बॉलीवुड दीवाज से सीखें ब्लैक ड्रेस के साथ कैसा मेकअप करें Celebrity Black Dress Makeup Ideas in Hindi
अगर आप ब्लैक साड़ी कैरी कर रही हैं तो अनुष्का शर्मा की तरह ऐसा मेकअप लुक कैरी कर सकती हैं। स्मोकी आइज़ और न्यूड पिंक लिप्स का संयोजन उनके हेयरडू के साथ काफी बेहतरीन लग रहा है। मिडल पार्टिंग लुक में अनुष्का का मेकअप लुक और भी ज्यादा निखर कर सामने आ रहा है।
बॉलीवुड की दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा को हमने ज्यादातर सिंपल सोवर मेकअप लुक में ही देखा है। लेकिन ब्लैक ड्रेस के साथ उनका ये पॉपिंग मेकअप लुक काफी अट्रेक्टिव है। क्योंकि सोनाक्षी के इस बोल्ड लुक में उन्होंने ब्लू आई शैडो के साथ ब्लैक कलर का स्मोकी टेक्सचर क्रिएट किया है। साथ में न्यूड लिपस्टिक का कॉम्बिनेशन देकर अपने ओवरऑल लुक को बैलेंस किया है ताकि उनकी आंखे और ड्रेस ही हाईलाइट हो।
एक्ट्रेस सारा अली खान का मिनिमल मेकअप लुक (Minimal Makeup Look) लोगों को काफी पसंद आता है। इसकी खासियत है कि हर तरह के आउफिट और साथ ही पार्टी-फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट है। वहीं ब्लैक आउटफिट के साथ मिनिमल या नो मेकअप लुक एरदम बेस्ट रहता है। अगर आपको ये ज्यादा ही सिंपल लग रहा हो तो आप सारा अली खान के इस ब्लैक आउटफिट लुक के साथ किये गये मेकअप आइडिया को ट्राई कर सकती है। पिंक या ब्राउन कलर को ब्लैक आउटफिट के साथ मैच करने के लिए आप उस कलर की लिपस्टिक, नेलपेंट, ब्लश और हल्का आईशैडो इस्तेमाल करें।
अगर आप आलिया भट्ट की तरह शिमरी ब्लैक लहंगा या गाउन कैरी कर रह हैं तो उनकी तरह है ये मेकअप लुक ट्राई कर सकते हैं। फुल कंटूरिंग के साथ क्रीमी न्यूड मेकअप लुक ब्लैक आउटफिट के साथ खूब जंचता है। ब्लैक स्मोकी आईज विथ न्यूड लिपस्टिक और साथ हाइलाटर का परफेक्ट कॉम्बीनेशन आपको भी आलिया की तरह भीड़ में अलग दिखाने के लिए काफी है।
वहीं अगर आप किसी पार्टी फंक्शन के लिए ब्लैक गाउन, मिडी या फिर जंपसूट पहनने का मन बना रही हैं तो काजोल के इस मेकअप लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। उन्होंने अपनी आईज को लाइट ग्रे कलर से हाईलाइट किया है और बालों को पोनीटेल लुक दिया है। अपनी चीक बोंस को शाइनी हाईलाइटेड करते हुए न्यूड लिपकलर का इस्तेमाल किया है। वैसे किसी नाइट पार्टी के लिए काजोल का यह लुक एकदम परफेक्ट है।
POPXo की सलाह – सोनाक्षी सिन्हा की तरह परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –