सोशल मीडिया के इस जमाने में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज में अक्सर एक दूसरे से अच्छा दिखने की होड़ लगी रहती है। हर दिन इंस्टाग्राम में एक्ट्रेसेज फैशन और ब्यूटी के नए गोल्स सेट करती नजर आती हैं। ऐसे में जब उन्हें उनकी सोलमेट सिस्टर का साथ भी मिल जाए तो फिर कहने ही क्या। बॉलीवुड में कई ऐसी सेलिब्रिटी सिस्टर्स हैं जो अपने फैशन और ब्यूटी सेंस से आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं और सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। हम यहां बात कर रहे हैं कुछ ऐसी ही सेलिब्रिटीज की जिनका सिस्टरहुड बॉलीवुड में किसी मिसाल से कम नहीं और जब वो साथ निकलती हैं तो बन जाती हैं फैशन आइकॉन।
सोनम और रिया कपूर
अगर सोनम कपूर फैशनिस्टा हैं तो उनकी बहन रिया कपूर एक प्रोड्यूसर और फेमस स्टाइलिस्ट हैं। जब एक स्टाइलिस्ट और फैशनिस्टा साथ में आते हैं तो आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि सोशल मीडिया में ये किस कदर ट्रेंड करती होंगी। हर बार एक नए लुक, नए स्टाइल और नए अंदाज के साथ ये दोनों ही बहनें अपने फैशन सेंस को दुनिया के सामने बखूबी सामने लेकर आती हैं।
करीना और करिश्मा कपूर
बॉलीवुड में जब सिस्टरहुड की बात आती है तो कपूर खानदान की इन बहनों का नाम सबसे ऊपर आता है। करिश्मा भले ही फिल्मों में न नजर आती हों लेकिन अपने आउटफिट्स और स्टाइल को लेकर आये दिन सोशल मीडिया में छाई रहती हैं। वहीं करीना कपूर तो यम्मी- मम्मी हैं ही। इन दोनों बहनों को कभी फैशन शो तो कभी फोटोशूट के बहाने कई बार एक साथ स्पॉट किया जाता है, जहां दोनों ही एक दूसरे को खूबसूरती के मामले में गजब की टक्कर देती नजर आती हैं।
कटरीना और इसाबेल कैफ
बॉलीवुड में कटरीना तो हर दिल अजीज हैं ही अब उनकी बहन इसाबेल ने भी लोगों के दिलों को धड़काने की शुरुआत कर दी है। जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली इसाबेल भी स्टाइल के मामले में कहीं से कटरीना से पीछे नहीं हैं। हाल ही में दोनों बहनों ने एक मैगजीन के लिए साथ में फोटोशूट भी करवाया था जो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड किया था। इस फोटो शूट में दोनों कैफ सिस्टर्स ने देसी अवतार ले रखा था जिसमें ये काफी खूबसूरत लगी थीं।
शिल्पा और शमिता शेट्टी
शिल्पा को फैशन के साथ आउटफिट्स में नए-नए एक्सपेरिमेंट्स करने के मामले में जाना जाता है। वहीं शमिता का स्टाइल सेंस भी काफी बोल्ड है। इन दोनों बहनों को कई बार एक साथ पब्लिकली स्पॉट किया जाता है। इंस्टाग्राम में भी दोनों शेट्टी सिस्टर्स हर बार एक नए लुक के साथ अपनी पोस्ट शेयर करती रहती हैं।
कृति और नुपुर सेनन
बरेली की बर्फी यानि कृति सेनन से तो सभी अच्छी तरह से वाकिफ हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि उनकी बहन नूपुर सेनन भी उनकी ही तरह बेहद हॉट और स्टाइलिश हैं। नूपुर की इंस्टाग्राम पिक्टर्स को देखकर ये साफ नजर आता है कि उन्होंने भी बॉलीवुड में कदम रखने के लिए अपनी कमर कस ली है। कृति भी अक्सर अपनी सोलमेट सिस्टर के साथ सोशल मीडिया में फोटोज अपलोड करती रहती हैं।
ये भी पढ़ें
बॉलीवुड में छाया ऐसा फैशन ट्रेंड, हर कोई हो जाए इन सेलिब्रिटीज का दीवाना