भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। युजवेंद्र चहल ने अपनी गर्लफ्रेंड धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) से मंगलवार को शादी (Wedding Pics) रचा ली है और दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। यहां आपको बता दें कि कुछ वक्त पहले ही युजवेंद्र चहल ने धनाश्री से सगाई की थी और अपने इस कदम से उन्होंने सभी फैंस को चौंका दिया था। शादी की तस्वीरें धनाश्री और युजवेंद्र दोनों ने ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।
तस्वीरों में धनाश्री लाल रंग के जोड़ें में दिखाई दे रही हैं। वहीं युजवेंद्र चहल क्रीम कलर की शेरवानी में नजर आ रहे हैं। धनाश्री वर्मा ने अपनी पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, एक समय की बात है से हमने शुरुआत की थी और उसके बाद से हम खुश हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि धना और युज आखिरकार हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए हैं। धनाश्री वर्मा के पोस्ट पर फैंस उन्हें खूब सारी शुभकामनाएं दे रहे हैं।