राखी सावंत
राखी सावंत के गुमशुदा पति जिनका नाम रितेश है, जल्द उनकी पहचान से पर्दा उठने वाला है। बिग बॉस के घरवालों के साथ-साथ हर कोई उनकी शादी और पति को लेकर काफी उत्सुक है। राखी सावंत शादी कर चुकी हैं, पर आज तक किसी ने भी उनके पति की शक्ल नहीं देखी है। लेकिन बिग बॉस 14 में राखी ने अब अपने पति को सबके सामने लाने का ऐलान कर दिया है। मेकर्स भी टीआरपी के लिए राखी के पति की शो में एंट्री कराने के लिए तैयार हैं।
अभिनव शुक्ला
अभिनव शुक्ला और राहुल महाजन की दोस्ती काफी अच्छी हो गई थी। इसी वजह से राहुल उन्हें सपोर्ट करने के लिए घर में दोबारा से एंट्री ले रहे हैं।
अली गोनी
अली गोनी की दोस्त और गर्लफ्रेंड जैस्मीन भसीन एक बार से बिग बॉस के घर में एंट्री लेने वाली है। जैस्मीन अपने दोस्त को सपोर्ट करने के लिए जल्द ही घर में दोबारा से नजर आने वाली हैं। लोगों को जैस्मिन और अली की जोड़ी बहुत पसंद आई है और वो डिमांड कर रहे हैं कि जैस्मिन को दोबारा शो में लाया जाए।
राहुल वैद्य
पिछले काफी समय से ये खबर है कि राहुल वैद्य की गर्लफ्रेंड दिशा परमार इस शो का हिस्सा बनने वाली है। वैसे वो बिग बॉस के घर की कंटेस्टेंट नहीं बल्कि राहुल की सपोर्टर बनकर इस घर में आने वाली हैं। दर्शक भी राहुल को उनकी गर्लफ्रेंड के साथ स्क्रीन पर देखने के लिए काफी बेताब हैं।
रूबीना दिलैक
रूबीना दिलैक को सपोर्ट करने के लिए उनकी बहन ज्योतिका दिलैक घर में एंट्री लेंगी। इससे पहले भी फैमिली सीजन में वो रूबीना से मिलने आ चुकी हैं।
अर्शी खान
अर्शी खान को सपोर्ट करने की बात करें तो कोई सेलेब नहीं बल्कि उनके भाई फरहान खान ही घर में आने वाले हैं। फैमिली सीजन में उन्होंने सभी को काफी हंसाया था। इसी वजह से उन्हें दोबारा से इस शो में आने का मौका मिल रहा है।
निक्की तंबोली
वहीं निक्की तंबोली को सपोर्ट करने के लिए जान कुमार सानू को शो में आने के लिए बोला गया। लेकिन उन्होंने बिग बॉस का ये ऑफर ठुकरा दिया। क्योंकि शो की शुरुआत में भले ही निक्की और जान के प्यार पर खूब चर्चे हुए लेकिन जान के घर से निकलने के कुछ समय पहले से ही दोनों के बीच रिश्ते खराब हो गये थे। ऐसे में जान दोबारा ये गलती नहीं करना चाहते हैं।
देबोलीना भट्टाचार्जी
POPxo की सलाह : MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!