डिवोर्स और सिंगल मॉम्स की लाइफ रील पर कितनी भी फ्लॉलेस दिखे, रीयल लाइफ में सिंगल वुमन जो कि मां भी हो उनके लिए सोसाइटी की पिछड़ी सोच और चुनौतियां आज भी बनी हुई हैं। कम से कम एक्ट्रेस चारू असोपा की बातों से तो ये बात जरूर प्रूफ होता है। चारू ने अपने हालिया इंटरव्यू में बताया है कि कैसे सिंगल होने की वजह से लोग उन्हें बोल्ड कपड़े पहनने पर ट्रोल कर रहे हैं।
अपने कपड़ों और ट्रोल्स के जज करने को लेकर चारू ने ये भी कहा है कि वो पहले भी ऐसे कपड़े पहनती थी, लेकिन अब लोग उन्हें ऐसे कपड़े पहनने पर जज कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि बेटी जियाना के जन्म के डेढ़ साल बाद उन्होंने 10 किलो वजन कम किया है और पहले से भी काफी स्लिम महसूस कर रही हैं।

चारू ने ई टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा, “जब आप एक माँ होती हैं, तो लोग आपको जज करने लगते हैं कि आप बोल्ड कपड़े नहीं पहन सकतीं। कुछ लोग कमेंट करते हैं कि ‘जैसे-जैसे तलाक का डेट पास आ रहा है वैसे-वैसे कपड़े छोटे होते जा रहे हैं।’ मैं पहले भी ऐसे कपड़े पहनती थी तब ठीक था। लेकिन अब ऐसा नहीं है क्योंकि लोगों के लिए मैं एक सिंगल मदर हूं। अगर मैं ऐसे कपड़े पहन रही हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं अपनी बेटी से प्यार नहीं करती। लोग कहते हैं, छोड़ो ये सब बच्चे पर ध्यान दो।”
आगे ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए चारू ने ये भी कहा कि “मुझे नहीं पता कि इस तरह के कमेंट्स कहां से आते हैं और ऐसे लोगों की मानसिकता क्या है। या लोगों को यह सिखाया गया है कि अगर आप मां बनती हैं, तो आपको अपना जीवन जीना भूल जाना चाहिए। आप किसी के कैरेक्टर को उनके कपड़ों के आधार पर नहीं आंक सकते हैं।”
चारू और राजीव सेन की शादी साल 2019 में हुई थी और इनकी बेटी का जन्म साल 2021 में हुआ था। इसके बाद से ही दोनों सेलेब्स कोशिश करने के बावजूद अपने रिश्ते को बरकरार नहीं रख पाएं और अब चारू ने राजीव से अलग होने का मन बना लिया है।
ये भी पढ़े-
चारू असोपा ने राजीव सेन के साथ सेलिब्रेट किया बर्थडे, दोनों के बीच तलाक तक पहुंच गई है बात
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई से तलाक लेने का किया फैसला, मारपीट का लगाया आरोप