दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) शादी के बाद फैंस को एक के बाद एक सरप्राइज लुक दे रहे हैं। दीपवीर इटली के लेक कोमो (Lake Como) में शादी करने के बाद अपनी फोटोग्राफ शेयर किये, जिन्हें देख फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड के दूसरे सेलिब्रिटी भी काफी एक्साइटेड दिखे। उसके बाद बेंगलुरु रिसेप्शन की फोटोज़ भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए।
28 नवंबर को दीपवीर ने मीडिया वालों के लिए रिसेप्शन पार्टी रखी जहां दोनों ही मॉडर्न बाजीराव मस्तानी लग रहे थे। दीपवीर ने यहां के फोटोज़ अपने सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं जिन्हें देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे हम कोई फिल्म देख रहे हों। इनके इस लुक को देख कर कोई भी उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह सका। बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी उनके फोटोज़ पर काफी दिलचस्प कमेंट करते दिखें, जिसे पढ़ कर आप भी कहेंगे कि दीपवीर के इस लुक पर ये कमेंट बनता है…
मुंबई रिसेप्शन से पहले करिश्मा कपूर ने दीपवीर की शादी से जुड़ी किसी भी फोटो पर कमेंट नहीं किया था लेकिन दीपवीर का लुक उन्हें तारीफ करने पर मजबूर कर दिया। दीपवीर का अंदाज़ देख कर वो दिल दे बैठीं और कमेंट में उन्होंने हार्ट इमोजी बनाकर खुद को एक्सप्रेस किया।
ये भी पढ़ें : तस्वीरों पर दीपवीर को मिले कैसे-कैसे मज़ेदार कमेंट्स
इसके अलावा मराठी फिल्म एक्टर अमृता खानविलकर ने भी उनकी ड्रेस की तारीफ की। शानू शर्मा, यशराज की कास्टिंग डॉयरेक्टर और सिद्धार्थ मल्होत्रा, हिचकी फिल्म के डॉयरेक्टर ने भी उनकी तारीफ खासतौर पर की।
इसके अलावा बॉलीवुड और टेलीविजन के एक्टर, जरीन खान, एली एवराम, क्रिस्टल डिसूजा ने भी दीपवीर को बधाइयां देते हुए उनकी तारीफ की।
दीपवीर के मुंबई रिसेप्शन के फोटोज़ ने लोगों को कुछ ऐसा दीवाना बनाया कि कुछ सेलिब्रिटीज़ ने तो उनकी तारीफ में दो-दो बार कमेंट किये। करिश्मा कपूर ने कमेंट करके लिखा गॉर्जियस और शानू शर्मा ने कहा दीपवीर फिल्म के डायरेक्टर हैं।
उर्वशी रौतेला और साइना नेहवाल ने हार्ट इमोजी बना कर खुद को एक्सप्रेस किया।
वहीं ऋतिक रौशन की एक्स वाइफ सुज़ैन खान ने लिखा ‘काफी वक़्त के बाद इतने गॉर्जियस कपल को देखा है’
ये भी पढ़ें :
बॉलीवुड सेलेब्स में भी दीपवीर को बधाई देने की लगी होड़, जानें किसने कैसे दी बधाई
दीपिका रणवीर के पहले रिसेप्शन में पहुंची देश की नामी हस्तियां, देखिए मेहमानों की तस्वीरें