अगर आप भी कोकोनट ऑयल के ब्यूटी बेनेफिट्स को अपनाना चाहती हैं तो इसे अपने पर्सनल केयर में जरूर शामिल करें। कोकोनट ऑयल हमारी संस्कृति में उन चीजों में शामिल है जिसके इस्तेमाल का तरीका, बनाने की विधि आदि एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी को हमेशा से दिया गया है। ये हमारे लिए ही नहीं, बलेकि बॉलीवुड की कई सेलेब्स के लिए भी सच है। युग, दशक बीतते गए लेकिन नारियल तेल की उपयोगिता हमेशा से बनी हुई है। बॉलीवुड में भी ऐसे कई सेलेब्स हैं जो नियम से आज भी अपने हेयर और स्किन केयर में कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करते हैं।

किसी हेयर एलिक्सिर से कम नहीं हेमा मालिनी का ये तरीका
हेमा मालिनी नारियल तेल में आंवला, तुलसी और नीम मिक्स करती हैं और उनका ये सीक्रेट सॉस बालों के लिए किसी मैजिकल पोषण जैसा हो जाता है।
अनुष्का की तरह ऑयल पुलिंग में करें यूज
अनुष्का शर्मा कई तरह के घरेलू उपचार यूज करना पसंद करती हैं। एक्ट्रेस अपनी ओरल और ओवरऑल हेल्थ के लिए ऑयल पुलिंग करना पसंद करती हैं। ऑयल पुलिंग एक ऐसा तकनीक है जिसे अपनी प्रभावशीलता के कारण कई मशहूर हस्तियों के बीच लोकप्रियता मिली है। इसमें मुंह के चारों ओर माउथवॉश की तरह किसी एडिबल ऑयल (जैसे नारियल) को घुमाना होता है, जो अनिवार्य रूप से मुंह में हानिकारक बैक्टीरिया की मात्रा को कम करता है।
“इससे डेंटल हाइजीन और हेल्थ तो अच्छा होता ही है, ये शरीर से टॉक्सिन्स को भी बाहर निकालती है। चूँकि हम सभी इस समय का उपयोग अपने स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल करने और अपनी इम्यूनिटी को सुधारने के लिए कर रहे हैं, इसलिए मैंने इसे शेयर करने के बारे में सोचा,”उन्होंने आयुर्वेदिक तकनीक के बारे में कहा।
सोनम लिप्स पर करती हैं कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल
वोग के लिए एक वीडियो में सोनम कपूर ने अपना सीक्रेट लिप हैक शेयर करते हुए बताया था कि वो कैसे लिप्स पर नारियल तेल लगाती हैं। लिप लाइनर और लिपस्टिक लगाने से पहले सोनम होठों पर नारियल तेल की हल्की परत लगाती हैं। उन्होंने कहा, “इससे लिपस्टिक आराम से लग जाती है।” “कभी-कभी मैं अपनी भौहों और अपनी पलकों पर भी तेल का उपयोग करती हूँ!”
यदि आपके पास पसंदीदा मैट लिपस्टिक है जो आपके होंठों को ड्राई कर देती है, तो उसके नीचे थोड़ा नारियल तेल लगा लें। इसे आप गेम चेंजर हैक मान सकती हैं।
माधुरी दीक्षित का मैजिकल हेयर ऑयल
माधुरी दीक्षित अपने बालों को हेल्दी और स्ट्रॉन्ग रखने के लिए खुद से अपना खास डी आई वाई कोकोनट ऑयल बनाती हैं। इसके लिए एक्ट्रेस आधा कप नारियल तेल में 15-20 करी पत्ते, 1 चम्मच मेथी के बीज और 1 छोटा कसा हुआ प्याज मिलाती और सबको साथ में कुछ देर के लिए आंच पर पकने देती हैं। इसके बाद इस ऑयल को ठंडा करके स्टोर भी कर सकते हैं। एक्ट्रेस इस तेल को 3 से 4 दिन में एक बार लगाने की सलाह देती हैं। इस तेल को आप सैटर्डे नाइट में लगाकर दूसरे दिन वॉश कर सकती हैं।
नारियल का तेल आपके बालों को पर्यावरणीय क्षति और टूटने से बचाता है, करी पत्ते आपके बालों को नमी देने के लिए अपना एंटीऑक्सीडेंट जादू लाते हैं, मेथी के बीज खोपड़ी की जलन, रूसी और बालों के झड़ने से निपटते हैं, जबकि प्याज बालों के झड़ने को नियंत्रित करने में एक प्रसिद्ध सहयोगी है।
इसके लिए आप इंडस वैली का बायो ऑर्गेनिक कोकोनट ऑयल यूज कर सकते हैं।
इसके अलावा माधुरी कोकोनट ऑयल में मैश किया हुआ केला मिलाकर भी हेयर मास्क की तरह यूज करती हैं।
राधिका आप्टे कोकोनट ऑयल में मिक्स करती हैं इस फूल का जेल
राधिका आप्टे ने एक इंटरनैशनल मैगजीन को दिए अपने इंटरव्यू में बताया था कि वो अपने बालों के लिए नारियल तेल में हिबिस्कस का जेल मिक्स करके लगाती हैं। हिबिस्कस बालों के झड़ने को नियंत्रित करने और बालों के प्राकृतिक रंग को बनाए रखने में मदद करने के लिए जाना जाता है, जबकि नारियल बालों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए स्कैल्प को गहराई से पोषण देगा।
आप अपने बाल धोने से पहले इसे कुछ घंटों तक लगा कर रख सकते हैं। अच्छे रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो बार इसे जरूर लगाएं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स