बिग बॉस ओटीटी अपने दूसरे सीज़न के रिलीज़ होने के बाद से ही चर्चा में है। सलमान खान के होस्ट होने से शो की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब ये शो और भी आगे बढ़ने वाला है। वीकेंड का वार में सलमान ने कंटेस्टेंट्स को खूब डांट लगाई। शो अब और भी आगे बढ़ने वाला है ये सुनकर फैंस खुश हैं तो वहीं दूसरी ओर घर के कुछ कंटेस्टेंट्स को शायद ये पसंद नहीं आया।
अब तक इस घर से चार कंटेस्टेंट निकल चुके हैं, जिसमें पलक, पुनीत सुपरस्टार, आलिया और आकांक्षा पुरी शामिल हैं। वहीं इसके अलावा एक और सदस्य को इस वीकेंड घर से बाहर जाना पड़ेगा।
पांचवा एलिमिनेशन भी हो गया
दरअसल रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ से पांचवा एलिमिनेशन हो गया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि साइरस ब्रोचा को बेघर कर दिया गया है। इसमें कितनी सच्चाई है, ये तो बात में साफ हो ही जाएगा। लेकिन जिस तरह से वो अपनी हेल्थ का हवाला दे रहे थे उससे लग रहा है कि उसी कारण से उन्हें एलिमिनेट किया गया है।
घर से बेघर होने की कर रहे थे गुजारिश
‘बिग बॉस’ के घर में रहना आसान नहीं है। घर में हमेशा बहस होती रहती है। पिछले कुछ दिनों में घर में एक कंटेस्टेंट की हालत खराब हो गई है और वह शो छोड़ना चाहते थे। जी हां, कोई और नहीं बल्कि साइरस ब्रोचा वो कंटेस्टेंट हैं, जिन्होंने सीधे तौर पर सलमान खान से गुजारिश कि उन्हें ‘बिग बॉस’ के घर से बाहर निकाल दिया जाए। इतना ही नहीं बल्कि वह इसके लिए सलमान के पैरों पर गिरने को भी तैयार नजर आये।
साइरस ब्रोचा पिछले एकाध दिनों से कैमरे पर जा-जाकर बिग बॉस से बाहर जाने की मांग कर रहे थे। वो अपनी हेल्थ और खान-पान को लेकर चिंतित दिखाई दिए। उन्होंने सलमान खान से भी वीकेंड का वार एपिसोड में भी कहा कि वो उनको अब जाने दें। क्योंकि वो न सो पा रहे हैं और न सही से खा पा रहे हैं। इस पर उनको कॉन्ट्रैक्ट की याद दिलाई गई। कहा गया बॉन्ड भर सकें तो वो जा सकते हैं।
साइरस को थी ये दिक्कतें
साइरस ने कहा, “स्वास्थ्य सबसे बड़ी चीज है, मैं केवल 51 साल का हूं। मुझे बाहर जाकर सब कुछ ठीक करना होगा। यह यहां फिट नहीं हो सकता, यहां का वातावरण बहुत जहरीला है।’ उन्होंने यह भी कहा कि अगर उन्होंने बात नहीं मानी तो वह हड़ताल पर चले जायेंगे या इस्तीफा दे देंगे।
सलमान ने उनसे कहा कि बाहर लोगों को उनका खेल पसंद है लेकिन फिर भी साइरस सुनने को तैयार नहीं थे। वह सलमान से कहते हैं कि वह अपनी नींद पूरी नहीं कर पाते। वह सिर्फ तीन घंटे ही सो रहे हैं। उनका वजन भी कम हो रहा है। इसका असर उनके शरीर पर पड़ रहा है। इसलिए उन्होंने सलमान से उन्हें घर से बाहर निकालने की गुहार लगाई। लेकिन सलमान ने साइरस से कहा कि ऐसा नहीं किया जा सकता।
Breaking #BiggBossOTT2 LIVEFEED#CyrusBroacha is out of the house
— The Khabri (@TheKhabriTweets) July 9, 2023
मगर अब ‘द खबरी’ के ट्विट के मुताबिक, साइरस ब्रोचा को बेघर कर दिया गया है। वह अब घर से बाहर आ गए हैं। वह डायबिटिक हैं। अब इस बात से पर्दा तो आगे के एपिसोड में ही खुलेगा कि मेकर्स ने साइरस को एलिमिनेट उनकी जिद और तबीयत को देखते ऐसा कदम उठाया है या फिर वाकई उनको कम वोट मिले थे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हफ्ते शो में फलक नाज की बहन शफक नाज आएंगी। वह सलमान के साथ मंच साझा करेंगी और परिवार से बात करेंगी। वहीं ये देखना दिलचस्प होगा कि इस हफ्ते शो से कौन बाहर होगा।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स