दरअसल, भारती सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसमें उन्होंने बताया, ‘कोराना वायरस का वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) आ चुका है दोस्तों। और इसका नाम है GPB21D । अगर आप इसे कम से कम 21 दिनों तक लेते हो तो आपको कोरोना वायरस नहीं होगा और न ही किसी और को होगा। इस वैक्सीन का नाम है- घर पर बैठ 21 दिन के लिए, कम से कम।’
भारती का ये फनी मैसेज वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा और शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो के जरिए भारती ने लोगों को ये संदेश दिया है कि पीएम मोदी के 21 दिन लॉकडाउन वाले आदेश का पालन करें। साथ ही ये अपील भी की लोग अपने घरों में ही रहें बाहर न निकलें।
बता दें, इससे पहले भी भारती ने अपने अनोखे फनी अंदाज में एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया था। इसमें उन्होंने 21 दिन बाद लड़कियों के हाल के बारे में बताया था। वीडियो में भारती तकिए के पीछे अपना चेहरा छिपाए बैठी हुई हैं। लेकिन जब वह तकिया अपने चेहरे से हटाती हैं तो उनके चेहरे पर दाढ़ी और मूछें नजर आती है। उनके इस वीडियो को खूब लाइक किया गया था। इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में भी लिखा था कि लड़कियों को ये हाल मंजूर है लेकिन बस कोरोना खत्म हो जाए।
POPxo की टीम आप सभी से अनुरोध करती है कि भारत सरकार द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन करें। जरूरत न हो तो घर से बाहर बिल्कुल भी न निकलें। बाहर निकलने की स्थिति में संक्रमण का खतरा बढ़ जाएगा।