हमारे बॉलीवुड स्टार्स होते ही इतने हॉट हैं कि हर कोई उनसे जुड़ी हर खबर जानना चाहता है, उनसे जुड़ी हर बात, यहां तक कि वो सोते कैसे हैं, जगते कैसे हैं, यह भी जानना चाहता है। ऐसे में इन हॉट स्टार्स के क्यूट किड्स के बारे में कुछ भी पता लग जाए तो उनके फैन एकदम खुश हो जाते हैं। ऐसे में रोज किसी न किसी सेलेब के बारे में नई- नई खबरें आती ही रहती हैं, जिनमें उनके किड्स भी शामिल होते हैं। इन किड्स में आजकल सरोगेट किड्स का भी नया फैशन चल पड़ा है। आइये जानें कुछ खासे जाने पहचाने स्टार्स के किड्स के बारे में कुछ बातें और देखें उनकी तस्वीरें।
सनी लियोनी के जुड़वां बच्चे
पोर्न स्टार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बनीं सनी लियोनी अब तीन बच्चों की मां बन गई हैं। सनी ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा कि पिछले साल जून में उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि वह जल्द ही तीन बच्चों की मां बनने वाली हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पति डेनियल वेबर और क्यूट किड्स- बेटी निशा कौर और दो जुड़वां बेटे अशर सिंह वेबर और नोआ सिंह वेबर के साथ अपनी तस्वीर डाली है। सनी लियोनी के जुड़वां बेटों का जन्म कुछ हफ्ते पहले हुआ है। सनी लिखती हैं कि भगवान के आशीर्वाद से उनका परिवार पूरा हो चुका है। सनी की इस तस्वीर को 1 घंटे के अंदर 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
करीना और सैफ अली खान के छोटे नवाब
पिछले कुछ समय से जाने माने स्टार कपल करीना कपूर खान और सैफ अली खान के क्यूट किड्स- छोटे नवाब यानि तैमूर अली खान काफी चर्चा में हैं, जिनके फोटो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किये जा रहे हैं और खासे वायरल भी हो रहे हैं। जरा आप भी देखें इनका जलवा-
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की नन्ही परी इनाया
सभी जानते हैं कि शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी की बेटी सोहा अली खान ने बॉलीवुड अभिनेता कुणाल खेमू से शादी की, लेकिन यह कम ही लोग जानते होंगे कि इनकी एक नन्ही परी भी दुनिया में आ गई है, जिसका नाम इनाया है। आप यहां क्यूट इनाया की तस्वीर देख सकते हैं।
शाहरूख खान के तीनों खान
ज्यादातर लोग जानते हैं कि शाहरुख खान और गौरी खान के दो बच्चों के अलावा एक सरोगेसी से पैदा हुआ बच्चा और है, जिसका नाम है अबराम खान। यहां आप क्यूट किड्स यानि अबराम को अपने पिता शाहरुख के साथ देख सकते हैं।
शाहरुख खान के तीनों क्यूट किड्स को यहां इस तस्वीर में देखा जा सकता है, जिनके नाम हैं सुहाना, आर्यन और अबराम।
काजोल और अजय देवगन का क्यूट युग देवगन
काजोल और अजय देवगन की हिट जोड़ी का क्यूट किड युग देवगन को बहुत कम लोगों ने देखा होगा। देखिये ना, बिलकुल काजोल की कॉपी लग रहा है नॉटी- नॉटी युग देवगन।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के हम दो – हमारे दो
क्या आपको पता है कि अक्षय और ट्विंकल के दो क्यूट किड्स हैं- बड़ा लड़का और छोटी लड़की। हमें जब पूरे परिवार की कोई तस्वीर नहीं मिली तो हम आपके लिए उनके दोनों क्यूट किड्स – आरव और नितारा की अलग- अलग तस्वीरें ही पेश कर रहे हैं।
यहां देखिये अक्षय की बेटी नतारा का एक खूबसूरत वीडियो –
ऋतिक रोशनऔर सुज़ैन खान के दो क्यूट किड्स
आपको शायद पता न हो कि सुजैन और ऋतिक रोशन के भी दो क्यूट किड्स हैं जिनके नाम रेहान और ऋदान हैं। हालांकि ऋतिक और सुजैन अलग- अलग रहते हैं, लेकिन अपने बच्चों के मामले में दोनों एकसाथ एक ही प्लेटफॉर्म पर आ जाते हैं। यहां सुज़ैन खान ने अपने दोनों बच्चों के साथ यह तस्वीर शेयर की है।
शिल्पा शेट्टी का मातृत्व
यहां हम आपके लिए शिल्पा शेट्टी का मातृत्व भरी यह तस्वीर लेकर आए हैं, जिसे शिल्पा ने “किस ऑफ लाइफ” कहा है। देखिये ना, कितनी खूबसूरत तस्वीर है यह।
इन्हें भी देखें –
देखें बॉलीवुड की ये ग्लैमरस अभिनेत्रियां अपने बचपन में कितनी क्यूट लगती थीं
तैमूर संग बॉलीवुड ने इस खास अंदाज़ में मनाया क्रिसमस, देखें स्टार किड्स के सेलिब्रेशन की तस्वीरें
डब्बू रतनानी के कैलेंडर के लिए इन बड़े बॉलीवुड स्टार्स ने करवाया अपना फोटोशूट
करीना कपूर बनीं इस महिला सशक्तिकरण अभियान की अगुवा, देखें वीडियो