ADVERTISEMENT
home / वेडिंग
jasprit bumrah, sanjana ganesan, jasprit bumrah sanjana ganesan wedding album

मेहंदी, हल्दी से लेकर शादी तक देखें जसप्रीत बुमराह के हर एक वेडिंग फंक्शन की Inside Pics

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (jasprit bumrah) और स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (sanjana ganesan) ने शादी कर ली है। जसप्रीत ने अपने अफेयर की तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी शादी की जानकारी फैंस को दी है। उन्होंने गोवा में हुई अपनी वेडिंग सेरेमनी की काफी खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। जसप्रीत और संजना ने 15 मार्च को गोवा में अपने परिवार वाले, करीबी रिश्तेदार और खास दोस्तों की मौजूदगी में शादी कर ली। इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। 
हमें पता चला है कि बुमराह की शादी का फंक्शन काफी प्राइवेट रखा गया था। न ही कोई मीडिया और न ही मेहमानों को शादी में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत दी गई थी। उनकी शादी में सिर्फ 20 मेहमान ही शामिल हुए, कोविड के चलते इन बातों का खासतौर पर ध्यान रखा गया। आइए देखते हैं बुमराह और संजना की मेहंदी, हल्दी से लेकर शादी तक की तस्वीरें और वीडियोज –

बुमराह और संजना ने अपनी मेहंदी के लिए कस्टम अनीता डोंगरे के आउटफिट्स पहनें। संजना का लहंगा हैंडप्रिंटेड ट्रडिशनल पिचाई आर्ट में जयपुर के कारगिरों द्वारा बनाया गया था। पैरेट ग्रीन कलर का लहंगा उनके लुक और भी ज्यादा इंहैंस कर रहा था।

संगीत सेरेमनी में भी दोनों का लुक वाकई जबरदस्त लग रहा है। इस फंक्शन की कुछ वीडियोज भी सामने आई हैं, जिसमें दोनों साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं।

ADVERTISEMENT
https://hindi.popxo.com/article/harbhajan-singh-and-wife-geeta-basra-to-become-parents-again-in-hindi-945629

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें भी अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बुमराह और संजना के चेहरे पर इन तस्वीरों में हल्दी लगी हुई है और दोनों ने साथ में बहुत ही क्यूट पोज दिये हैं।

https://hindi.popxo.com/article/mouni-roy-getting-married-to-dubai-based-businessman-and-boyfriend-suraj-nambiar-in-hindi-945819

ADVERTISEMENT

जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी पंजाबी रीति रिवाज आनंद कारज से हुई। दोनों ने ही पेस्टल पिंक कलर के वेडिंग आउटफिट्स पहने हुए थे, जिसमें वो बहुत ही खूबसूरत नजर आ रहे थे। संजना का भी ब्राइडल लुक काफी अच्छा लग रहा था।

पिछले कुछ दिनों से जसप्रीत बुमराह की शादी को लेकर चर्चा हो रही है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे और अंतिम टेस्ट से बाहर किए जाने का अनुरोध किया था। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बाद में कहा कि बुमराह ने शादी के लिए छुट्टी ले ली थी। इसके बाद से ही बुमराह की शादी की चर्चा फिर तेज हो गई।

ADVERTISEMENT
संजना स्पोर्ट्स एंकर होने के साथ-साथ मॉडल भी हैं और वो केकेआर टीम को होस्ट करती हुईं भी नजर आ चुकी हैं। आपको बता दें कि संजना और बुमराह ने कुछ समय डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया। 
POPxo हिन्दी की टीम की तरफ से जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन को शादी की बहुत-बहुत शुभकामनाएं…
https://hindi.popxo.com/article/sunset-eye-makeup-tutorial-step-by-step-in-hindi

POPxo की सलाह: अपनी शादी पर अगर आप भी संजना की तरह खूबसूरत लगना चाहती हैं MyGlamm के इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स को आज ही घर ले आएं।

17 Mar 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT
good points logo

good points text