ADVERTISEMENT
home / Styling
#FestiveSeason: इस दिवाली Try करें ये Celeb Hairstyles

#FestiveSeason: इस दिवाली Try करें ये Celeb Hairstyles

त्योहारों का मौसम आ गया है और अपने साथ लाया है ढेर सारी पार्टीज़ जैसे दिवाली, धनतेरस और शादियों की मौज-मस्ती भी! जिसका एक ही मतलब है और वो है अपने पारंपरिक हिंदुस्तानी कपड़ों में कमाल का लगना। आपकी सुंदर साड़ी या अनारकली को जो चीज़ खराब कर सकती है वो है एक बोरिंग हेयर स्टाइल! इसलिए हम आपकी मदद के लिए लाये हैं सेलिब्रिटीज़ से inspired हेयर स्टाइल्स जो त्योहारों के इस मौसम में आपको सितारे की तरह चमका सकते हैं। तो एक सुंदर देसी diva अवतार के लिए try करिए ये आसान हेयर स्टाइल्स!!

1.सोनम कपूर की सुंदर Braid

Sonam-Kapoor-400x400

Image Source: @SonamKapoor’s Instagram

ये तो ज़ाहिर सी बात है कि बॉलीवुड की सबसे बड़ी fashionista जब भी पारंपरिक कपड़े पहनती है तो उसे एक नया ही आयाम दे देती है। Wavy बाल और क्यूट सी braid फेमिनिन और रोमांटिक स्टाइल देती है। और हमारे ख्याल से ये हेयर स्टाइल उन सुंदर झुमकों के साथ बहुत कमाल का लगता है।

ADVERTISEMENT

ऐसे पाएं ये लुक: बड़े barrel की कार्लिंग iron जैसे से बालों को सॉफ्ट wavy texture दें। अगर आप बिना iron के waves पाना चाहती हैं तो जब आपके बाल हल्के गीले हों (damp) तब उन्हें दो भाग में बाँटे और दो चोटी बना लें। जब वो सूख जाएं तब उन्हें खोल लें और texturizing स्प्रे छिड़कें – तैयार है आपकी प्यारी waves। जब आपकी waves तैयार हो जाए तब बालों को बीच में से पार्ट करें और एक तरफ लगभग 2 इंच का हिस्सा लें और braid तब तक बनाएं जब तक आप कान के ऊपर ना पहुंच जाएं। वहाँ तक पहुँचने के बाद bobby पिन से braid को पिन कर दें। ऐसा दूसरी तरफ भी करें। तैयार है आपका सोनम कपूर अवतार!

Image: @SonamKapoor’s Instagram

2. प्रियंका चोपड़ा का क्लासिक ब्लो ड्राइ

Priyanka-Chopra

अपने देसी अवतार के लिए Piggy Chops ने काली बिंदी के साथ बहुत ही सिम्पल और elegant ब्लो ड्राइ चुना है।

ADVERTISEMENT

ऐसे पाएं ये लुक: इस ब्लो ड्राइ की खासियत स्मूथ और चमकदार बाल है और इसलिए frizz को खत्म करने के लिए smoothening सीरम से शुरुआत करें। बालों को 4 हिस्सो में बाँटे – 2 आगे और 2 पीछे – और राउंड ब्रश की मदद से उन हिस्सो को एक-एक करके ब्लो ड्राइ करें। मीडियम साइज़ राउंड ब्रश के चारों ओर बालों को लपेटें और उन्हें अच्छे से खींचें। ड्रायर के nozzle को बालों की जड़ों से लेकर बाहर तक ब्रश करते हुए ब्लो ड्राइ करें, जब तक वो पूरी तरह से सूख ना जाए। ऐसा जड़ों से लेकर बालों के ends तक करें और ऐसा करते हुए ख्याल रखें कि आप बालों को बाहर की तरफ ही ब्रश करें। इस चमकदार ब्लो ड्राइ को लंबे समय तक कायम रखने के लिए होल्डिंग स्प्रे से फिनिश करें।

