

आपको सेहत में सुधार लाने के लिए मेहनत तो करनी ही पड़ेगी। जरूरी नहीं कि आप अपनी इच्छाओं को दबा दें। हर चीज सही मात्रा में खाएं, थोड़ी- थोड़ी हर वो चीज जो आपको अच्छी लगती है। लेकिन किसी भी चीज की अति बुरी होती है, ये ध्यान रखना है आपको।

वृश्चिक – आ सकता है अच्छे घर का रिश्ता

scorpio

ADVERTISEMENT

आज आप दूसरों के भले के लिए आगे आएंगे। बड़ों का प्रेम और आशीर्वाद बना रहेगा, जिससे आपके सभी काम बिना किसी परेशानी के आराम से पूरे हो जाएंगे। जो लोग सिंगल हैं आज उनके लिए अच्छे घर का रिश्ता भी आ सकता है।

धनु – रुका हुआ पैसा वापस मिलेगा

Sagittarius

आज आपके भावनाओं में बहने की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है। किसी छोटी सी बात पर भी आप उदास हो जायेंगे या पुराने बेहतर समय को याद करने लगेंगे। रुका हुआ पैसा मिलने के योग हैं। अच्छा रहेगा अगर आप उन लोगों को फोन करें जिन्हें आपने पैसे उधार दिए हैं।

मकर – धूप में निकलने से बिगड़ सकती है तबियत

capricorn

ADVERTISEMENT

आज घर से किसी कीमती चीज के गुम होने का डर है। सेहत में गिरावट आएगी। बेहतर रहेगा कि आप धूप में बाहर न निकलें। परिवार की चिंता सताएगी। अपनी समस्या को सुलझाने के लिए कोई तरीका खोजने के लिए किसी की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं, जो फायदेमंद होगा।

कुंभ – किस्मत आज आपके साथ है

aquarius

आज इस राशि वाले नौकरीपेशा लोगों को किस्मत का साथ मिल जाएगा, लेकिन किसी को भी पैसा उधार देने से बचें। आप घर से कहीं दूर रहते हैं तो घर जाने की प्लान भी बन सकता है । दिन खुशनुमा बीतेगा, बस आपको इसके लिए खुश और पॉजिटिव बने रहने की जरूरत है।

मीन – उठा सकता है कोई आपकी कमजोरी का फायदा

pisces

ADVERTISEMENT

दिल उदास करने से कोई फायदा नहीं है, जिंदगी में आने वाली परेशानियों का डटकर सामना करें। आपकी उदासी का कोई फायदा उठा सकता है। सतर्क रहने की जरूरत है। दिन आपके लिए ठीक है। आज आप जो भी सोचेंगे, उसमें सफलता मिल सकती है।

इन्हें भी पढ़ें –

07 Jun 2018

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT