विक्की कौशल, रणवीर सिंह से लेकर निक जोनस तक, सेलेब्रिटी हस्बेंड जो खुलकर अपनी लाइफ पार्टनर की करते हैं तारीफ
एक समय था जब पति, पिता या पुरुष अपनी भावनाओं को छुपाने में विश्वास करते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है। अब लोग अपने रिलेशनशिप में टाइम और फीलिंग्स को इन्वेस्ट करते हैं और अपने दिल की बात होठों पर लाने से रुकते नहीं है। बॉलीवुड के ये सेलेब्रिटी पति तो न्यू ऐज लड़कों को प्यार जताने का नया तरीका सिखा रहे हैं। ये सेलेब्रिटी पति किसी भी मौके पर अपनी पत्नी को एप्रिसिएट करने से पीछे नहीं हटते हैं और ये चीज हर यंग बॉय और एक्सपीरियंस्ड मैन को सीखनी चाहिए।
निक जोनस
Ek Nick Jonas to me bhi deserve karti hu 😩 pic.twitter.com/A5A11SfT5Q
— Ishu (@_kuchh_nahi) February 3, 2023
अमेरिकन सिंगर निक जोनस ने हाल ही में हॉलीवुड हॉल ऑफ फेम स्टार्स के इवेंट पर प्रियंका चोपड़ा को अपनी लाइफ का काम और कूल, तूफान में चट्टान जैसा करते दिखे हैं। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब निक ने प्रियंका की तारीफ की है और वो हमेशा ही एक्ट्रेस की तारीफ करते हैं। एक्टर ने पहले कहा है कि जो भी चीज वो सही करते हैं वो प्रियंका की वजह से वैसा होता है।
विक्की कौशल

कैटरीना कैफ से शादी के बाद विक्की कौशल ने भी एक्ट्रेस की न सिर्फ खुलकर तारीफ की है, बल्कि एक्ट्रेस को अपनी लाइफ में शादी के बाद आए पॉजिटिव बदलावों के लिए श्रेय भी दिया था। उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में ये भी कहा है कि वो खुद को परफेक्ट हस्बेंड नहीं मानते हैं और इस बात का स्वीकारना मेल इगो के लिए हमेशा से बड़ी बात रही है।
विक्की कौशल को इस वजह से लगता है कि वह कैटरीना कैफ के लिए नहीं हैं परफेक्ट पति, जानें
रणवीर सिंह
“I am of course a man who needs no introduction. I am Deepika Padukone’s husband”- Ranveer Singh pic.twitter.com/2dctv1NXyi
— P🤍 (@elitestanning) July 5, 2022
रणवीर सिंह ने यूएस में आयोजित दीपिका पादुकोण के एक इवेंट पर खुद को उनका पति बताकर इंट्रोड्यूस किया था। रणवीर ने कहा था, मैं वो हूं जिसे इंट्रोडक्शन की जरूरत नहीं है। मैं दीपिका पादुकोण का पति हूं।
रणवीर भी उन लोगों में से एक हैं जो हर खास मौके पर अपनी लाइफ में अपनी वाइफ के होने का महत्व जरूर बताते हैं और जब भी दीपिका को सपोर्ट की जरूरत हो तो उन्हें सपोर्ट भी करते हैं। रणवीर सिंह हैं आइडियल पति, एक्टर की ये 5 चीजें करती हैं साबित
राजकुमार राव

राजकुमार राव उन लोगों में हैं जो अपनी वाइफ को बराबर का दर्जा न सिर्फ देते हैं, बल्कि इसे अपने एक्शन में भी दिखाते हैं। शादी के दिन राजकुमार ने पत्रलेखा के पैर छूकर ये प्रूव कर दिया कि वो दोनों समान हैं और एक दूसरे की इज्जत करते हैं।
रणबीर कपूर
रणबीर कपूर ने भी माना है कि आलिया से मिलने के बाद वो काफी ठहराव और शांत महसूस करते हैं।
शाहरुख खान
पठान फेम शाहरुख खान ने हाल ही में ट्विटर के आस्क मी एनिथिंग सेशन में जब किसी ने ये पूछा कि उनकी गर्लफ्रेंड कौन है, तो कहा था कि गौरी ही मेरी गर्लफ्रेंड थी, है और होगी। इसके पहले जब गौरी अपने करियर में पूरी तरह उलझी हुई थी तो उस वक्त भी शाहरुख खान ने घर पर रहकर उन्हें सपोर्ट किया था और दुनिया को बताया था कि उनके सीए के अनुसार उनके घर में पूरे पैंडेमिक में सिर्फ गौरी ही प्रॉफिटेबल रही थी।
अपनी पत्नी के बारे में ऐसी बातें कहना पहले मेल ईगो को हर्ट करने वाली बातें थी, लेकिन समय के साथ सिर्फ महिलाएं स्ट्रॉन्ग नहीं हो रही हैं, बल्कि पुरुष भी संवेदनशील हो रहे रहैं।