3. दीपिका पादुकोन की Messy बन

Deepika-Padukone1-400x385

हमेशा की तरह elegant लगने वाली दीपिका पादुकोन ने लाजवाब सब्यसाची साड़ी को pretty जूड़े के साथ पेरफेक्टली फिनिश किया है। और इस को बनाने के लिए 5 मिनट से भी कम का समय लगता है।

ऐसे पाएँ ये लुक: बालों को सुलझा कर उन पर texturizing स्प्रे छिड़के और उँगलियों को बालों में घुमा के उन्हें ओर texture दें। इसके बाद बालों की पोनीटेल बनाएं और उसे घुमा कर गर्दन के पास low bun बनाएं और अच्छे से पिन कर दें। सर के ऊपर की तरफ यानि क्राउन पर उंगलियों को फिरा कर बन को थोड़ा ढीला करें ताकि उसे messy लुक मिल सके।

ADVERTISEMENT

4. जैकलिन फेर्नेंडेज का Voluminous लुक

Jackie

जैकलिन ने एक रेगुलर ब्लो ड्राइ में नया ट्विस्ट लाकर कमाल का लुक दिया है। बालों कि जड़ों पर बहुत सा वॉल्यूम और ends पर cascading waves एक क्यूट स्टाइल है जो आपके बालों को बहुत सारा बाउन्स देगा।

ऐसे पाएँ ये लुक: गीले बालों पर रूट-लिफ्टिंग या volumizing mousse लगाएं और ब्लो ड्राइ करें। ब्लो ड्राइ करते हुए रूट्स को ब्रश की मदद से ऊपर उठाना ना भूलें। ब्लो ड्राइ हो जाने के बाद कार्लिंग iron की मदद से बालों को बीच से लेकर end तक मन मुताबिक ट्विस्ट करें। फिर उंगलियां घुमाकर, ends के टाइट waves को खोलकर loose सॉफ्ट कर्ल्स बनाएं। इसे हेयर स्प्रे से फिनिश करें ताकि आपकी हेयर स्टाइल टस से मस ना हो।

5. सोनाक्षी सिंहा का साइड स्वीप स्टाइल

Sonakshi-Sinha

ADVERTISEMENT

Backless ब्लाउज़ और sheer back को show off करने के लिए ये हेयर स्टाइल पर्फेक्ट है। इसकी खास बात ये है कि इसे किसी भी texture के बालों पर बनाया जा सकता है।

ऐसे पाएँ ये लुक: अगर आपको सोनाक्षी जैसे सॉफ्ट कर्ल्स चाहिए तो कार्लिंग iron कि मदद से वैसे waves बनाएं, वरना आप स्ट्रेट बाल या लंबे कर्ल्स पर भी इसे बना सकती हैं। इसके बाद shine स्प्रे की मदद से बालों को चमक दें। अब बालों को एक तरफ कंधे के ऊपर लाएं और bobby पिन्स की सहायता से कान के नीचे पिन कर दें।

6. करीना कपूर कि रॉयल पोनीटेल

Kareena-Kapoor1

इस लुक से करीना ने ये साबित कर दिया है कि एक स्लीक पोनीटेल किसी भी लुक को refined edge दे सकती है और साथ ही आपके कपड़ों की शानदार कारीगरी और काम को भी बखूबी show off करती है।

ADVERTISEMENT

ऐसे पाएँ ये लुक: Smoothening सीरम का इस्तेमाल करें और बालों को एकदम स्ट्रेट ब्लो ड्राइ करें। इसके बाद बालों में डीप साइड पार्ट करें और पतले हेयर tie कि मदद से सेमी-हाइ पोनीटेल बनाएं। पोनी के नीचे से बालों का पतला सा हिस्सा लें और उसे हेयर tie के चारों तरफ लपेट दें व पिन कर दें, ताकि हेयर tie नज़र ना आए।

Images: Viral Bhayani

05 May 2016

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT