किसी ने सच ही कहा है कि जब प्यार किया तो डरना क्या…। प्यार का जुनून ही कुछ ऐसा होता है जो न जाति या धर्म देखता है और न ही उम्र की परवाह करता है। अब यह प्यार है या कुछ और, लेकिन हमारे देश में ऐसे अनेक सेलिब्रिटीज़ हैं जिन्होंने खुद से बहुत छोटी लड़की के साथ अपनी रिलेशनशिप को समाज के सामने खुलकर जाहिर किया है। इनमें से एक अनूप जलोटा ने तो अपनी इस रिलेशनशिप का खुलासा टीवी रियलिटी शो- बिग बॉस में करके दुनिया को दिखा दिया कि आज इतनी उम्र होते हुए भी उनके चाहनेवाली लड़कियों की कमी नहीं है। जानिये ऐसे ही दूसरे अनेक सेलिब्रिटीज़, जिन्होंने अपनी उम्र से 15 साल से ज्यादा छोटी लड़की के साथ अपनी रिलेशनशिप को परवान चढ़ाया –
1. अनूप जलोटा – जसलीन मथारू
रियलिटी शो बिग बॉस के 12वें सीजन में सबसे दिलचस्प जोड़ी के रूप में सामने आई भजन सम्राट अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी आजकल काफी सुर्खियां बटोर रही है। हालांकि इन्होंने गुरू-शिष्या के रूप में बिग बॉस में एंट्री की है, लेकिन दरअसल यह दोनों इस रिलेशनशिप में पिछले साढ़े तीन साल से रह रहे हैं। इस जोड़ी में अनूप जलोटा 65 साल के हैं, जबकि जसलीन की उम्र महज 28 साल है। इसका मतलब यह है कि दोनों की उम्र में 37 साल का बड़ा अंतर है। इन दोनों ने बिग बॉस में आकर ही अपनी इस रिलेशनशिप का खुलासा किया है। इससे पहले यह दोनों छुप-छुप कर मिला करते थे, और अब आकर अनूप जलोटा और जसलीन ने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है।
2. मिलिंद सोमन – अंकिता कुंवर
पिछली 22 अप्रैल को जानेमाने मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन ने अपनी गर्लफ्रेंड अंकिता कुंवर से शादी कर ली। इससे पहले जब यह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, तभी से उनके उम्र के फासले पर चर्चा होने लगी थी । मिलिंद और अंकिता की उम्र में 26 साल का अंतर है। एक इंटरव्यू में 52 साल की उम्र के मिलिंद ने अपनी और पत्नी अंकिता के साथ उम्र के अंतर को लेकर कहा कि उन्हें कभी नहीं लगता है कि उन दोनों में उम्र का इतना अंतर है। उन्होंने कहा कि शादी के बाद भी उनके बीच सब पहले जैसा ही है। अपने उम्र के अंतर पर मिलिंद कहते हैं कि इससे उन दोनों को ही कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्यार में उम्र उनके लिए मायने नहीं रखती ।
3. अनुराग कश्यप – शुभ्रा शेट्टी
अनुराग कश्यप बॉलीवुड के काफी कॉप्लिकेटेड व्यक्ति हैं। काफी इंटेलेक्चुअल अनुराग की इस सबसे बड़ी कमजोरी का नुकसान उनकी प्रेमिकाओं को सबसे ज्यादा उठाना पड़ा है। पहले से दो बार शादी करके तलाक ले चुके डायरेक्टर अनुराग कश्यप आजकल खुद से 22 साल छोटी लड़की से प्यार को लेकर चर्चा में हैं। अनुराग की इस डेट का नाम शुभ्रा शेट्टी है। इन दोनों की मुलाकात तब हुई जब शुभ्रा ने अनुराग की कंपनी में नौकरी की। शुरूआत में ही अनुराग को शुभ्रा पसंद आ गई थीं, बाद में शुभ्रा भी अनुराग की तरफ आकर्षित हो गईं। दोनों शादियों से तलाक लेकर अनुराग ने अब शुभ्रा के साथ लिव-इन में रह रहे हैं। अनुराग ने पहली शादी फिल्म एडिटर आरती बजाज से और दूसरी शादी एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन से की थी।
4. कबीर बेदी – परवीन दोसांझ
अपनी एक्टिंग से ज़्यादा बॉलीवुड और हॉलीवुड में कबीर बेदी अपनी लव-लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं। पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस परवीन बॉबी के साथ अफेयर की खबरों ने सबको चौंकाया, वहीं 2016 में 70 साल की उम्र के होने पर चौथी शादी करके कबीर ने दुनिया को चौंका दिया है। इससे पहले वो 2006 से 2016 तक रिलेशनशिप में रहे हैं। एक्ट्रेस पूजा बेदी के पिता एक्टर कबीर बेदी की चौथी पत्नी 42 साल की परवीन दोसांझ उनसे करीब 29 साल छोटी है। कबीर बेदी ने अपनी गर्लफ्रेंड परवीन दोसांझ से 70 की उम्र में शादी की। मजे की बात है कि कबीर बेदी की चौथी पत्नी परवीन उनकी बेटी पूजा बेदी से सिर्फ 5 साल छोटी हैं।
5. संजय दत्त – मान्यता दत्त
संजय दत्त की वर्तमान और तीसरी पत्नी मान्यता दत्त उनसे 19 साल छोटी हैं। उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा की ब्रेन ट्यूमर से मृत्यु हो गई। दूसरी रिया पिल्लई से संजय दत्त का तलाक हो गया। इसके बाद उनकी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त ही उनकी ऐसी जीवन साथी बनीं जो लंबे समय से उनके साथ ही हैं।
6. धर्मेंद्र – हेमा मालिनी
अपने समय में बॉलीवुड के ही-मैन के नाम से मशहूर एक्टर धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी और बॉलीवुड की स्टार हेमा मालिनी उनसे करीब 19 साल छोटी हैं।
इन्हें भी देखेंं –
बिग बॉस 12 : खुद से 37 साल छोटी शिष्या को दिल दे बैठे हैं अनूप जलोटा, शो में किया खुलासा
अगर पार्टनर से एज में छोटी हैं तो रिश्ता निभाने के लिए काम आएंगे ये 10 टिप्स