मल्टीकलर आउटफिट हमेशा फ्रेश, हैपनिंग या हैप्पी वाइब्स देते हैं। कैजुएल मौकों के लिए या दिन के ट्रेडिशनल फंक्शन के लिए मल्टी कलर आउटफिट परफेक्ट चॉइस होते हैं और बॉलीवुड से लेकर टीवी तक से जुड़ी एक्ट्रेस इस लुक को बहुत आसानी से किसी दीवा की तरह कैरी करती हैं। अगर आप भी सबसे अलग और सबसे स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो सेलेब्स के इन लुक्स से आइडिया लें-
शिल्पा शेट्टी की तरह लहंगा
शिल्पा शेट्टी के ऐसे कई लुक्स हैं जिनमें उन्होंने मल्टीकलर आउटफिट स्टाइल किया है। एक्ट्रेस के लेटेस्ट लुक्स में से उनका ये एब्स्ट्रैक्ट प्रिंट वाला मल्टीकलर लहंगा किसी भी ट्रेडिशनल मौके पर स्टाइल किया जा सकता है।
शिवांगी जोशी की तरह टॉप
ब्लैक, व्हाइट या डेनिम स्कर्ट के साथ खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की कंटेस्टेंट और एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की तरह ऐसा मल्टीकलर टॉप स्टाइल करें।
जान्हवी कपूर की तरह पैंट्स
जान्हवी कपूर का ये टाई एंड डाई मल्टीकलर पैंट ऐसा लोअर है जो हर लड़की अपने वॉर्डरोब में रखना चाहेगी। इस तरह के हैपनिंग कलरफुल पैंट्स के साथ किसी भी मोनोटोन शेड का क्रॉप टॉप पहन कर पूरे लुक को कूल वाइब्स दिया जा सकता है।
तारा सुतारिया की तरह को-ऑर्ड्स
तारा सुतारिया का ये मल्टी कलर को-ऑर्ड सेट परफेक्ट इंस्पिरेशन है वॉर्डरोब में मल्टी कलर को-ऑर्ड ऐड करने के लिए। एक्ट्रेस के इस लुक से इंस्पिरेशन लेकर आप सेक्सी से लेकर कैजुअल तक हर तरह का मल्टीकलर लुक क्रिएट कर सकती हैं।
दीपिका पादुकोण की साड़ी
दीपिका पादुकोण की तरह ऐसी मल्टीकलर साड़ी हमेशा भीड़ में सबसे अलग दिखने में हेल्प करती है। ऐक्ट्रेस की ये साड़ी सब्यसाची ने डिजाइन की थी, लेकिन इस सीड़ी से इंस्पिरेशन लेकर ऐसी या इससे मिलती जुलती मल्टीकलर साड़ी मार्केट में जरूर मिलेगी।