उस ख़ुदा ने हमें बनाया ही ऐसा है या फिर कोई और बात है, वजह चाहें जो भी हो.. हमें वो छोटी-छोटी चीज़ें बहुत अच्छी लगती हैं। वो छोटे हसीन लम्हें हमें यादगार लगते हैं जिन्हें लड़के यूं ही बिता लेते हैं। उस अनोखी यादों के सहारे हम नए सपने बुनते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं वही 7 खूबसूरत intimate पल जिन्हें आप उम्र भर संजोए रखना चाहती हैं।
1. जब आप दोनों पहली बार एक-दूसरे के सामने थे..
वो भी बिना कपड़ों के। और आप दोनों comfortable थे।
2. जब आप अपनी बॉडी को लेकर घबरायी हुई थीं
और वो उसे लेकर बिल्कुल नॉर्मल था। उसने आपको एहसास दिलाया कि आप खूबसूरत हैं, खुद को under-estimate न करें।
3. जब आपको एहसास हुआ कि उसके साथ रहने का मतलब..
सिर्फ़ सेक्स नहीं है। उसे आपसे सिर्फ़ सेक्स नहीं चाहिए। उसे आप पूरी तरह पसंद हैं।
4. जब आप रूम के किसी कोने में पड़ी कुछ सोच रही थीं
और उसने पीछे से आकर आपको कस कर पकड़ लिया। वो hug सच में कितना प्यारा था न.. आप किसी दूसरी दुनिया में जा चुकी थीं।
5. जब आपको उससे मिलने के लिए अलग से मेहनत नहीं करनी पड़ी
उसने कहा, “जैसी हो, वैसी ही आ जाओ। तुम्हारे मेकअप से मुझे कोई खास मतलब नहीं, तुम मुझे वैसे भी अच्छी लगती हो।”
6. जब आप intimate होते-होते कोई गलती कर बैठे
और फिर 20 मिनट तक उसी गलती पर ठहाके लगाकर हंसते रहे। आज भी वो पल आपको हंसाता है।
7. जब आप दोनों बेहद करीब थे..
और आपको एहसास हो गया कि आपको कोई और नहीं चाहिए। आपको इसी के साथ रहना है। वो पल जब आप को दुनिया का सबसे खुशकिस्मत इंसान समझ रही थीं।
ये यादों की दुनिया कितनी खूबसूरत होती है न.. हम इन्हें याद कर के ही दोबारा जी लेते हैं।
यह भी पढ़ें: Intimacy के ये हैं 10 और तरीके…SEX के अलावा !!
यह भी पढ़ें: ये 16 बातें बताती हैं आपके पास है दुनिया का Best Boyfriend!