सेलेब्स के वेडिंग ड्रेस में उनके अपनों के लिए कुछ खास संदेश लिखा होना एक खूबसूरत, लक्जरी से भरा ट्रेंड है। सेलेब्स के इन वेडिंग गाउन में किसी करीबी के लिए श्रद्धांजली से लेकर उन जगहों का जिक्र भी हो सकता है जहां ये कपल मिला हो। आइए देखते हैं अब तक किन-किन सेलेब्स ने अपने वेडिंग आउटफिट में ऐड किया था खास संदेश-
परिणीति चोपड़ा के लहंगे में था नानी का छल्ला

इंडस्ट्री के न्यूली मैरिड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने अपनी शादी पर पेस्टल कलर का लहंगा पहना था। दोनों की शादी 24 सितंबर 2023 के दिन उदयपुर के लीला पैलेस में हुई थी। एक्ट्रेस के लहंगे में उनकी नानी का छल्ला (पारंपरिक चाबी का गुच्छा) जोड़कर उन्हें श्रद्धांजली दिया था। इस बारे में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने लिखा था, “कुछ डीटेल्स सभी अंतर पैदा करते हैं। मुझे स्पष्ट रूप से परिणीति चोपड़ा के साथ लहंगे के डिज़ाइन पर चर्चा करना याद है, जिन्होंने इसमें अपनी नानी का छल्ला जोड़ने का उल्लेख किया था! वह अपनी नानी को भावभीनी श्रद्धांजलि देना चाहती थी, जो अपनी साड़ियों में वही छल्ला पहनती थीं। उसकी साड़ी में चाबियाँ हैं, जो घर की महिला होने का प्रतीक है।”
उन्होंने ये भी बताया था कि इस छल्ले के साथ और भी खास चीजें परिणीति के लहंगे में डाले गए थे जो उनके और राघव से जुड़ा था। छल्ले के साथ परिणीति की राघव और परिणीति के इनिशियल, लंदन से जुड़ा बस, कैफे, म्यूजिक, खंडा साहिब जैसे चिन्ह जोड़े गए थे। एक्ट्रेस के दुपट्टे में हिन्दी में राघव कढ़ा गया है।
प्रियंका के गाउन में थी एक्ट्रेस के दिल से जुड़ी बातें

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की शादी 1 दिसंबर 2018 में हुई थी। प्रिंयंका और निक ने हिन्दू और क्रिश्चियन, दोनों तरह से शादी की थी। एक्ट्रेस ने अपनी रॉयल शादी के लिए रेड कलर का लहंगा पहना था, जबकि उन्होंने अपने व्हाइट वेडिंग के लिए खूबसूरत सा व्हाइट गाउन पहना था जिसके साथ लॉन्ग वेल अटैच था।
एक्ट्रेस ने अपने व्हाइट वेडिंग के गाउन में ऐसी बातें या शब्द लिखवाए थे जो उनके दिल के बेहद करीब थे। उन्होंने अपने शादी के गाउन पर निकोलस जेरी जोनास (उनके पति का पूरा नाम), 1 दिसंबर 2018 (शादी की तारीख), मधु और अशोक (उनके माता-पिता का नाम) और ओम नमः शिवाय, फैमिली, होप, कंपैशन और लव लिखा था। इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने आउटफिट में निक की मम्मी के वेडिंग गाउन का एक पीस भी ऐड किया था।
पत्रलेखा के दुपट्टे में था प्यार का संदेश

राजकुमार रावंंरीैौैेा और पत्रलेखा पॉल हैं। 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने साल 2021 के नवंबर में शादी कर ली थी। अपनी शादी के लिए पत्रलेखा ने सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन की गई साड़ी पहनी थी और उनके दुपट्टे के बॉर्डर पर राजकुमार के लिए बंगाली में संदेश लिखा गया था। एक्ट्रेस के दुपट्टे पर बंगाली में लिखा गया था, “मैं अपना पूरा प्यार तुम्हे सौंपती हूं।”
दीपिका पादुकोण के दुपट्टे में था आशीर्वाद

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी 14 नवंबर 2018 में हुई थी। एक्ट्रेस ने भी अपनी शादी में सब्यसाची द्वारा डिजाइन किया गया आउटफिट पहना था। एक्ट्रेस के दुपट्टे के बॉर्डर पर “सदा सौभाग्यवती भव” शब्द की कढ़ाई की गई थी। इसका साधारण शब्दों में अर्थे है कि “आप हमेशा के लिए शादीशुदा रहें और अकेलेपन के अभिशाप से दूर रहें”।
मेगन मार्कल के वेल में थे 53 देशों के फूल

अपनी शादी में, डचेस ऑफ ससेक्स, मेगन मार्कल के 16.5 फुट लंबी वेल पर 53 कॉमन वेल्थ देशों में से प्रत्येक की खास वनस्पतियों को एक फूल के तौर पर कढ़ा गया था। ये मांग खास मैगन की थी और उनकी इस मांग को उनके डिजाइनर वेट केलर ने पूरी की थी।
केट मिडलटन के गाउन में थे यूनाइटेड किंगडम के फूल

केट मिडिलटन और प्रिंस विलियम्स की शादी 29 अप्रैल 2011 में हुई थी। शादी में प्रिंस ऑफ वेल्स के गाउन में फूलों के एम्बेलिश्मेंट से यूनाइटेड किंगडम की एकता को दर्शाया गया था। केट के स्लीव्स में बने फूलों में गुलाब, डैफोडिल्स, थिसल्स और शैमरॉक फूल यूनाइटेड किंगडम के चार देश इंगलैंड, वेल्स, स्कॉटलैंड और उत्तर आयरलैंड के राष्ट्रीय चिन्ह हैं।
एंजेलिना जोली के गाउन में थी उनकी फैमिली

हॉलीवुड स्टार और समाजसेविका एंजेलिना जोली ने साल 2014 में ब्रैड पिट से शादी की थी। एक्ट्रेस ने अपने वेडिंग गाउन में अपने और ब्रैड के बच्चों द्वारा बनाए गए आर्ट वर्क को एम्ब्रॉयडर करवाया था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स