ADVERTISEMENT
home / फैशन
अपने फिगर के लिए चुनें Perfect साड़ी ब्लाउज़

अपने फिगर के लिए चुनें Perfect साड़ी ब्लाउज़

आप बेहद पतली हैं या आपका बॉडी फिगर ब्रॉड है, यह खास मायने नहीं रखता है। आप कैसी दिखेंगी इस पर सबसे अधिक असर इस बात का होता है कि आप कैसे ड्रेस-अप होती हैं। फिर अगर आप साड़ी पहन रही हैं तो आपका लुक आपके ब्लाउज़ पर बहुत अधिक depend करता है। आप साड़ी में सही लुक पाएं इसके लिए ज़रूरी है कि ब्लाउज़ चुनते वक्त कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान रखें

1. पियर शेप बॉडी टाइप…

1-blouse-styles-for-different-body-typesImage: Tanya Ghavri on Instagram इंडियन लेडीज़ का बॉडी टाइप आमतौर पर pear-shaped होता है। इस शेप की खासियत होती है कि आपका हिप portion आपके ब्रेस्ट portion से ज्यादा ब्रॉड होता है। साथ ही आपकी कमर बहुत छोटी नहीं होती। इस बॉडी टाइप पर क्लासिक ब्लाउज़ बहुत सही लगते हैं। जैसे सब्यसाची मुखर्जी का ये स्टाइलिश ब्लाउज़। ये stiffer नेकलाइन आपके shoulders को बहुत खूबसूरती define करती है। जिससे ये आपके हिप्स के साथ बॉडी शेप को बैलेंस करती है।

2. स्पून बॉडी टाइप…

2-blouse-styles-for-different-body-typesImage: Huma Qureshi on Instagram इस बॉडी टाइप में आपके हिप्स ब्रेस्ट से ब्रॉड होते हैं लेकिन पियर शेप की तुलना में आपकी कमर ज्यादा defined होती है। आपके बॉडी टाइप के अनुसार स्पेगिटी स्ट्रैप्स के साथ क्रॉप्ड ब्लाउज़ आप पर बहुत फ़बता है। ये आपके खूबसूरत shoulders और ब्रेस्ट एरिया पर attention कैच करता है।

3. स्ट्रेट फिगर है आपका…

3-blouse-styles-for-different-body-typesImage: Anju Modi on Instagram अगर आपका बॉडी टाइप स्ट्रेट है, मतलब आपकी कमर आपके ब्रेस्ट और बस्ट साइज़ से थोड़ी-सी ही स्मॉल है, और देखने में लगभग same size ही लगती है। तो एक बेहतरीन फिटेड क्रॉप टॉप आपके लिए सबसे सही चॉइस है।

ADVERTISEMENT

4. अगर आपका फिगर Hourglass है…

4-blouse-styles-for-different-body-typesImage: Tanya Ghavri on Instagram इस फिगर शेप में ब्रेस्ट और बस्ट का साइज़ सेम होता है। इस फिगर को साड़ी में बेस्ट दिखाने के लिए ज़रूरी है कि आप स्कूप नेक ब्लाउज़ पहनें। ये आपकी कॉलर बोन और हिप्स को बहुत अच्छे तरीके से डिफाइन करेगा। ये आपके curves को बहुत ही beautifully highlight करता है।

5. टॉप Hourglass फिगर…

5-blouse-styles-for-different-body-typesImage: FDCI on Instagram ये बॉडी टाइप काफी हद तक hourglass body type की तरह ही होता है। बस इसमें बस्ट साइज़ हिप साइज़ से बड़ा होता है। ऐसे बॉडी टाइप के लिए ट्यूब कट ब्लाउज़ सबसे सही चॉइस है। क्योंकि इसका स्ट्रैप पोर्शन ब्रेस्ट के को हिप portion के साथ बैलेंस करता है। लेकिन यह ब्लाउज़ शॉर्ट क्रॉप्ड होना चाहिए। इसकी लंबाई का पूरा ध्यान रखें क्योंकि ज्यादा लंबा होने पर ये आपकी कमर के शेप को ढक देगा। साथ ये इस ब्लाउज़ में आपके हिप अपने actual size से ज्यादा नज़र आएंगे।

6. अगर आपका बॉडी टाइप inverted triangle है…

6-blouse-styles-for-different-body-typesImage: Tanya Ghavri on Instagram अगर आपके बस्ट large हैं और हिप narrow। साथ ही वेस्ट भी पूरी तरह डिफाइन नहीं है, तो आपका बॉडी टाइप inverted triangle है। ऐसे में ज़रूरी है कि कुछ ऐसा चुना जाए जो आपकी कमर को डिफाइन करे। ऐसे में peasant-cut blouse आपके लिए सबसे सही ऑप्शन है। ये आपके shoulder और बस्ट एरिया को बैलेंस करेगा साथ ही आपकी कमर को डिफाइन भी करेगा।

7. आप हैं डायमंड शेप की मल्लिका…

7-blouse-styles-for-different-body-typesImage: Sabyasachi Mukherjee on Instagram डायमंड शेप बॉडी टाइप का मतलब है कि आपकी वेस्ट आपके ब्रेस्ट और बस्ट से बड़ी है। आपके हिप की तुलना में आपके shoulders का साइज़ कम होता है। आपके ब्रेस्ट साइज़ में स्मॉल या मीडियम होते हैं। आपके इस क्यूट साइज़ के लिए स्वीटहार्ट नेक परफेक्ट आइडिया है। क्योंकि ये आपके बस्ट पर emphasis add करता है। कॉलर बोन शो करना भी एक बेहतर आइडिया है। ये आपके फिगर को बेस्ट proportion देगा।

ADVERTISEMENT

8.आप oval body type की प्रिंसेज़ हैं…

8-blouse-styles-for-different-body-typesImage: Tanya Ghavri on Instagram अगर आपकी कमर आपके बस्ट और हिप से बड़ी है और आपके ब्रेस्ट मीडियम या लार्ज साइज में हैं। साथ ही आपके हिप आपके shoulder की तुलना में पतले हैं, तो आपका फिगर टाइप oval body शेप है। आपके लिए vertical deep neckline सबसे सही पसंद है। ये आपको लम्बा दिखाने का काम करेगी जिससे वैलेंस बॉडी का illusion create होगा। यह स्टोरी Popxo हिंदी के लिए Garima Singh ने लिखी है। यह भी पढ़ें: ये कुर्ता Mistakes आपको Bulky दिखा सकती हैं! यह भी पढ़ें: इंडियन वियर को दें मॉडर्न लुक इन 7 तरीकों से

12 May 2016
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT