फेमस कॉमेडियन भारती सिंह और स्क्रिप्ट राइटर हर्ष लिंबचिया की शादी को 2 साल पूरे हो चुके हैं। दोनों अपनी पर्नसल और प्रोफेशनल लाइफ काफी खुशी-खुशी बिता रहे हैं। पिछले काफी समय से भारती के प्रेगनेंट होने के सिर्फ कयास ही लगाए जा रहे थे, लेकिन इस बार खुद भारती ने इन अटकलों को दूर करते हुए अपने फैंस को ये बताया है कि हकीकत में वे कब गुड न्यूज़ देने वाली हैं।
हाल ही में एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में भारती ने इस बात का खुलासा किया है कि वे जल्द ही अपने फैंस को एक खुशखबरी सुनाने वाली हैं। भारती ने कहा, ‘हर्ष और मैं जल्द ही एक परिवार शुरू करना चाहते हैं। हम अगले साल (2020) तक संतान चाहते हैं, लेकिन हम दोनों ही अभी व्यस्त जीवन जी रहे हैं।’
भारती का कहना है ‘लोग आए दिन मेरी प्रेगनेंसी की अफवाह उड़ाते रहते हैं। कुछ लोगों ने मुझे उल्टी करते हुए देखा और खबर फैला दी कि मैं प्रेगनेंट हूं, लेकिन वह बस एक गैस्टिक प्रॉब्लम थी। इससे ज्यादा कुछ भी नहीं। मैं ओवरवेट हूं, इसलिए लोगों को अक्सर ये लगता है कि मैं प्रेग्नेंट हूं।’
आगे भारती कहती हैं, ”जब मैं कंसीव करूंगी तो फैंस को इसकी जानकारी ज़रूर दूंगी। मदरहुड टाइम बहुत ही प्यारा समय होता है, जिसे मैं एंजॉय करना चाहती हूं। मैं अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम करना चाहती हूं। मैं हर्ष से भी यही कहती हूं।”
वर्क फ्रंट की बात करें तो भारती अभी ‘द कपिल शर्मा शो’ का हिस्सा हैं। आजकल वे कपिल की बुआ बनकर दर्शकों को हंसाती हैं। बता दें कि भारती और हर्ष दोनों ने ही खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 शो में हिस्सा लिया था और दर्शकों को काफी एंटरटेन भी किया था।
आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।
… अब आएगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।