आजकल बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के बीच काफी पसंद किये जा रहे ‘चोगाड़ा तारा’ गाने पर डांस वीडियोज़ शेयर करने का जैसे कोई नया फैशन शुरू हो गया है। हर किसी में इस गाने पर डांस करने की होड़ सी लग गई है। इसके पीछे की खास वजह यह है कि यह नवरात्रि के समय में होने वाले डांस का गाना है और नवरात्रि आने ही वाली है। फिल्म ‘लवयात्री’ का यह गाना फिल्म के प्रमुख कलाकारों सलमान खान के बहनोई आयुष शर्मा और एक्ट्रेस वरीना हुसैन पर फिल्माया गया है। यह फिल्म इन दोनों कलाकारों की डेब्यू फिल्म भी है। सबसे पहले देखें यह ओरिजिनल सॉन्ग –
हालांकि इतने सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के डांस वीडियोज शेयर होने के पीछे इस गाने के माध्यम से इस फिल्म को सपोर्ट करना भी हो सकता है, लेकिन इन क्यूट वीडियोज़ को देखते हुए हम इन्हें आपसे शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाये। देखिये किस- किस सेलिब्रिटी ने किया है डांस इस गाने पर –
इस गाने पर कैटरीना कैफ के डांस का तो जवाब ही नहीं है। इस वीडियो को शेयर करते हुए वो यास्मीन कराचीवाली के ट्रेनर्स अश्विन और नितीश को धन्यवाद करते हुए लिखती हैं कि मेरे बैकअप डांसर बनने और इन दस मिनट में स्टेप से क्रंबल न होने के लिए शुक्रिया। लेकिन जिस अंदाज़ में कैटरीना ने डांस किया है, वह जबरदस्त है। लगता है कि कैटरीना ो डांस में मात देना आसान काम नहीं है। काफी हॉट है कैटरीना का यह डांस भी..
View this post on Instagram
नेहा धूपिया हालांकि आजकल अपने बेबी शॉवर के बाद घर में रेस्ट कर रही हैं, लेकिन फिर भी वह किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं। चाहे वह कोई पार्टी हो या फिर बॉलीवुड का फेवरिट चोगाड़ा तारा उनसे कैसे छूट सकता है। इस क्यूट से वीडियो में नेहा धूपिया और अंगद बेदी के चोगाड़ा तारा पर बैठे- बैठे ही डांस मूव्ज़ दिखाए गए हैं। सबसे क्यूट तो अंगद बेदी का नेहा धूपिया के बेबी बंप को किस करना लगा और अपने बेबी बंप के साथ नेहा धूपिया ने क्या मस्त डांस किया है इसमें –
View this post on Instagram
जैक्लिन फर्नांडिस यूं भी हमेशा हंसती- खुलखिलाती रहती हैं और उनके फैन्स भी उनकी इसी अदा को पसंद भी करते हैं। लेकिन चोगाड़ा तारा पर इस डांस में तो उन्होंने कमाल ही कर दिया है। अपनी दो फ्रेंड्स के साथ उनका यह डांस वीडियोज़ पब्लिक खूब पसंद कर रही है। इतनी मस्ती और इतनी एनर्जी जैक्लिन में हमेशा ही देखने को मिलती है, लेकिन यह तो वाकई एनर्जी का ओवरडोज़़ है। अपने इस डांस के बारे में जैक्लिन का कहना है कि उन्हें यह गाना बहुत पसंद है तो इस पर हमने यह टेक लिया है। हालांकि वो अपनी फ्रेंड्स पूनम और प्रियंका से पूछती भी हैं कि अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो उसे कैसे जाहिर करते हैं?? और इसके साथ ही वो बताती हैं कि वो तो ऐसी बातों को डांस के माध्यम से जाहिर करती हैं।
View this post on Instagram
चोगाड़ा तारा गाने पर डांस वीडियोज़ शेयर करने की बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ की इस होड़ में बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी पीछे नहीं रहे। उनकी फिल्म सुई-धागा रिलीज़ के बाद काफी अच्छी कमाई कर रही है तो शायद यही वजह है कि वो इस गाने – चोगाड़ा तारा पर खूब मस्ती में डांस कर रहे हैं।
View this post on Instagram
बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख को आपने बहुत सी फिल्मों में डांस करते जरूर देखा होगा, लेकिन अब बिना किसी कोरियोग्राफर के उनके डांस का कमाल देखिये। आपको काफी मजा आएगा।
View this post on Instagram
अपने प्रोडक्शन की फिल्म लवयात्री के इस गाने पर भला सलमान डांस न करते, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। पीछे से ही सही, लेकिन सलमान का इस गाने- चोगाड़ा तारा पर डांस भी आप यहां देख सकते हैं।
View this post on Instagram
इस मस्त गाने पर डांस करने वालों में सिर्फ बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ही नहीं हैं, बल्कि पब्लिक भी चोगाड़ा तारा गाने की दीवानी हो रही है। देखिये कुछ ऐसे डांस वीडियोज़ जो पब्लिक में से कुछ लोगों ने शेयर किये हैं और खूब वायरल हो रहे हैं।
View this post on Instagram
अगर आपको भी यह चोगाड़ा तारा गीत बहुत पसंद आया है तो आपको इसे बांसुरी पर जरूर सुनना चाहिए, क्योंकि इतना सुंदर बांसुरी वादन कम ही सुनने को मिलता है।
View this post on Instagram
इन्हें भी देखें –
किसी को भी दीवाना बना सकते हैं हॉट उर्वशी रौतेला के ये मस्तीभरे डांस वीडियो
बारिश के इस भीगे- भीगे मौसम में देखें बॉलीवुड के टॉप 15 खूबसूरत मानसून गीत
आखिर किस ख़ुशी में इतना जमकर डांस कर रही हैं दिव्यांका त्रिपाठी, देखें वीडियो