आमतौर पर लोगों के बीच ये धारणा होती है कि सेलेब्रिटी अपने ब्यूटी प्रोडक्ट के लिए सिर्फ विदेशी लक्जरी ब्रांड ही यूज करते हैं। लेकिन ये सोच बिलकुल गतल है। बॉलीवुड सेलेब्स के ब्यूटी रुटीन को करीब से फॉलो करेंगे तो पाएंगे कि कई एक्ट्रेस अपने स्किनकेयर और ब्यूटी रुटीन में देसी ब्रांड के प्रोडक्ट्स यूज करना पसंद करती हैं। आप भी अपने मेकअप और स्किन केयर में इन ब्रांड को यूज कर के देख सकती हैं-
श्रद्धा कपूर को पसंद है माय ग्लैम
श्रद्धा MyGlamm की ब्रांड एम्बेसडर हैं और उनका इंस्टाग्राम इस बात का सबूत है कि वो इसी ब्रांड के प्रोडक्ट यूज करना पसंद करती हैं। यहां तक कि जब वह काम के लिए ब्रांड का प्रचार नहीं कर रही होती है, तब भी वह इसी ब्रांड का लिपस्टिक, बीबी क्रीम या ब्लश लगाती है जो उसकी त्वचा में अच्छी तरह से मिल जाता है, साथ ही उसे स्वस्थ भी रखता है।
निम्रत कौर को पसंद है ऑर्गेनिक हार्वेस्ट

निम्रत कौर को हमेशा से ऑर्गेनिक प्रोडक्ट्स यूज करना पसंद रहा है और इसलिए वो हाल ही में ऑर्गेनिक हार्वेस्ट की ब्रांड एम्बेसडर बनी हैं और इसी ब्रांड के प्रोडक्ट्स अपने लिए यूज करना पसंद करती हैं।
आलिया भट्ट को पसंद है डी’यू

आलिया भट्ट ने अपने व्लॉग में ये बताया था कि उन्हें इसी ब्रांड का सेरामाइड युक्त मॉइश्चराइजर यूज करना पसंद है।
मीरा कपूर को पसंद है फॉरेस्ट एसेंशियल्स
शाहिद कपूर की वाइफ और सोशल मीडिया स्टार मीरा कपूर ने ब्यूटी इंडस्ट्री में अपने लिए काफी नाम कमाया है। अपने इंस्टाग्राम पर, 28 वर्षीय ने इस बारे में बात की कि वह फ़ॉरेस्ट एसेंशियल फ्रूट स्क्रब का उपयोग करना पसंद करती है।
इसके अलावा मीरा को देसी ब्रांड कामा आयुर्वेदा का इंटेंसिव हेयर ट्रीटमेंट ऑयल यूज करना भी पसंद है।
वाणी कपूर को पसंद है देसी लिप टिंट
वाणी कपूर की मेकअप आर्टिस्ट के कई पोस्ट से ये पता चलता है कि वाणी को देसी ब्रांड इलाना ड्रीम ब्लश चीक लिप टिंट यूज करना पसंद है।
इनके अलावा दीपिका पादुकोण, कैटरीना कैफ भी अपने ब्रांड के प्रोडक्ट्स नियमित रूप से यूज करती हैं।