यूपी के 15 जिले और दिल्ली के 20 इलाकों को किया गया सील, जरूरी सामान की होगी होम डिलीवरी
15 जिलों के हॉटस्पॉट में 100% लॉकडाउन 15 अप्रैल की सुबह तक रहेगा: अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी pic.twitter.com/PoUEgSyao1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2020
वहीं मुख्य सचिव (Chief Secretary) राजेंद्र तिवारी ने आश्वासन देते हुए ये कहा कि इस दौरान 100 प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। यहां स्वास्थ्य विभाग और होम डिलीवरी करने के अलावा कोई और नहीं जा सकेगा।
उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में कोरोना का लोड काफी हाई है इसलिए प्रभावित क्षेत्रों को सील करने के निर्देश दिए गए हैं। वहां 100% होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी, वहां केवल स्वास्थ्य विभाग और होम डिलीवरी करने के अलावा कोई और नहीं जाएगा: आर.के. तिवारी, मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/YMj5D8D2Es
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 8, 2020
प्रदेश सरकार ने वाराणसी, लखनऊ, महराजगंज, बस्ती, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, शामली, कानपुर, सीतापुर, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद और बरेली को सील करने का आदेश दिया है। इन जिन के हॉटस्पॉट बन चुके इलाके 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील कर दिये जायेंगे।15 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद इसकी अवधि बढ़ाने या रोकने का फैसला लिया जाएगा। इन चिह्नित हॉट स्पॉट्स में कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी और जरूरी सामान की भी होम डिलिवरी होगी। इसके अलावा सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को ही आने-जाने की इजाजत मिलेगी।
यहां से डाउनलोड करें POPxo ऐप –