रिसेप्शन पार्टी हो, दिन में दोस्तों के साथ गैदरिंग हो या फिर कोई त्यौहार हो, आपके आउटफिट के साथ आई मेकअप भी अगर सही हो, तो आपको स्टनिंग दिखने से कुछ नहीं रोक सकता है। किसी भी मौके पर अपने लुक को एन्हांस करने के लिए आप सेलेब्स अप्रूव्ड ये एवरग्रीन और ट्रेंडिंग आई मेकअप लुक्स ट्राई कर सकते हैं।
1. सायरन आइज (Siren Eyes)
Siren Eyes साल 2023 के सबसे बड़े ब्यूटी ट्रेंड्स में से एक है। जान्हवी कपूर ने अपने इस लुक को सायरन आंखों से कंप्लीट किया है। इस तरह के आई मेकअप स्मोकी आइज की ही तरह ड्रमैटिक होती है। इसमें आंखों के लैशलाइन के आसपास लाइनर डार्क रखा जाता है। कॉर्नर की ओर जाते-जाते ये कैट आई बन जाता है।
2. स्मोकी आईज
स्मोकी आई मेकअप हमेशा से एक क्लासिक आई मेकअप लुक रहा है। यहां दीपिका ने भी अपने लुक को स्मोकी आई से ही कंप्लीट किया है। स्मोकी आई लुक अट्रैक्टिव तो होता ही है, इसकी सबसे अच्छी खासियत ये है कि इसके लिए आपको बहुत सारे प्रोडक्ट्स यूज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। एक ब्लैक आईलाइनर, कोल और डार्क आईशैडो का कोई शेड ही काफी है।
3. क्लासिक कैट आई
जैसे फैशन में ब्लैक ड्रेस की अहमियत है, वहीं जगह आई मेकअप में कैट आई या विंग आईलाइनर का है। इसके लिए बस कुछ दिनों की प्रैक्टिस चाहिए और एक परफेक्ट विंग्स लाइन्ड आईज लुक आपको कभी गॉर्जियस से कम नहीं दिखने देगा।
4. मिनिमल मेकअप
अमेरिकन मॉडर और मीडिया पर्सनैलिटी हैली बीबर फैन्स को अकसर अपने लाइफ और लुक्स के अपडेट देती रहती हैं। कुछ दिनों पहले एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें उनकी आंखों पर मिमिमल मेकअप किया गया है, लेकिन ये आकर्षक है और ध्यान खींचता है। हैली ने अपने आंखों पर आईशैडो नहीं यूज किया है, और पिंक कलर का पतला सा आई लाइनर लगाया है।
अगर आप भी बार्बीकोर जैसा ब्यूटी लुक पाना चाहते हैं, लेकिन बहुत ओवर बोर्ड नहीं होना चाहते हैं तो बीबर क्लासिक मिनिमल फ्लिक लुक अपनाएं।
5. एम्बेलिश्ड आइज़
ब्यूटी वर्ल्ड में एम्बेलिश्ड आई मेकअप किसी तूफान सा ट्रेंड है। यदि आपको इस लुक को प्राप्त करने के लिए कुछ प्रेरणा की आवश्यकता है, तो सोनाक्षी सिन्हा के इस लुक से आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं। ये टेम्पररी फेस एक्सेसरीज न केवल आपकी आंखों को आकर्षक बनाते हैं बल्कि किसी भी लुक को क्रिएटिव एंगल दे सकते हैं।
6. पीच परफेक्ट आईज़
अगर आप जान्हवी की तरह किसी पेस्टल शेड में आउटफिट पहन रही हैं तो आप ऐक्ट्रेस की ही तरह पीच शेड के आईशैडो से अपने लुक को सॉफ्ट टच दे सकती हैं। इस आई शैडो के साथ आप ब्राउन या ब्लैक आई लाइनर और मस्कारा का कोट यूज करें। इस तरह के आईशैडो के साथ इससे मिलता जुलता न्यूड या पिंक लिप्सटिक ट्राई करें।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स