ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई से तलाक लेने का किया फैसला, मारपीट का लगाया आरोप

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा ने सुष्मिता सेन के भाई से तलाक लेने का किया फैसला, मारपीट का लगाया आरोप

सुष्मिता के भाई राजीव सेन और उनकी पत्नी टीवी धारावाहिक ‘मेरे अंगने में’ फेम एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) की शादी के बाद से ही उनके रिश्ते में दिक्कतें आने लग गई थीं। इसके बाद दोनों ने अलग होने का फैसला भी कर लिया था और साथ ऐलान भी कर दिया था। लेकिन कुछ वक्त पहले ही कपल ने अपनी शादी को दूसरा चांस दिया था। उनका पर ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, उसके बाद उन्होंने अब शादी तोड़ने का मन बना ही लिया है। 

दरअसल, चारू और असोपा ने 2019 में एक दूसरे से शादी की थी। साल 2021 में कपल के घर एक बेटी ने जन्म लिया, जिसका नाम जियाना है। कपल ने पहले ये माना था कि वो बेटी के लिए फिर से एक-दूसरे के साथ रहने की कोशिश करेंगे और अपने रिश्ते को एक और मौका देंगे शायद सब कुछ ठीक हो जाए। लेकिन अब चारु ने साफ कर दिया है कि उनके रिश्ते में कुछ ठीक नहीं होने वाला है। दोनों के रिश्ते में परेशानियां इतनी बढ़ गई हैं कि दोनों ने एक दूसरे को तलाक देने का फैसला किया है।

मारपीट का लगाया आरोप

जी हां, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुद चारु असोपा ने इस बात की पुष्टि की है। चारु साफतौर पर कह चुकी हैं कि वह तलाक लेने वाली हैं। इंटरव्यू में चारू असोपा ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की और कहा कि राजीव बहुत गुस्सैल हैं और वो अब उनसे तलाक लेने जा रही हैं। इसके साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि राजीव उन्हें गाली देते हैं और उनके साथ मारपीट भी करते हैं।

शादी को दूसरा मौका देने पर है अफसोस

चारु ने बताया, ‘राजीव को बहुत गुस्सा आता है। बीच में तो उसने मुझ पर एक-दो बार हाथ भी उठाया और गालियां भी दीं। हद तो तब हुई जब मुझे लगा कि वह मुझ पर शक कर रहा है। सीरियल ‘अकबर का बीरबल’ की शूटिंग के दौरान तो उसने मुझे अपने को-स्टार से भी दूर रहने को कहा था। इन सब चीजों का असर मेरे काम पर पड़ रहा था। अपनी शादी को दूसरा मौका देने का भी चारु को बहुत अफसोस है।

ADVERTISEMENT

हम एक-दूसरे के लिए बने ही नहीं

चारू ने बताया, ‘कोई भी इसे खत्म करने के इरादे से शादी नहीं करता है। मैं भी अपने फैसले पर पछतावा नहीं करना चाहती। मैंने शादी बचाने की हर संभव कोशिश की, क्योंकि ये मेरी दूसरी शादी थी। इस सब में मजाक मेरा ही बन रहा था, लेकिन मैंने सोचा कि क्या पता शादी चल जाए। लेकिन ये सब करते-करते अब मेरा तमाशा बन चुका है। मुझे लगता है कि हम एक-दूसरे के लिए बने ही नहीं हैं। ये शादी कभी काम नहीं करेगी।’

जल्द ही शुरू होगी तलाक की प्रक्रिया

हमें पता चला है कि चारू अब जल्द से जल्द राजीव से तलाक लेने वाली हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो चारु जल्द ही तलाक की प्रक्रिया शुरू करेंगी। वह कहती हैं, ‘यह बहुत बड़ी गलती थी। मैं मुंबई लौटूंगी तो सीधे वहीं जाऊंगी और तलाक का प्रोसेस शुरू करूंगी। उम्मीद है कि आगे सब ठीक होगा। मैं इस शादी को और आगे बढ़ाना नहीं चाहती।’ वहीं दूसरी ओर राजीव ने इन आरोपों को बेबुनियाद और गलत ठहराया है।

26 Oct 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT