ADVERTISEMENT
home / Wedding Photo Shoot
रिसेप्शन की रात को यादगार बनाने के लिए पार्टनर के साथ कुछ इस अंदाज़ में करें ग्रैंड एंट्री

रिसेप्शन की रात को यादगार बनाने के लिए पार्टनर के साथ कुछ इस अंदाज़ में करें ग्रैंड एंट्री

रिसेप्शन का फंक्शन हर कपल के लिए बेहद खास होता है। हो भी क्यों न, शादी के बाद बतौर पति-पत्नी सबके सामने आने का यह पहला मौका जो होता है। इस दिन के लिए आप क्या-क्या तैयारियां नहीं करते, रिसेप्शन हॉल, डीजे अरेंजमेंट्स, मैचिंग कपड़े आदि! मगर क्या अपने सोचा है, अपने रिसेप्शन पर आप एंट्री कैसे लेंगे? अगर आपका जवाब है, कार से उतरकर हाथों में हाथ डालकर, तो हम आपको बता दें कि यह तरीका अब काफी आउटडेटेड हो चुका है। बदलते समय के साथ रिसेप्शन वेन्यू पर कपल्स के एंट्री करने के तरीके भी बदल चुके हैं। अब कपल्स रिसेप्शन पर अपनी एंट्री को ग्रैंड बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। 
https://hindi.popxo.com/article/most-eligible-bachelors-on-indian-television-in-hindi

ये 5 कपल एंट्री आइडियाज़ हैं कमाल के – Couple Entry Ideas

हर कपल चाहता है कि उसकी शादी के सभी फंक्शन हमेशा के लिए यादगार बन जाएं। इसी में से एक है रिसेप्शन पार्टी। परिवार व दोस्तों सहित, जो मेहमान शादी में नहीं शामिल हो पाए थे, वे भी रिसेप्शन पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं। ऐसे में नए जोड़े की एंट्री तो शानदार होनी ही चाहिए। हम आपको यहां ऐसे ही कुछ कपल एंट्री आइडियाज़ का बारे में बता रहे हैं, जिनसे इंस्पायर होकर आप अपने रिसेप्शन को बना सकते हैं हमेशा के लिए यादगार।
 

मोटर बाइक पर – Motorbike

Instagram

भूल जाइए घोड़ी, डोली या कार को… अपने रिसेप्शन को यादगार बनाने के लिए एंट्री लीजिए मोटर बाइक पर। वह भी कोई ऐसी-वैसी मोटर बाइक नहीं, बल्कि ‘शोले’ के जय-वीरू वाली मोटर बाइक। जहां एक ओर आप बाइक चला रहे होंगे तो वहीं साइड की सीट पर बैठा होगा आपका पार्टनर। अपनी एंट्री को पावरफुल बनाने के लिए आप उसमें कलर बम का रंग भी बिखेर सकते हैं। 

मज़ेदार ऑटो राइड

Instagram

ADVERTISEMENT
अपने रिसेप्शन पर थोड़ा ड्रामा और मसाला क्रिएट करना चाहते हैं तो एक मज़ेदार ऑटो राइड ट्राई कर सकते हैं। आप दोनों में से कोई एक इसे ड्राइव करे और दूसरा पूरे स्टाइल के साथ पीछे बैठ कर आए। ऑटो ऊपर से खुला होगा तो मज़ा दोगुना हो जाएगा। यकीन मानिए, आपकी यह एंट्री हमेशा के लिए यादगार बन जाएगी। और हां, ऑटो को फूलों से सजवाना मत भूलिएगा।  

सइयां की बांहों में

Instagram

इससे ज्यादा रोमांटिक और भला क्या हो सकता है! अपने पार्टनर को बांहों में लेकर रिसेप्शन वेन्यू पर एंट्री कीजिए और दुनिया को दिखा दीजिए कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

ढोल की ताल पर

Instagram

ADVERTISEMENT
एक-दूसरे के प्रति अपनी खुशी और प्यार ज़ाहिर करने के लिए इससे अच्छा तरीका और क्या हो सकता है? रिसेप्शन गेट से लेकर स्टेज तक पार्टनर के साथ ढोल की ताल पर डांस करते हुए एंट्री लीजिए। यह न सिर्फ मज़ेदार रहेगा बल्कि इसके साथ आप अपने गेस्ट्स को भी डांस करने के लिए मजबूर कर सकते हैं।  

विंटेज कार पर – On Vintage Car

कहते हैं, ओल्ड इज़ गोल्ड। अपनी रिसेप्शन पार्टी पर आप भी पुराना लेकिन कुछ हटके तड़का लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बस एक विंटेज कार अरेंज करनी है, जिस पर बैठकर आप अपने पार्टनर के साथ शानदार एंट्री ले सकते हैं। 

Instagram

https://hindi.popxo.com/article/diamond-jewelry-designs-for-bride-in-hindi
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वह भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।) 
.. अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजीहिन्दीतमिलतेलुगूबांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
09 Oct 2019
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT