ADVERTISEMENT
home / लाइफस्टाइल
यूपी के 15 जिले और दिल्ली के 20 इलाकों को किया गया सील, जरूरी सामान की होगी होम डिलीवरी

यूपी के 15 जिले और दिल्ली के 20 इलाकों को किया गया सील, जरूरी सामान की होगी होम डिलीवरी

भारत सहित दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैला रहा है। इसके चलते पूरा भारत 14 अप्रैल तक लॉकडाउन है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए 15 जिलों को पूरी तरह से सील करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने भी 20 कोरोना हॉटस्पॉट इलाकों को पूरी तरह से सील कर दिया है। 8 अप्रैल के रात 12 बजे से ये आदेश पूरी तरह से लागू हो जाएगा। 
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा है कि 15 जिलों के उन इलाकों को ही सील किया जाएगा जो हॉटस्पॉट बन चुके हैं। पूरा जिला सील नहीं किया जाएगा। हालांकि जिन जिलों को सील करने का आदेश है वहां लॉकडाउन से भी ज्यादा कड़ी निगरानी रहेगी। लोग बिल्कुल भी घर से बाहर नहीं निकल सकते हैं। यहां तक की जरूरी सामान भी उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। मास्क न पहनने पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

वहीं मुख्य सचिव (Chief Secretary) राजेंद्र तिवारी ने आश्वासन देते हुए ये कहा कि इस दौरान 100 प्रतिशत होम डिलीवरी सुनिश्चित की जाएगी। यहां स्वास्थ्य विभाग और होम डिलीवरी करने के अलावा कोई और नहीं जा सकेगा।

प्रदेश सरकार ने वाराणसी, लखनऊ, महराजगंज, बस्ती, बुलंदशहर, नोएडा, गाजियाबाद, शामली, कानपुर, सीतापुर, मेरठ, सहारनपुर, आगरा, फिरोजाबाद और बरेली को सील करने का आदेश दिया है। इन जिन के हॉटस्पॉट बन चुके इलाके 15 अप्रैल तक पूरी तरह से सील कर दिये जायेंगे।15 अप्रैल को स्थिति की समीक्षा की जाएगी और उसके बाद इसकी अवधि बढ़ाने या रोकने का फैसला लिया जाएगा। इन चिह्नित हॉट स्पॉट्स में कोई भी दुकान नहीं खुलेंगी और जरूरी सामान की भी होम डिलिवरी होगी। इसके अलावा सिर्फ कर्फ्यू पास वालों को ही आने-जाने की इजाजत मिलेगी। 

https://hindi.popxo.com/article/coronavirus-outbreak-salman-khan-donates-money-to-daily-wage-workers-in-hindi-884929
वहीं दिल्ली सरकार ने भी कोरोना वायरस की महामारी को देखते हुए दिल्ली के 20 हॉटस्पॉट इलाकों को सील कर दिया है। साथ ही अरविंद केजरीवाल सरकार ने यह फैसला लिया है कि दिल्ली में मास्क लगाकर बाहर निकलना सभी के लिए अनिवार्य होगा, नहीं तो कार्रवाई होगी ये 20 इलाके हैं –
 
https://hindi.popxo.com/article/bollywood-actor-purab-kohli-shares-coronavirus-family-recovery-story-in-hindi-884903
POPxo  की टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि भारत सरकार द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन करें। जरूरत न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।
POPxo के साथ घर बैठे सीखें नई स्किल्स। तो तैयार हो जाइए ऐप के #POPxoLive पर हमारे टैलेंटेड होस्ट को जॉइन करने के लिए। डाउनलोड करें POPxo  ऐप और पढ़िए स्टोरी, देखिए वीडियो और सीखिए कुछ नया…
यहां से डाउनलोड करें POPxo ऐप – 
https://hindi.popxo.com/article/coronavirus-myths-and-symptoms-in-hindi
08 Apr 2020

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT